दुनिया: गहरे संकट में रूस-अमेरिका संबंध और अचानक रडार से गायब हुआ जापानी सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अमेरिका के साथ रूस का संबंध 'गहरे संकट' में है। जापान के सेल्फ डिफेंस फोर्स (एसडीएफ) का एक हेलीकॉप्टर गुरुवार को ओकिनावा के दक्षिण-पश्चिमी प्रान्त से लापता हो गया, जिसमें 10 लोग सवार थे।
कतर में भारतीय नौसेना के पूर्व नाविकों के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू : विदेश मंत्रालय
भारत ने गुरुवार को कहा कि पिछले अगस्त से अनिर्दिष्ट आरोपों पर कतर में एकांत कारावास में रखे गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है। आठ लोग डाहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज में काम करते थे, जो पूर्व-ओमान वायु सेना अधिकारी के स्वामित्व वाली निजी कंपनी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा- हम समझते हैं कि मामले को लोक अभियोजन द्वारा अदालत में भेज दिया गया है। पहली सुनवाई 29 मार्च को हुई थी, जिसमें मामले के लिए नियुक्त वकील भी शामिल थे। भारत ने कहा है कि वह अपने लोगों की शीघ्र रिहाई को उच्च प्राथमिकता देता है, और उनकी शीघ्र वापसी और प्रत्यावर्तन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।
दुबई की अदालत ने भारतीय दुर्घटना पीड़ित को 11 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया
तीन साल पहले ओमान से दुबई जाते समय एक बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक भारतीय व्यक्ति को मुआवजे के रूप में 5 मिलियन दिरहम (11 करोड़ रुपये से अधिक) दिया। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद बेग मिर्जा रिश्तेदारों के साथ ईद उल फितर की छुट्टियां बिताने के बाद मस्कट से वापस दुबई जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई।
बस में 12 भारतीय समेत कुल 31 यात्री सवार थे। बस चालक ने अल रशीदिया मेट्रो स्टेशन पार्किं ग के प्रवेश प्वाइंट पर ओवरहेड ऊंचाई अवरोधक को टक्कर मार दी थी, जिससे बस का ऊपरी-बाएं हिस्से का पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी।
जापान के एसडीएफ का हेलीकॉप्टर ओकिनावा के पास लापता हो गया, 10 लोग थे सवार
जापान के सेल्फ डिफेंस फोर्स (एसडीएफ) का एक हेलीकॉप्टर गुरुवार को ओकिनावा के दक्षिण-पश्चिमी प्रान्त से लापता हो गया, जिसमें 10 लोग सवार थे। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सरकारी प्रसारक एनएचके के हवाले से बताया कि ओकिनावा के मियाकोजिमा द्वीप के आसपास उड़ने वाला यूएच-60 बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर शाम करीब 4.40 बजे (स्थानीय समयानुसार) रडार से गायब हो गया।
एसडीएफ और तटरक्षक बल हेलीकॉप्टर की तलाश कर रहे हैं, जो कुमामोटो प्रान्त की एक यूनिट का है।
मिसौरी में टॉर्नेडो से पांच की मौत
अमेरिका के मिसौरी प्रांत में टॉर्नेडो तूफान के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के तूफान की चेतावनी देने वाले केंद्र ने बताया कि सेंट लूई से 100 मील दक्षिण की तरफ स्थित शहर ग्लेन एलन में बुधवार तड़के 3.45 बजे टॉर्नेडो आया। डॉप्लर रडार पर यह ईएफ-2 या ईएफ-1 श्रेणी का तूफान था।
मिसौरी प्रांत के आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि मलबे का ढेर लगा हुआ है। लगता है काफी नुकसान हुआ है। यूएसए टूडे के अनुसार, मिसौरी हाईवे पेट्रोल ने ट्वीट कर कहा कि वे ग्लेन एलेन के पास बोलिंगर काउंटी में तलाश एवं बचाव अभियान में लगी एजेंसियों की मदद कर रहे हैं।
गहरे संकट में रूस-अमेरिका संबंध : पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अमेरिका के साथ रूस का संबंध 'गहरे संकट' में है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने यह टिप्पणी एक समारोह के दौरान की, जहां उन्हें विदेशी राज्यों के 17 नव-नियुक्त राजदूतों से परिचय पत्र मिला। यह कहते हुए कि यह संकट 'आधुनिक विश्व व्यवस्था के गठन के लिए मौलिक रूप से भिन्न दृष्टिकोण' में निहित था, राष्ट्रपति ने कहा, "रूस और अमेरिका के बीच संबंध.. गहरे संकट से गुजर रहे हैं।"
पुतिन ने कहा कि वैश्विक सुरक्षा दृढ़ता से दोनों देशों के बीच संबंधों पर निर्भर करती है और यह कि अंतत: अमेरिका यूक्रेनी संकट और रूस के साथ द्विपक्षीय संबंधों में गिरावट दोनों के लिए जिम्मेदार है। पुतिन ने कहा कि रूस अमेरिका के साथ संबंध बनाने के पक्ष में है, अगर ये समानता, संप्रभुता के सम्मान और एक-दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने के सिद्धांतों पर आधारित हो।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia