दुनिया: निक्की हेली ने कहा, राष्ट्रपति पद की रेस से नहीं हट रही और भारतीय रेस्तरां मालिक पर सात साल का प्रतिबंध

अमेरिका की पूर्व राजदूत तथा दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवार निक्की हेली ने कहा है कि राष्ट्रपति पद की दौड़ से नहीं हट रही हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

2026 में अमेरिकी सीनेट के लिए चुनाव लड़ सकते हैं भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति

दुनिया: निक्की हेली ने कहा, राष्ट्रपति पद की रेस से नहीं हट रही और भारतीय रेस्तरां मालिक पर सात साल का प्रतिबंध

एक शीर्ष अमेरिकी पत्रिका में भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति को 50 सर्वाधिक शक्तिशाली लोगों की सूची में रखा गया है। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि कृष्णमूर्ति 2026 में अमेरिकी सीनेट के लिए चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। लेकिन, उन्‍होंने इसे सिरे से नकार दिया है।

नई दिल्ली में जन्मे और इलिनोइस में पले-बढ़े डेमोक्रेट को शिकागो मैगजीन की हेवी हिटर्स सूची में 24वां स्थान मिला था, जिसमें इलिनोइस के गवर्नर जेबी प्रित्जकर शीर्ष पर थे।

2016 में कांग्रेस के लिए चुने गए कृष्णमूर्ति अब अपने चौथे कार्यकाल में इलिनोइस के 8वें जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसमें शिकागो के पश्चिम और उत्तर-पश्चिमी उपनगरों के साथ-साथ शहर का 41वां वार्ड भी शामिल है।

शहबाज शरीफ का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना तय, समझौता हुआ पक्का

दुनिया: निक्की हेली ने कहा, राष्ट्रपति पद की रेस से नहीं हट रही और भारतीय रेस्तरां मालिक पर सात साल का प्रतिबंध

पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना तय है। वहीं, पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

वहीं, कई दिनों की व्यस्त बातचीत के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज में मंगलवार देर तक सरकार गठन और शीर्ष पदों को लेकर एक समझौता हो गया। बिलावल ने प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट कर दिया कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं, और दूसरी तरफ उनके पिता आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद की कमान संभाल सकते हैं।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के पास केंद्र में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्याबल नहीं है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ ने सभी नेताओं का शुक्रिया अदा किया और उनसे दो टूक कह दिया कि वे केंद्र में सरकार बनाएंगे।


ब्रिटेन में अवैध कर्मचारियों को रखने पर भारतीय रेस्तरां मालिक पर सात साल का प्रतिबंध

दुनिया: निक्की हेली ने कहा, राष्ट्रपति पद की रेस से नहीं हट रही और भारतीय रेस्तरां मालिक पर सात साल का प्रतिबंध

ब्रिटेन में एक भारतीय रेस्तरां और टेकअवे के मालिक को काम के अधिकार की जांच किए बिना बांग्लादेश से तीन अवैध श्रमिकों को काम पर रखने के लिए 2031 तक किसी कंपनी का निदेशक रहने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

मार्च 2020 में आव्रजन प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा रेस्तरां पर छापा मारने से पहले 51 वर्षीय इकबाल हुसैन ने हर्टफोर्डशायर के हाई स्ट्रीट पर टेस्ट ऑफ राज में इन तीनों श्रमिकों को काम पर रखा था जो 40 से 50 साल के बीच की उम्र के थे।

एनफील्ड के निवासी, हुसैन जून 2014 से टेंडर लव लिमिटेड के नाम से व्यापार करने वाले रेस्तरां के एकमात्र निदेशक थे। श्रमिकों ने जांचकर्ताओं को बताया कि उन्होंने रेस्तरां में चार दिन से लेकर दो महीने तक काम किया था।

गृह कार्यालय के एक बयान में मंगलवार को कहा गया कि हुसैन ने न केवल काम करने के अधिकार की जांच किए बिना उन्हें काम पर रखा, बल्कि उन्होंने ब्रिटेन में काम करने के योग्य साबित करने वाले आवश्यक दस्तावेज भी नहीं लिए।

हमास ने कतर को गाजा में बंधकों के लिए दवाएं मिलने की पुष्टि की, डिलीवरी शुरू

दुनिया: निक्की हेली ने कहा, राष्ट्रपति पद की रेस से नहीं हट रही और भारतीय रेस्तरां मालिक पर सात साल का प्रतिबंध
ians

कतर सरकार ने कहा है कि हमास ने दवाओं की एक खेप प्राप्त होने और गाजा पट्टी में इजरायली बंधकों तक उनकी डिलीवरी शुरू होने की पुष्टि की है।

कतर के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि गाजा पर शासन करने वाले फिलिस्तीनी गुट हमास ने कतरी पक्ष को सूचित किया है कि उसने पिछले महीने हमास और इजरायल के बीच फ्रांस के सहयोग से कतर की मध्यस्थता में हुए एक समझौते के तहत दवाएं प्राप्त की हैं। उन्हें गाजा में बंधकों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने कहा कि समझौते में "गाजा पट्टी में बंधकों को आवश्यक दवाएं पहुंचाने के बदले में इलाके में आम नागरिकों के लिए दवाओं का प्रवेश और मानवीय सहायता की एक खेप का प्रावधान है, विशेष रूप से सबसे अधिक प्रभावित और क्षतिग्रस्त क्षेत्र में।"


निक्की हेली ने कहा, राष्ट्रपति पद की रेस से नहीं हट रही

दुनिया: निक्की हेली ने कहा, राष्ट्रपति पद की रेस से नहीं हट रही और भारतीय रेस्तरां मालिक पर सात साल का प्रतिबंध

अमेरिका की पूर्व राजदूत तथा दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवार निक्की हेली ने कहा है कि राष्ट्रपति पद की दौड़ से नहीं हट रही हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हेली ने मंगलवार को दक्षिण कैरोलिना के ग्रीनविले में "स्टेट ऑफ द रेस" संबोधन में यह टिप्पणी की, जहाँ कुछ ही दिन में दक्षिणपूर्वी प्रांत की रिपब्लिकन प्राइमरी होने वाली है। उन्होंने 2011 से 2017 तक प्रांत में पहली महिला गवर्नर के रूप में काम किया था।

ग्रीनविले वन में क्लेम्सन विश्वविद्यालय में दिए गए भाषण में उन्होंने कहा, "जब देश का भविष्य खतरे में हो, तो आप मोर्चे से नहीं हटते हैं। आप लड़ते रहते हैं। वास्तव में, आप पहले से कहीं अधिक कठिन संघर्ष करते हैं। इसलिए मैं हार मानने से इनकार करती हूं।"

उन्होंने कहा, "साउथ कैरोलिना में शनिवार को मतदान होगा। लेकिन रविवार को भी मैं राष्ट्रपति पद की रेस में रहूँगी। मैं कहीं नहीं जा रही हूं।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia