दुनियाः स्लोवाकिया ने यूक्रेन को डीजल सप्लाई रोकने की दी धमकी और बांग्लादेश में छात्रों का प्रदर्शन फिर शुरू
ब्रिटेन में उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड के साउथपोर्ट में बच्चों की डांस क्लास में हुई चाकूबाजी की घटना में 3 बच्चियों की मौत हो गई है और 8 अन्य घायल हैं। इस साल के अंत में क्वाड लीडर्स का शिखर सम्मेलन भारत में होने जा रहा है।
स्लोवाकिया के पीएम ने यूक्रेन को डीजल सप्लाई रोकने की दी धमकी
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको ने यूक्रेन को डीजल की सप्लाई रोकने की धमकी दी है। पीएम का कहना है कि यदि यूक्रेन के रास्ते स्लोवाकिया तक रूसी तेल का परिवहन जल्द ही फिर से शुरू नहीं किया गया तो देश की स्लोवनाफ्ट रिफाइनरी, यूक्रेन को डीजल की आपूर्ति बंद कर देगी। यूक्रेन ने हाल ही में रूसी कंपनी लुकोइल से ड्रूजबा पाइपलाइन के ज़रिए स्लोवाकिया और हंगरी तक तेल के परिवहन को रोक दिया था। उसने जून में कंपनी को अपनी प्रतिबंध लिस्ट में डाल दिया था। स्लोवाकिया के वित्त मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि लुकोइल से यूक्रेन के जरिए स्लोवाकिया को तेल की डिलीवरी पहले ही बंद हो चुकी है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री फिको ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि यूक्रेन द्वारा लुकोइल पर लगाए गए प्रतिबंध को आगे लागू करने से यूक्रेन, स्लोवाकिया और हंगरी को ही नुकसान होगा। उन्होंने कहा, "यदि यूक्रेन के माध्यम से रूसी तेल की आपूर्ति जल्द शुरू नहीं की गई तो स्लोवाकिया की कंपनी स्लोवनाफ्ट (जो यूक्रेनी खपत का दसवां हिस्सा कवर करती है) यूक्रेन को डीजल की आपूर्ति बंद कर देगी।" स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री फिको ने शुक्रवार को यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमीहाल से फोन पर बात की और तेल की आपूर्ति को फिर से शुरू करने के लिए एक तकनीकी समाधान सुझाया, जिसमें स्लोवाकिया समेत कई देशों को शामिल करनी के जरूरत होगी। उन्होंने सोमवार को वीडियो संदेश में कहा था, "स्लोवाकिया की ओर से मैं दोहराता हूं कि हम तैयार हैं। मैं उन रिपोर्टों का स्वागत करता हूं जो पुष्टि करती हैं कि संबंधित वाणिज्यिक कंपनियां पहले से ही इस तकनीकी समाधान को कम से कम समय में लागू करने पर विचार कर रही हैं।"
बांग्लादेश में छात्रों ने फिर किया विरोध प्रदर्शन शुरू
बांग्लादेश में छात्रों ने एक बार फिर तेज विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छात्रों के फिर से प्रदर्शन शुरू करने पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 'शांति और संयम' की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को अपनी दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि यूएन महासचिव 'बांग्लादेश की स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं।' प्रवक्ता ने कहा, "एंटोनियो गुटेरेस ने आज छात्रों के विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू होने की खबरों पर गौर किया है तथा शांति और संयम की अपील को दोहराया है।" उन्होंने आगे कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने ढाका और न्यूयॉर्क में अधिकारियों के साथ अपनी चिंता व्यक्त की है। हम बांग्लादेश से उम्मीद करते हैं कि वह मानवाधिकारों का सम्मान करेगा और उनका पालन करेगा, खासकर जब वह संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशनों में सबसे बड़ा सैन्य योगदान देने वाला देश है। प्रदर्शनकारी छात्र सरकारी नौकरियों में स्वतंत्रता सेनानियों के रिश्तेदारों को 30 प्रतिशत आरक्षण देने का विरोध कर रहे हैं। ये बांग्लादेश के वो सेनानी थे जिन्होंने पाकिस्तान से आजादी दिलाई थी।
ढाका के अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों और उनके समर्थकों द्वारा की गई नरसंहार में 30 लाख लोग मारे गए थे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिए जाने के बाद, छात्र नेताओं ने पिछले सप्ताह विरोध प्रदर्शन रोक दिया था। सरकार ने छात्र नेताओं को रिहा करने की मांग को पूरा नहीं किया, इसलिए छात्रों ने सोमवार को फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस हिंसक घटना में पुलिसकर्मियों समेत 175 से अधिक लोग मारे गए हैं और एक हजार से ज्यादा घायल हुए हैं। प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि गुटेरेस सुरक्षाबलों के अत्यधिक बल प्रयोग और मानवाधिकार उल्लंघन की खबरों से चिंतित हैं। उन्होंने दोहराया है कि हिंसा की सभी घटनाओं की तुरंत, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
पाकिस्तान: इमरान खान ने सेना से बातचीत करने की इच्छा जताई
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को सेना के साथ बातचीत करने की इच्छा जताई। खान अपने साथ ही पत्नी और वरिष्ठ पार्टी नेताओं पर लगाए गए कई आरोपों के कारण मुश्किलों से घिरे हुए हैं। रावलपिंडी की अदियाला जेल में अपने खिलाफ एक मामले की सुनवाई के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए 71 वर्षीय खान ने सेना के साथ बातचीत करने की इच्छा व्यक्त की और स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी प्रतिष्ठान (सेना) पर आरोप नहीं लगाया, बल्कि रचनात्मक आलोचना की।
‘ द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक क्रिकेट से राजनीति में आए खान ने सेना की तुलना घर के बिगड़ैल बच्चे से करते हुए कहा कि जिस तरह एक बिगड़ैल बच्चे की आलोचना की जाती है, उसी तरह सेना की भी आलोचना की जाती है और आलोचना लोकतंत्र का सार है। खान ने यह बात ऐसे समय में कही है जब उनकी पत्नी बुशरा बीबी को मंगलवार को 11 मामलों में संदिग्ध के तौर पर नामजद किया गय। इन मामलों में पिछले साल नौ मई को सेना मुख्यालय पर हुए हमले का एक मामला भी शामिल है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक ने आतंकवाद निरोधक अदालत का भी दरवाजा खटखटाया और पिछले साल नौ मई के दंगों से जुड़े 12 मामलों में जमानत देने का अनुरोध किया है। खान को कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद पिछले एक साल से रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में रखा गया है। उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी उनके साथ जेल में बंद हैं।
ब्रिटेन में चाकू से हमले में 3 बच्ची की मौत, कई घायल
ब्रिटेन पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड के साउथपोर्ट में बच्चों की डांस क्लास में हुई चाकूबाजी की घटना में नौ साल की एक बच्ची की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इससे पहले, छह और सात साल की दो बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पांच अन्य जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उधर, मर्सीसाइड पुलिस के जासूसों ने मामले में 17 वर्षीय संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की।
मर्सीसाइड पुलिस ने बताया कि आज तड़के चाकू से किये गए हमले में जख्मी हुई एक और बच्ची की मौत हो गई। मर्सीसाइड पुलिस ने कहा कि हार्ट स्ट्रीट में एक सामुदायिक केंद्र में हुई इस घटना में आठ अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। घटना में घायल हुए दो वयस्कों की भी हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त छह से 11 साल की आयु के ये बच्चे प्रख्यात गायिका टेलर स्विफ्ट के संगीत पर आधारित एक ग्रीष्मकालीन अवकाश कार्यशाला में भाग ले रहे थे। पुलिस ने कहा कि चाकूबाजी का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है और हमले को आतंकवाद से संबंधित नहीं माना जा रहा है। पुलिस ने पुष्टि की कि अधिकारी किसी और संदिग्ध की तलाश नहीं कर रहे हैं।मर्सीसाइड पुलिस की प्रमुख कांस्टेबल सेरेना केनेडी ने कहा, “कार्डिफ (वेल्स) में जन्मे लैंकशर के 17 वर्षीय व्यक्ति को हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार करके थाने ले जाया गया, जहां अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे।”
क्वाड का अगला शिखर सम्मेलन भारत में, मंत्रियों ने किया स्वागत
इस साल के अंत में क्वाड लीडर्स का शिखर सम्मेलन भारत में होने जा रहा है। क्वाड के विदेश मंत्रियों ने इसका स्वागत किया है। इस सम्मलेन में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत आ सकते हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग और जापान के विदेश मंत्री योको कामिकावा ने सोमवार को टोक्यो में बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन के आयोजन का स्वागत किया। इस साल के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की बारी भारत की है। यह पहले जनवरी में आयोजित होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि बाइडेन इसमें शामिल नहीं हो पाते। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता सलाहकार जॉन किर्बी ने पिछले सप्ताह पुष्टि की थी कि बाइडेन भारत में आगामी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा, "हम इस साल क्वाड लीडर शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अभी इसके लिए कैलेंडर में कुछ भी तय नहीं है।" ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भागीदारी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। 2023 में पिछले शिखर सम्मेलन का समय और स्थान भी बाइडेन के कारण बाधित हुआ था। रोटेशन के अनुसार, इसे ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाना था, लेकिन बाइडेन ने अंतिम समय में घरेलू मजबूरियों का हवाला देते हुए इसे रद्द कर दिया। बाद में इसे हिरोशिमा में स्थानांतरित कर दिया गया। बाइडेन ने इस महीने घोषणा की कि वह राष्ट्रपति के रूप में एक और कार्यकाल की रेस से हट रहे हैं। वो पिछले साल सितंबर में भारत आये थे जब जी 20 शिखर सम्मलेन हुआ था जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ने की थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia