दुनिया की खबरें: दलाई लामा की फोटो रखने पर दो तिब्बती साधुओं को जेल की सजा और ब्रिटेन के नए बनेंगे ऋषि सुनक?

चीनी अधिकारियों ने तिब्बत के प्रमुख बौद्ध आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की तस्वीरें रखने पर दो तिब्बती साधुओं को कम से कम तीन साल जेल की सजा सुनाई है। लिज ट्रस या ऋषि सुनक? ब्रिटेन को जल्द ही नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

दलाई लामा की फोटो रखने पर दो तिब्बती साधुओं को जेल की सजा

चीनी अधिकारियों ने तिब्बत के प्रमुख बौद्ध आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की तस्वीरें रखने पर दो तिब्बती साधुओं को कम से कम तीन साल जेल की सजा सुनाई है। मीडिया रिपोटरें में ये कहा गया है। दलाई लामा 1959 से भारत में रह रहे हैं। आरएफए ने बताया कि 30 साल के एक साधु तेनजि़न धारग्ये को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था, और सूत्रों ने कहा कि उनके साथ कई अन्य साधुओं को भी गिरफ्तार किया गया।

आरएफए को पता चला है कि रिग्त्से उनमें से एक थे। उनकी उम्र के बारे में पता नहीं। तेनजि़न धारग्ये को तीन साल और छह महीने की सजा सुनाई गई, जबकि रिग्त्से को तीन साल की सजा सुनाई गई।

लिज ट्रस को व्यापक रूप से जीतने की उम्मीद, ऋषि सुनक के सहयोगी अभी भी आशान्वित

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में लिज ट्रस या ऋषि सुनक में से किसी एक को चुनने के लिए कंजर्वेटिव सदस्यों के साथ 'द टोरी लीडरशीप बैलट' शुक्रवार को बंद हो जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, टोरी सांसदों के विद्रोह के बाद निवर्तमान प्रधानमंत्री द्वारा इस्तीफे की घोषणा के बाद, डाउनिंग स्ट्रीट में बोरिस जॉनसन को बदलने के लिए समय सीमा आठ सप्ताह की प्रतियोगिता को समाप्त कर देगी।

ट्रस और सुनक के बीच नेतृत्व प्रतियोगिता के अंतिम चरण में लगभग 160,000 टोरी सदस्यों को वोट दिया गया है। सोमवार को लंच के समय वेस्टमिंस्टर में एक कार्यक्रम में मतपत्र की घोषणा की जाएगी। डेली मेल ने बताया कि ट्रस को व्यापक रूप से नए टोरी नेता का ताज पहनाया जाने की भविष्यवाणी की गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

चीन ने मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की शिनच्यांग सम्बन्धी रिपोर्ट खारिज की

फोटो: IANS
फोटो: IANS

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय द्वारा हाल में जारी शिनच्यांग से जुड़ी झूठी रिपोर्ट की चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 1 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह रिपोर्ट अमेरिका और पश्चिमी देशों के कुछ समर्थकों ने तैयार की है, जो बिलकुल अवैध है।

वांग वनपिन ने कहा कि मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय ने विदेशों में स्थित चीन विरोधी ताकतों की राजनीतिक साजिश के आधार पर रिपोर्ट बनायी है। यह मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की जिम्मेदारी और गैर-राजनीतिक सिद्धांत का गंभीर उल्लंघन है। इससे फिर एक बार साबित हुआ है कि मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय विकासशील देशों पर प्रतिबंध लगाने में अमेरिका का सहयोगी बन गया है।

शनचो-14 अंतरिक्ष यात्रियों ने केबिन से बाहर मिशन पूरा किया

फोटो: IANS
फोटो: IANS

2 सितंबर को सुबह 12 बजकर 33 मिनट तक शनचो नंबर 14 समानव अंतरिक्ष यान के अंतरिक्ष यात्री छन तोंग, ल्यू यांग और छाई शुच ने केबिन से बाहर करीब 6 घंटों की गतिविधि पूरी की। सभी निर्धारित मिशन पूरा हो चुका है। छन तोंग और ल्यू यांग सुरक्षित से वनथ्येन प्रायोगिक केबिन में वापस जा चुके हैं।

इस बार अंतरिक्ष यात्रियों ने पहली बार वनथ्येन प्रायोगिक केबिन के एयरलॉक केबिन से बाहर जाकर छोटे रोबोटिक हाथ की सहायता में गतिविधि पूरी की। केबिन से बाहर गतिविधि के दौरान वनथ्येन केबिन के विस्तार पंप सेट का गठन, पैनोरमिक कैमरा उठाने और केबिन से आपातकालीन वापसी का सत्यापन आदि मिशन पूरा किया गया। सभी काम सुचारू ढंग से जारी रहे।


अफगानिस्तान: हेराटी की मस्जिद में विस्फोट से 20 की मौत, 22 घायल

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पश्चिमी अफगानिस्तान की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक में हुए भीषण बम विस्फोट में करीब बीस लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। विस्फोट में प्रभावशाली इमाम की मौत हो गई, जिन्होंने इस साल की शुरूआत में सरकार के खिलाफ छोटी से छोटी कार्रवाई करने वालों का सिर कलम करने का आह्वान किया था। ट्विटर पर पोस्ट की गई छवियों और तस्वीरों में हेरात शहर में गजरगाह मस्जिद के परिसर के आसपास बिखरे हुए खून से सने शरीर दिखाई दे रहे थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia