दुनियाः इजरायल ने ईरान के इस्फ़हान शहर पर किया हमला और सीरिया में IS के हमले में सरकार समर्थक 28 लड़ाके मारे गए
इजरायल और ईरान के बीच मौजूदा संघर्ष को देखते हुए एयर इंडिया ने शुक्रवार को इजरायल की राजधानी तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानों का निलंबन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया। दक्षिणी यूक्रेन में शुक्रवार तड़के रूसी हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।
इजरायल ने ईरान के इस्फ़हान शहर पर किया हमला
इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के इस्फ़हान शहर पर ताबड़तोड़ हवाई हमला किया है, जिसके बाद ईरान ने अपनी वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय कर दी और उड़ानें निलंबित कर दी। इसके बाद से मिडिल ईस्ट में और तनाव बढ़ गया है। यह हमला ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइलों और ड्रोन से किए गए हमले का जवाब माना जा रहा है। ईरानी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, आसमान में ईरानी हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी गई है।
इस्फ़हान के पूरब और इस्फ़हान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास तीन विस्फोट हुए हैं। इजरायली मीडिया ने बताया कि इस्फ़हान शहर को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया गया। शुक्रवार सुबह तेल अवीव में किरया सैन्य मुख्यालय में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। हालांकि, ईरान ने कहा कि कोई मिसाइल हमला नहीं हुआ बल्कि केवल ड्रोन हमले हुए हैं। ईरानी राज्य मीडिया ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रांत इस्फ़हान के आसमान में कई छोटी उड़ने वाली वस्तुओं को उड़ा दिया गया। ईरानी मीडिया ने बताया कि तेहरान, इस्फ़हान और शिराज के लिए उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं।
सीरिया में IS के हमले में सरकार समर्थक 28 लड़ाके मारे गए
सीरिया में इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के संदिग्ध हमलों में सरकार समर्थक कम से कम 28 लड़ाके मारे गए। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने शुक्रवार को कहा, "गुरुवार देर रात एक सैन्य बस पर हुए हमले में 22 सीरियाई सैनिक और सहयोगी लड़ाके मारे गए। देश के पूर्वी हिस्से में अल-तैयबा शहर के पास हुए हमले में सात अन्य लोग घायल हो गए।"
रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी सीरियाई प्रांत दीर अल-जौर में एक दूसरे हमले में छह सीरियाई सैनिक मारे गए। हमलों की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है। लेकिन ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि हमलों के पीछे इस्लामिक स्टेट समूह का हाथ होने की संभावना है।
रूसी हमले में यूक्रेन में 8 लोगों की मौत
दक्षिणी यूक्रेन में शुक्रवार तड़के रूसी हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। क्षेत्र के गवर्नर सेरही लिसाक ने टेलीग्राम पर बताया कि हमले में राजधानी निप्रो में दो लोग मारे गए और 15 घायल हो गए। इस दौरान पांच मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई। रेलवे स्टेशनों को भी निशाना बनाया गया। डीनिप्रो में मुख्य रेलवे स्टेशन बंद कर दिया गया और लंबी दूरी की ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया। गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको के अनुसार, हमले में सिनेलनीकोव शहर में भी छह लोग मारे गए। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पावलोह्रद में एक फैक्ट्री और क्रिवी रिह में एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमिर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा कि अगर उनके सहयोगी उनकी मदद करें, तो इजराइल की तरह ही यूक्रेन में भी हवाई हमले रोके जा सकते हैं। गवर्नर लिसाक ने कहा कि यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली ने नौ रूसी मिसाइलों को मार गिराया। लिसाक ने कहा, रूसी सैनिकों ने निप्रो नदी के पार निकोपोल जिले पर गोलाबारी की। यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि ओडेसा के बंदरगाह शहर पर भी काला सागर से मिसाइलों से हमला किया गया।
एयर इंडिया ने ईरान-इजरायल संघर्ष के चलते तेल अवीव के लिए उड़ानों को निलंबित किया
इजरायल और ईरान के बीच मौजूदा संघर्ष और तनाव के मद्देनजर एयर इंडिया ने शुक्रवार को इजरायल की राजधानी तेल अवीव के लिए अपनी उड़ान सेवाओं का निलंबन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "मध्य पूर्व में उभरती स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से हमारी उड़ानें 30 अप्रैल 2024 तक निलंबित रहेंगी।" टाटा द्वारा संचालित एयरलाइन ने अपनी उड़ानों को पुनर्निर्धारित करने वाले यात्रियों के लिए एकमुश्त छूट की भी पेशकश की है।
एयरलाइन ने कहा, "हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और अपने उन यात्रियों को समर्थन दे रहे हैं, जिन्होंने इस अवधि के दौरान तेल अवीव से यात्रा के लिए बुकिंग की है, साथ ही पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट भी दी है।" वर्तमान में एयर इंडिया दिल्ली और तेल अवीव के बीच चार साप्ताहिक उड़ानें चलाती है। कहा जा रहा है कि एयर इंडिया के अलावा कई अन्य एयरलाइन कंपनियां मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव के खतरे को देखते हुए इस तरह के कदम पर विचार कर रही हैं।
नाइजीरियाई सेना ने एक हफ्ते में 192 आतंकवादियों को मार गिराया
नाइजीरिया में पिछले सप्ताह के आतंकवाद विरोधी अभियान में कम से कम 192 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं। इसमें तीन प्रमुख हस्तियां भी शामिल हैं। वहां की सेना ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना के प्रवक्ता एडवर्ड बूबा ने नाइजीरिया की राजधानी अबूजा में संवाददाताओं से कहा, सैनिकों द्वारा की गई छापेमारी में लगभग 341 अन्य लोगों को पकड़ा गया, जबकि इस अवधि में 62 बंधकों को मुक्त कराया गया।
बूबा ने कहा, देश के उत्तरपूर्वी हिस्से में इस्लामिक स्टेट के पश्चिम अफ्रीका प्रांत (आईएसडब्ल्यूएपी) के कुल 122 सदस्यों और उनके परिवारों ने ऑपरेशन के दौरान सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। प्रवक्ता के अनुसार, वायु सेना ने चाड झील के किनारे स्थित कोलेरम गांव में संदिग्ध आईएस लड़ाकों के ठिकानों और उनकी खाद्य प्रसंस्करण इकाई सहित एक लॉजिस्टिक हब पर हवाई हमले किए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia