दुनिया: पाकिस्तान की मुद्रा में रिकॉर्ड गिरावट और फिजी में लिंग आधारित हिंसा की दर बहुत अधिक
पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) में पिछले वित्तीय वर्ष में डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड 28 प्रतिशत या लगभग 82 पीकेआर की गिरावट आई है। फिजी में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा से अर्थव्यवस्था को सालाना लगभग 300 मिलियन एफजे (134 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ।
पाकिस्तान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा
पाकिस्तान देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जुलाई में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा। स्थानीय मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। स्थानीय मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि गांधार पर्यटन पर प्रधानमंत्री टास्क फोर्स के अध्यक्ष रमेश कुमा ने कहा कि एक राष्ट्रीय पर्यटन नीति को अंतिम रूप दिया गया है। विदेशों से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 11 जुलाई से शुरू होने वाले सम्मेलन में इसकी घोषणा की जाएगी।
अधिकारी ने कहा कि विभिन्न देशों के कई प्रतिभागी भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। और पर्यटन पर समझौता ज्ञापन के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है और इस अवसर पर कई भावी भागीदारों के साथ इस पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। रमेश के अनुसार, 5 जुलाई को एक गोलमेज बैठक भी बुलाई जाएगी, जिसमें पाकिस्तान में पर्यटन के अवसरों पर चर्चा करने के लिए विभिन्न देशों के राजनयिक हिस्सा लेंगे।
उबर से भारतीयों को अमेरिका में अवैध प्रवेश दिलाने वाले भारतीय-अमेरिकी को जेल
एक 49 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति को अवैध रूप से सैकड़ों भारतीय नागरिकों को उबर का इस्तेमाल करके कनाडा से अमेरिकी सीमा में अवैध रूप से प्रवेश कराने और फिर मध्य-पश्चिम और उससे आगे के स्थानों पर लाने के आरोप में तीन साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई है।
कैलिफोर्निया के एल्क ग्रोव के राजिंदर पाल सिंह उर्फ जसपाल गिल को मंगलवार को सिएटल की जिला अदालत में लाभ के लिए कुछ विदेशियों को परिवहन और आश्रय देने तथा धन शोधन के लिए सजा सुनाई गई। सिंह ने फरवरी में अपना गुनाह कबूल करते हुए स्वीकार किया कि उन्होंने तस्करी गिरोह के प्रमुख सदस्य के रूप में पांच लाख डॉलर से अधिक की रकम ली थी, जो लोगों को अवैध रूप से सीमा पार कराने के लिए उबर का इस्तेमाल करता था।
सूडानी अर्धसैनिक बल ने ईद से पहले 100 सैन्य कैदियों को रिहा किया
सूडान के अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) ने राजधानी खार्तूम में जारी झड़पों के बावजूद, ईद उल अजहा त्योहार से पहले 100 सैन्य कैदियों को रिहा करने का ऐलान किया है।
अर्धसैनिक बल ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा, "मानवाधिकार कानून पर विचार और उसका सम्मान करते हुए, आरएसएफ कमांड ने तख्तापलट करने वाले बलों के 100 कैदियों को रिहा करने का फैसला किया। आगे कहा कि यह फैसला ईद की छुट्टियों और मानवीय उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सोमवार को आरएसएफ कमांडर मोहम्मद हमदान डागालो ने त्योहार से पहले दो दिन के लिए "एकतरफा युद्धविराम" का ऐलान किया था, जिस पर सेना ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
हालांकि, संघर्ष विराम खार्तूम के विभिन्न क्षेत्रों में रक्तपात को रोकने में विफल रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आरएसएफ ने मंगलवार को सेना के दो रणनीतिक सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें दक्षिणी खार्तूम में बख्तरबंद कोर का बेस और पश्चिमी ओमडुरमन में इंजीनियर्स कोर का मुख्यालय शामिल है।
फिजी में लिंग आधारित हिंसा की दर बहुत अधिक
फिजी में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा से अर्थव्यवस्था को सालाना लगभग 300 मिलियन एफजे (134 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ है, जो द्वीप राष्ट्र के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 7 प्रतिशत के बराबर है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बुधवार को फिजीविलेज समाचार का हवाला देते हुए बताया कि प्रशांत समुदाय के प्रमुख रणनीतिक नेतृत्व, मेरेसेनी रकुइता ने नाडी में प्रशांत द्वीप समूह के पुलिस प्रमुखों की जेंडर फैमिली हार्म वर्कशॉप में इस पर प्रकाश डाला।
राकुइता ने कहा कि यह परिवार के विभिन्न सदस्यों, जिन समुदायों में ये परिवार रहते हैं, और इन परिवार के सदस्यों तक पहुंचने वाली सेवाओं सहित सभी को प्रभावित करता है। परिवारों में होने वाली हिंसा से सरकार और पूरा समाज प्रभावित होता है।
पाकिस्तान की मुद्रा में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज
पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) में पिछले वित्तीय वर्ष में डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड 28 प्रतिशत या लगभग 82 पीकेआर की गिरावट आई है, एक ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की बेलआउट योजना का परिणाम है।
द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरबैंक बाजार में पीकेआर मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 286 पर फिसल गया, जबकि 30 जून 2022 को यह 204.8 पर था। हालांकि 'पीकेआर' में दैनिक आधार पर डॉलर के मुकाबले 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सोमवार को डॉलर के मुकाबले समापन मूल्य 286.71 पर देखा गया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia