दुनियाः दक्षिण कोरिया ने दुनिया को दिखाई अपनी सबसे ताकतवर मिसाइल और नेपाल बाढ़ में मृतकों की संख्या 217 पहुंची

इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करते हुए सीमित स्तर पर जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है।चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में स्थित एक सुपरमार्केट में चाकू से हमला कर एक व्यक्ति ने तीन लोगों को मार डाला और 15 अन्य को घायल कर दिया।

क्षिण कोरिया ने दुनिया को दिखाई अपनी सबसे ताकतवर मिसाइल
क्षिण कोरिया ने दुनिया को दिखाई अपनी सबसे ताकतवर मिसाइल
user

नवजीवन डेस्क

दक्षिण कोरिया ने दुनिया को दिखाई अपनी सबसे ताकतवर 'मॉन्स्टर' मिसाइल

दक्षिण कोरिया ने आर्म्ड फोर्सेज डे के अवसर पर मंगलवार को पहली बार अपनी सबसे शक्तिशाली 'मॉन्स्टर' मिसाइल, को सार्वजनिक प्रदर्शन किया। यह उत्तर कोरिया की परमाणु और मिसाइल धमकियों के बीच सोल की प्योंगयांग को स्पष्ट चेतावनी है। योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि राजधानी के दक्षिण में सियोल एयर बेस पर आयोजित एक समारोह में दो मोबाइल मिसाइल लॉन्चर, 'ह्यूनमू-5' ले जा रहे थे। यह मिसाइल उत्तर कोरिया के बड़े हमले की सूरत में दक्षिण कोरिया की जवाबी कार्रवाई की योजना का मुख्य हिस्सा है। यह सैन्य उपकरण राजधानी के दक्षिण में सियोल एयर बेस पर प्रदर्शित किए गए। जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस बैलिस्टिक मिसाइल को इसके आकार के कारण 'मॉन्स्टर' कहा जाता है। इसे सामरिक महत्व के कारण गोपनीयता में रखा गया था। यह लगभग 8 टन वजन का वारहेड ले जाने में सक्षम है और अंडरग्राउंड बंकरों को नष्ट करने में सक्षम है।

दक्षिण कोरिया ने 'ह्यूनमू' मिसाइलों की एक सीरीज डेवलप की है। इसमें बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें शामिल हैं। पिछले साल आर्म्ड फोर्सेज डे समारोह में 'ह्यूनमू-4' को शामिल किया गया था। हालांकि, यह मिसाइल 'ह्यूनमू-5' की तुलना में केवल दो टन का पेलोड ही ले जा सकती है। उत्तर कोरिया ने पिछले कुछ समय से अपनी कई गतिविधियों से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ा दिया है। इसमें प्योंगयांग द्वारा यूरेनियम एनरिचमेंट फैसिलिटी का खुलासा, हथियारों की लगातार टेस्टिंग, कठोर बयानबाजी और दक्षिण कोरिया में कचरे से भरे गुब्बारे छोड़ने जैसी गतिविधियां शामिल हैं।

हाल ही में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपणों और परमाणु प्रोग्राम की निंदा की। उन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप के 'पूर्ण' परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। चौथे व्यक्तिगत क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद इन चारों नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी किया। इसमें उत्तर कोरिया की गतिविधियों को लेकर चिंता जाहिर की गई। क्वाड समिट अमेरिका में डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित हुई थी। नेताओं ने 'विलमिंगटन डिक्लेरेशन' में कहा, "हम उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपणों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अनेक प्रस्तावों (यूएनएससीआर) का उल्लंघन करते हुए परमाणु हथियारों को पाने की निरंतर कोशिश की निंदा करते हैं। ये प्रक्षेपण अंतर्राष्ट्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा हैं।"

नेपाल में बाढ़, भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 217 हुई

नेपाल में बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 217 हो गई और 28 लोग अब भी लापता हैं। पिछले शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ आई और जगह-जगह भूस्खलन हुआ, जिससे हिमालयी राष्ट्र में तबाही मच गई।हालांकि, रविवार से काठमांडू में मौसम में सुधार हुआ है, जिससे आपदा प्रभावित लोगों को कुछ राहत मिली है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ऋषिराम तिवारी ने बताया कि काठमांडू और नेपाल के विभिन्न हिस्सों में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन में मंगलवार सुबह तक मरने वालों की संख्या 217 तक पहुंच गई और 143 लोग घायल हुए हैं जबकि 28 लोग लापता हैं। गुरुवार से शनिवार तक लगातार हुई बारिश ने पूरे नेपाल में तबाही मचा दी है। काठमांडू घाटी में सबसे अधिक नुकसान हुआ है, जहां मरने वालों की संख्या 50 को पार कर गई है। बचाव कार्य में नेपाल सेना, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल पुलिस सहित 20,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण एशिया भर में वर्षा की मात्रा और समय में बदलाव हो रहा है और बाढ़ के प्रभाव में वृद्धि का एक प्रमुख कारण पर्यावरण की स्थिति में बदलाव है जिसमें विशेष रूप से बाढ़ के मैदानों में गैर नियोजित निर्माण बड़ी वजह है। इसके चलते पानी के ठहराव और निकासी के लिए पर्याप्त जगह नहीं बचती।

बाढ़ और भूस्खलन की वजह से देश के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई राजमार्ग और सड़कें बाधित हो गई हैं, सैकड़ों मकान और पुल ध्वस्त हो गए हैं या बह गए हैं और सैकड़ों परिवार विस्थापित हो गए हैं। सड़क बाधित होने के कारण हजारों यात्री विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं।


इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ शुरू की जमीनी कार्रवाई

इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करते हुए सीमित स्तर पर जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। इजरायल लेबनान में अभी तक हवाई हमले कर रहा था, जिसके बाद उसने जमीनी हमला शुरू करने की तैयारी भी शुरू कर दी थी। इस मामले में इजरायल डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है और बताया है कि इन हमलों को पूरी तरह से राजनीतिक नेतृत्व के तहत किया जा रहा है और जो भी सटीक खुफिया जानकारी मिली है, उसके आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। पोस्ट के अनुसार, "कुछ घंटों पहले, राजनीतिक नेतृत्व के निर्णय के अनुसार, इजरायली सेना (आईडीएफ) ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के आतंकवादी ठिकानों और बुनियादी ढांचे के खिलाफ सटीक खुफिया जानकारी के आधार सीमित और लक्षित जमीनी हमले शुरू किए है। ये ठिकाने सीमा के पास के गांवों में स्थित हैं और इजरायल के उत्तरी इलाकों के लिए तत्काल खतरा पैदा कर रहे हैं।"

पोस्ट में आगे कहा गया है, "आईडीएफ जनरल स्टाफ और उत्तरी कमान द्वारा निर्धारित एक व्यवस्थित योजना के अनुसार काम कर रही है, जिसके लिए आईडीएफ सैनिकों ने हाल के महीनों में प्रशिक्षण लिया है और तैयारी की है। इन जमीनी ऑपरेशनों को इजरायली वायु सेना और तोपखाने से सटीक हमला करने में मदद मिल रही है और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है।" पोस्ट में बताया गया है कि ये अभियान पूरी तरह से राजनीतिक निर्णय के अनुसार ही किए जा रहे हैं। "नॉर्दर्न एरोज" नामक यह ऑपरेशन स्थिति के आधार पर और गाजा व अन्य क्षेत्रों में चल रहे संघर्ष के साथ-साथ चलता रहेगा।

आगे बताया गया है कि आईडीएफ युद्ध के उद्देश्यों को पूरा करने और इजरायल के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है, ताकि उत्तर इजरायल के लोग सुरक्षित रूप से अपने घर वापस लौट सकें। उल्लेखनीय है कि हिजबुल्ला ने इजरायल द्वारा किसी जमीनी सैन्य कार्रवाई के बदले पूरा मुकाबला करने की बात कही है। हिजबुल्ला अब तक इस लड़ाई में अपने टॉप कमांडर समेत कई सीनियर लीडर्स को खो चुका है। हिजबुल्ला ने कहा है कि हसन नसरुल्ला की मौत के बाद जल्द ही वह अपना नया नेता चुनेगा।

चीन: सुपरमार्केट में चाकू से किए गए हमले में 3 की मौत और 15 अन्य घायल

चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में स्थित एक सुपरमार्केट में चाकू से हमला कर एक व्यक्ति ने तीन लोगों को मार डाला और 15 अन्य को घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना चीन के 75वें राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को शंघाई में हुई। यहां मंगलवार को राष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार को पुलिस का बयान उद्धृत करते हुए बताया कि पुलिस को सोमवार रात 9:47 बजे (स्थानीय समयानुसार) घटना की सूचना मिली और वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। हमलावर लिन (37) ने वहां चाकू से लोगों पर अंधाधुंध हमला किया। वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के पहुंचने पर उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।

सोशल मीडिया पर ‘सुपरमार्केट’ में चाकू लिए एक व्यक्ति की तस्वीरें सामने आईं। शिन्हुआ की खबर के अनुसार, 18 पीड़ितों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान उनमें से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य मामूली रूप से जख्मी हुए थे। मामले की जांच की जा रही है। शंघाई पुलिस के एक बयान के अनुसार, लिन व्यक्तिगत वित्तीय विवादों से ग्रसित था और “अपना गुस्सा निकालने” के लिए शंघाई आया था।

चीन में अधिकतर नागरिकों के लिए निजी बंदूक रखना गैरकानूनी है और यहां कुछ वर्षों से सार्वजनिक स्थानों पर चाकू से हमले के मामले सामने आ रहे हैं। ये हमले कथित तौर पर असंतुष्ट या मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों द्वारा किए गए हैं। मई के महीने में भी चीन के युन्नान प्रांत के एक अस्पताल में चाकू से किए गए हमले में दो लोग मारे गए और 21 घायल हो गए थे। पिछले साल अगस्त में भी ऐसी घटना हुई और दो व्यक्ति मारे गए थे तथा सात घायल हो गए थे। हमलावर मानसिक रूप से बीमार था।


ब्रिटेन चार्टर्ड विमान की मदद से लेबनान से अपने नागरिकों को निकालेगा

ब्रिटेन सरकार का एक चार्टर्ड विमान बुधवार को उन ब्रिटिश नागरिकों को लेबनान से बाहर निकालेगा जो क्षेत्र में बढ़ती हिंसा के बाद वहां से निकलना चाहते हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने, सप्ताहांत में बेरूत पर इजराइली हवाई हमलों में हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला के मारे जाने के बाद बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच सोमवार शाम को यह घोषणा की। इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने ब्रिटेन के नागरिकों से लेबनान से ‘‘तत्काल निकलने’’ का आह्वान किया था क्योंकि पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ रहा है।

लेबनान में स्थिति को ‘‘अस्थिर’’ बताते हुए लैमी ने चेतावनी दी कि यह ‘‘जल्दी ही बिगड़ सकती है।’’ उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘लेबनान में ब्रिटिश नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए ब्रिटेन की सरकार उन लोगों की मदद के लिए एक विमान किराए पर ले रही है जो बाहर निकलना चाहते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि आप अभी निकल जाएं क्योंकि हो सकता है कि आगे निकासी की गारंटी नहीं हो।’’

विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) के अनुसार, ब्रिटिश नागरिक, उनके पति या पत्नी अथवा पार्टनर और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे चार्टर विमान में बैठने के पात्र हैं, जो बुधवार को बेरूत-राफिक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होने वाला है। एफसीडीओ ने कहा कि वह हाल के हफ्तों में ब्रिटिश नागरिकों का देश से निकलना सुगम बनाने के वास्ते वाणिज्यिक उड़ानों की क्षमता बढ़ाने के लिए भागीदारों के साथ काम कर रहा है। चार्टर्ड उड़ान का उद्देश्य अतिरिक्त क्षमता प्रदान करना है। जिन लोगों ने एफसीडीओ के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, उन्हें सीट का अनुरोध करने के तरीके के बारे में विवरण भेजा जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia