दुनिया: मुश्किल में पाकिस्तान, चीन का कर्ज चुकाने में असमर्थ और इंडोनेशिया में भारी बारिश से अचानक आई बाढ़
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) पर वर्तमान में मार्च में देय चीनी ऋण के पुनर्भुगतान के लिए 1.8 अरब डॉलर का इंतजाम करने का दबाव है।
इंडोनेशिया में भारी बारिश से अचानक बाढ़ आई, रोड जलमग्न
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में गुरुवार को भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से 34 सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे यातायात बाधित हुआ। अधिकारियों के अनुसार, शहर के कुछ इलाकों में निवासियों को जगह खाली करनी पड़ी।
जकार्ता आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, बाढ़ के पानी की गहराई 15 सेंटीमीटर से लेकर 50 सेंटीमीटर से ज्यादा थी। इंडोनेशिया की मौसम एजेंसी ने गुरुवार को अगले आठ दिनों के लिए राजधानी और उसके शहरों में संभावित भारी बारिश की चेतावनी जारी की।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी (बीएमकेजी) मौसम विज्ञान के उप प्रमुख गुसवंतो ने कहा, ''1 मार्च से 8 मार्च के बीच भारी बारिश, तेज हवाएं जकार्ता और बोगोर, डेपोक तथा बेकासी समेत अन्य शहरों को प्रभावित कर सकते हैं।''
31 मार्च से चीन-अमेरिका यात्री उड़ानों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी
चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि 31 मार्च से चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच यात्री उड़ानों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
चीनी और अमेरिकी एयरलाइनों को प्रति सप्ताह 100 निर्धारित यात्री उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। बताया गया है कि चीन की निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें 64 देशों में संचालित होती हैं, जिनमें 'बेल्ट एंड रोड' पहल के 48 सह-निर्माण देश भी शामिल हैं।
सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और इटली सहित 22 देशों में चीन से आने-जाने वाली उड़ानों की संख्या महामारी से पहले के स्तर को पार कर गई है। साथ ही, कुवैत, लक्ज़मबर्ग, तंजानिया, सर्बिया और पापुआ न्यू गिनी 5 नए नौगम्य देशों में शामिल हो गए हैं।
मुश्किल में पाकिस्तान, चीन का कर्ज चुकाने में असमर्थ
डॉलर की अधिक निकासी की आशंका में पाकिस्तान का मुद्रा बाजार तनाव में है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में यह बात कही गई है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) पर वर्तमान में मार्च में देय चीनी ऋण के पुनर्भुगतान के लिए 1.8 अरब डॉलर का इंतजाम करने का दबाव है।
वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, "अभी तक चीन को भुगतान करने के लिए स्टेट बैंक को 1.8 अरब डॉलर के बराबर स्थानीय मुद्रा प्रदान नहीं की है।"
चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीने के दौरान विदेशी निवेश पर मुनाफे और लाभांश की अधिक निकासी के बावजूद अटकी हुई राशि देश में आने वाली राशि से अधिक है।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, 80 करोड़ डॉलर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा प्रदान की गई है, लेकिन पाकिस्तान केंद्रीय बैंक इस राशि को वापस भेजने में अनिच्छुक है।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान विनिमय दर स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अपने विदेशी मुद्रा भंडार को आठ अरब डॉलर से ऊपर बनाए रखने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, ऋण भुगतान, लाभ बहिर्प्रवाह और अन्य बकाया के लिए कई भुगतान का दबाव है।
जापान में 4.9 तीव्रता का भूकंप
जापान की राजधानी टोक्यो के पूर्व में चिबा प्रान्त में गुरुवार को 4.9 तीव्रता का भूकंप आया।जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि भूकंप स्थानीय समय के अनुसार शाम 6:35 बजे आया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र पूर्वी चिबा में 35.4 डिग्री उत्तर अक्षांश और 140.6 डिग्री पूर्व देशांतर पर जमीन से 20 किमी की गहराई पर था।
जेएमए के आंकड़ों से पता चलता है कि गुरुवार शाम तक दिन के दौरान चार भूकंप के झटके आये जो टोक्यो के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
स्वीडन की नाटो सदस्यता के ख़िलाफ़ जवाबी उपाय करेगा रूस
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि रूस नाटो में शामिल होने के बाद स्वीडन की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखेगा और उसके अनुसार जरूरी कार्रवाई करेगा।
जखारोवा बुधवार को कहा, "हम इस बात की निगरानी करेंगे कि स्वीडन नाटो में शामिल होकर क्या करेगा, इसके आधार पर हम आगे की तैयारी करेंगे।"
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ज़खारोवा ने कहा कि रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष उत्पन्न हर खतरे को रोकने के लिए मास्को आवश्यक उपाय करेगा।
उन्होंने कहा कि स्वीडन की अब तक की गुटनिरपेक्षता की नीति उत्तरी यूरोप में स्थिरता बनाए रखने में सहायक हुआ करती थी। ज़खारोवा कहा कि नाटो की सदस्यता लेने से स्वीडन की संप्रभुता कमजोर होगी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia