दुनियाः राहत फतेह अली ने अपनी गिरफ्तारी की खबर का किया खंडन और इजरायली हमलों में 14 फिलिस्तीनियों की मौत

जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस से हटने के बाद अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन प्राप्त करने का अपना अभियान तेज कर दिया है।

राहत फतेह अली ने अपनी गिरफ्तारी की खबर का किया खंडन
राहत फतेह अली ने अपनी गिरफ्तारी की खबर का किया खंडन
user

नवजीवन डेस्क

राहत फतेह अली खान ने दुबई में गिरफ्तारी का किया खंडन

मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार किए जाने की खबर वायरल हो रही है। इसी बीच राहत फतेह अली खान ने गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करते हुए उन्हें 'अफवाह' बताया है। राहत फतेह अली खान ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि मैं दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं और सब ठीक है। मैं आपसे यही गुजारिश करूंगा कि घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी कान ना धरें। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, जैसा दुश्मन सोच रहे हैं। मैं जल्द ही अपने वतन, आप लोगों के पास वापस लौटूंगा और आपको नए गाने से सरप्राइज करूंगा। मैं अपने फैंस से गुजारिश करता हूं कि घटिया अफवाहों पर अपनी कान ना धरें। मेरे ऑडियंस, मेरे फैंस मेरी ताकत हैं।

दरअसल, खबर आ रही थी कि दुबई एयरपोर्ट पर प्लेन में चढ़ने से राहत फतेह अली खान को रोका गया था और फिर दुबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई। जियो न्यूज की रिपोर्ट की मानें को राहत फतेह अली खान के पूर्व मैनेजर और मशहूर शोबिज प्रमोटर सलमान अहमद ने दुबई में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद गायक के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि राहत फतेह अली खान ने अपने पूर्व मैनेजर अहमद को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद से ही वह गायक राहत फतेह अली खान के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे थे। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था।

खान यूनिस में इजरायली हमलों में 14 फिलिस्तीनियों की मौत

सोमवार को दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस शहर में इजरायली हमलों में लगभग 14 फिलिस्तीनी मारे गए। मरने वालों में छह बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। वहीं 36 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, स्वास्थ्य अधिकारियों ने शहर के नासेर मेडिकल कॉम्प्लेक्स में स्थानीय लोगों से घायलों के लिए तत्काल रक्तदान करने का आह्वान किया है। यहां ब्लड यूनिट की भारी कमी है। फिलिस्तीनी सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया, ''तत्काल निकासी आदेश जारी होने के बाद इजरायली युद्धक विमानों ने खान यूनिस के पूर्वी इलाकों पर भारी बमबारी की। पूर्वी इलाकों में शहर के पश्चिम की ओर, विशेष रूप से अल-मवासी की ओर बड़े पैमाने पर विस्थापन देखा गया।''

इजराइली रक्षा बलों ने सोमवार सुबह एक बयान में कहा कि वह आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है और इसलिए खान यूनिस के पूर्वी इलाकों में बचे हुए लोगों से अपील करता है कि वे अस्थायी रूप से अल-मवासी इलाके में चले जाएं। अस्थायी निकासी के लिए निवासियों को एसएमएस, फोन कॉल और अरबी में मीडिया प्रसारण के माध्यम से सूचित किया गया। रविवार को गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गाजा पट्टी में चल रहे इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 38,983 हो गई है। बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायली सेना गाजा के अलावा अन्य जगहों पर भी कार्रवाई कर रही है। इस बीच इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के विभिन्न इलाकों में हवाई हमले किए हैं।

इजरायल के हवाई हमले के बीच हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने अल-मनारा साइट के क्षेत्र में मौजूद इजरायली सैनिकों को निशाना बनाया है। वहीं, लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बलों के प्रवक्ता एंड्रिया टेनेंटी ने शनिवार को कहा कि लेबनान और इजरायल के बीच कूटनीतिक समाधान संभव है। उन्होंने दोनों पक्षों से युद्ध विराम का भी आह्वान किया। टेनेंटी ने कहा कि लेबनान और इजरायल ने दुश्मनी को खत्म करने और स्थायी युद्ध विराम की दिशा में आगे बढ़ने के लिए संयुक्त राष्ट्र संकल्प 1701 के महत्व पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक और कूटनीतिक समाधान ही एकमात्र रास्ता है। हम तनाव कम करने व शांति की दिशा में संयुक्त राष्ट्र संकल्प 1701 के पूर्ण कार्यान्वयन के लिए अपनी शक्ति के मुताबिक सब कुछ करना जारी रखेंगे।


बाइडेन के रेस से हटने के बाद कमला हैरिस का अभियान तेज

जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस से हटने के बाद अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन प्राप्त करने का अपना अभियान तेज कर दिया है। हैरिस ने पार्टी के सांसदों, नेताओं, अधिकारियों और बाहरी समर्थन समूहों से संपर्क स्थापित करना शुरू कर दिया है। हैरिस ने कुछ ही समय में कुछ महत्वपूर्ण समर्थन प्राप्त कर लिए हैं, जिनमें पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, सीनेटर क्रिस कून और एमी क्लोबूचर और पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो, नार्थ कैरोलाइना के रॉय कूपर और कैलिफोर्निया के गेविन न्यूजॉम शामिल हैं।

हैरिस को अमेरिकी कांग्रेस में अश्वेत और हिस्पैनिक कॉकस का भी समर्थन मिल गया है। डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए धन जुटाने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म एक्टब्लू ने हैरिस के राष्ट्रपति अभियान के पहले पांच घंटों में 27.5 मिलियन डॉलर जुटाने की बात कही। बाइडेन की उम्मीदवारी पर असमंजस को लेकर डोनेशन रोक दिए गए थे। अब जब बाइडेन रेस से बाहर हो गए हैं तो दूसरे उम्मीदवार के लिए रास्ता साफ हो गया है। बाइडेन के रेस से बाहर होने के बाद हैरिस ने अपनी पहली टिप्पणी में कहा, "मेरा इरादा इस नामांकन को हासिल करना और जीतना है" और केवल उपराष्ट्रपति के आधार पर इसका दावा नहीं करना है। उन्होंने एक टीम बनाने की तैयारी कर ली है। डेमोक्रेट्स 9 अगस्त को शिकागो, इलिनोइस में पार्टी सम्मेलन में आधिकारिक रूप से अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा करने वाले हैं। यह प्रक्रिया आमतौर पर डेमोक्रेटिक प्राइमरी के विजेता को नामांकित करने की औपचारिकता होती है।

हमलावर कनाडाई नागरिक को इजरायली सेना ने मार गिराया

इजरायली सेना ने सुरक्षाकर्मियों पर चाकू से हमला करने का प्रयास करने वाले कनाडाई नागरिक को सोमवार को गोली मार दी। वहीं, पुलिस ने इसे 'आतंकवादी हमला' बताया है। इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि संदिग्ध व्यक्ति रविवार को एक पर्यटक के रूप में इजरायल में प्रवेश करने के बाद गाजा पट्टी से सटे एक इजरायली समुदाय 'नेटिव हाअसारा' के प्रवेश द्वार पर पहुंचा। वह अपने वाहन से बाहर निकला और सुरक्षाकर्मियों को चाकू दिखाया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को गोली मार दी। बाद में पुलिस ने उसकी मौत की पुष्टि की। पुलिस ने रसोई के चाकू की तस्वीर जारी करते हुए कहा कि संदिग्ध ने हमले को अंजाम देने के लिए इसका इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो फुटेज में दो लोगों को संदिग्ध पर गोलियां चलाते दिखाया गया। इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी समाचार ने बताया कि हमले के प्रयास के दौरान वह 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे लगा रहा था और उसने कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि इजरायल गाजा में लोगों को मारता है।


भूकंप के झटकों से दहला जापान का इबाराकी प्रांत

जापान की राजधानी टोक्यो के उत्तर-पूर्व में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जापानी मौसम विभाग ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 10:07 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.8 दर्ज की गई। हालांकि, भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन, झटकों के बाद लोग सहम गए और घरों से निकल कर सड़क पर आ गए।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, "भूकंप की गहराई का केंद्र 90 किलोमीटर था। जो उत्तरी इबाराकी प्रांत के 36.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 140.8 डिग्री पूर्वी देशांतर के करीब आया।" भूकंप के झटके मध्य टोक्यो तक महसूस किए गए, लेकिन मौसम विभाग की ओर से सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। बता दें कि जून 2024 में भी जापान में भूकंप के झटके लगे थे। जापान के फुकुशिमा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia