दुनिया की खबरें: तुर्की में भूकंप के 10 दिन बाद मलबे से जिंदा निकली लड़की, जापान में फैला एवियन फ्लू
नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने पाकिस्तान में चाचा और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से दूरी बना ली है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने अपने न्यूयॉर्क गिगाफैक्ट्री से 30 से अधिक कर्मचारियों को यूनियन बनाने के चलते काम से निकाल दिया है।
तुर्की में भूकंप के 10 दिन बाद मलबे से जिंदा निकली लड़की
तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के 248 घंटे बाद एक 17 वर्षीय लड़की को मलबे से जिंदा बचाने में बचाव दल को सफलता मिली है। अनादोलु समाचार एजेंसी ने बताया कि, कहारनमारस के कायाबासी में अताबे अपार्टमेंट की इमारत के ढहने से मलबे में दबी एलीना ओल्मेज को बचाव दल ने सुरक्षित बचाया है। उसे अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 36,187 हो गई है। अभी भी हजारों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
जापान में फैला एवियन फ्लू, 1.5 करोड़ पक्षियों को मारा गया
जापान में बर्ड फ्लू के अभूतपूर्व प्रकोप के बीच देश भर में करीब 1.5 करोड़ पक्षियों को मार दिया गया है। इस मौसम में करोड़ से ज्यादा पक्षियों को मारा जाना उच्च रिकॉर्ड है। कृषि मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जापान के कृषि, वानिकी और मत्स्य मंत्रालय ने कहा कि मारे गए पक्षियों की संख्या अब 1.478 करोड़ है, जो 2020-2021 सीजन के दौरान रिकॉर्ड 987 लाख लॉगिंग से लगभग 50 प्रतिशत अधिक है।
मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि ओकायामा प्रीफेक्चर और होक्काइडो में पिछले साल अक्टूबर में पहले मामलों की सूचना मिलने के बाद से पोल्ट्री फार्मो और अन्य जगहों पर 25 प्रांतों में 76 बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि हुई है। मंत्रालय ने चेतावनी दी कि पूरे देश में जोखिम बढ़ रहे हैं, यह देखते हुए कि इस मौसम में एवियन फ्लू छह प्रांतों में फैल रहा है, जैसे यामागाटा और ओकिनावा में पहले कभी प्रकोप नहीं देखा गया था। जापान का बर्ड फ्लू का मौसम आमतौर पर शरद ऋतु और सर्दियों से लेकर अगले साल वसंत तक चलता है।
मरियम ने चाचा शहबाज की सरकार से बनाई दूरी
पाकिस्तान में पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने जाहिर तौर पर अपने चाचा और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से खुद को यह कहते हुए अलग कर लिया है कि उनकी पार्टी इस सरकार के प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार नहीं है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्तारूढ़ दल की नेता ने पीएमएल-एन की युवा शाखा के प्रतिनिधियों के साथ हाल ही में हुई बैठक में कथित तौर पर यह टिप्पणी की। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा, यह मेरी सरकार नहीं है। हमारी सरकार तब होगी जब नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटेंगे। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पार्टी सूत्रों के मुताबिक कहा कि गठबंधन सहयोगी संघीय सरकार के खराब प्रदर्शन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रहे हैं।
टेस्ला ने 30 कर्मचारियों को बर्खास्त किया, यूनियन बनाने की कर रहे थे कोशिश
अमेरिकी नेशनल लेबर रिलेशंस बोर्ड (एनएलआरबी) में दायर एक शिकायत के अनुसार, एलन मस्क द्वारा संचालित टेस्ला ने अपने न्यूयॉर्क गिगाफैक्ट्री से 30 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्कर्स यूनाइटेड यूनियन ने आरोप लगाया कि टेस्ला ने अपने बफेलो, न्यूयॉर्क प्लांट से 30 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया। इनमें से कम से कम एक कर्मचारी 25 सदस्यीय कर्मचारी संगठन समिति का हिस्सा था, जबकि कई अन्य ने श्रमिक हित की चर्चाओं में भाग लिया था। शिकायत में आरोप लगाया गया कि छंटनी संघ गतिविधि के प्रतिशोध में और उसे हतोत्साहित करने के लिए की गई है।
रूस-यूक्रेन युद्ध बातचीत से समाप्त होगा: अमेरिकी जनरल
अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने कहा है कि न तो रूस और न ही यूक्रेन के सैन्य लक्ष्यों को हासिल करने की संभावना है और उनका मानना है कि युद्ध बातचीत की मेज पर समाप्त हो जाएगा, द गार्जियन ने उनके बयान की जानकारी दी। मिले ने फाइनेंशियल टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि पेंटागन अपने हथियारों के भंडार की फिर से जांच कर रहा है और यूक्रेन में युद्ध के दौरान गोला-बारूद का कितनी तेजी से उपयोग किया गया है, यह देखने के बाद सैन्य खर्च को बढ़ावा देने की आवश्यकता हो सकती है।
द गार्जियन ने बताया- मिले ने कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास है कि युद्ध वार्ता की मेज पर समाप्त हो जाएगा। रूसियों के लिए सैन्य माध्यमों से अपने राजनीतिक उद्देश्यों को प्राप्त करना लगभग असंभव होगा। यह संभावना नहीं है कि रूस यूक्रेन पर हावी होने जा रहा है। ऐसा होने वाला नहीं है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia