दुनिया: फिनलैंड के नाटो में शामिल होने पर भड़का रूस और पाकिस्तान में लगने वाला है मार्शल लॉ?
फिनलैंड के नाटो में शामिल होने को लेकर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने फुल कोर्ट गठित नहीं होने की स्थिति में देश में आपातकाल या मार्शल लॉ लगाने की आशंका जताई है।
सीरिया के सैन्य ठिकानों पर इजरायली हमले में दो की मौत
सीरिया की राजधानी डमस्कस में सैन्य ठिकानों पर मंगलवार को इजरायली मिसाइल हमलों में दो आम नागरिकों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार युद्ध की आपदा झेल रहे सीरिया की सेना ने एक बयान में बताया कि गोलान हाइट्स से किए गए हमलों के बाद सीरियाई हवाई रक्षा सक्रिय हो गया और कुछ मिसाइलों को मार गिराया।
ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर की ब्रिटेन स्थित सीरियाई ऑबजर्वेटरी ने कहा कि इजरायली मिसाइल डमस्कस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास, सईदा जायनाब के पास ईरान के ठिकाने पर और डमस्कस के दक्षिण में अल-किस्वाह इलाके में अल-माआमिल के पास गिरे। ऑबजर्वेटरी के अनुसार, यह गुरुवार से इजरायल का चौथा और इस साल का 10वां हमला था।
नीदरलैंड में ट्रेन पटरी से उतरी, एक की मौत और 30 घायल
दक्षिण हॉलैंड के पश्चिमी डच प्रांत के एक छोटे से शहर वूर्सचोटेन में मंगलवार को एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। क्षेत्रीय सुरक्षा बोर्ड के अनुसार दुर्घटना तड़के करीब 3.25 बजे हुई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बोर्ड के हवाले से बताया कि लीडेन से दक्षिण हॉलैंड के द हेग जाने वाली ट्रेन में कम से कम 50 यात्री सवार थे। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
हादसे के बाद नाईट ट्रेन का अगला डिब्बा ट्रैक के बगल में एक चारागाह में जा गिरा। घायलों का मौके पर ही इलाज किया गया और गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया। बाकी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया।
अमेरिकी ज्यूरी ने नस्लीय दुर्व्यवहार पर टेस्ला को कर्मचारी को 3.5 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का दिया आदेश
एलन मस्क द्वारा संचालित टेस्ला को कंपनी में उसके नस्लवादी व्यवहार के लिए एक कर्मचारी को 3.2 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया है। सैन फ्रांसिस्को जूरी ने इलेक्ट्रिक कार निर्माता को ओवेन डायज को भुगतान करने का आदेश दिया, जो पहले टेस्ला में लिफ्ट ऑपरेटर के रूप में काम करता था।
डियाज ने जून 2015 से मई 2016 तक कंपनी के फ्ऱेमोंट फैक्ट्री में एक कर्मचारी कंपनी द्वारा काम पर रखे गए अनुबंध कर्मचारी के रूप में काम किया, जिसे 'नस्लीय दुर्व्यवहार' के रूप में वर्णित किया गया था। 2021 में, एक जूरी ने टेस्ला को डियाज को नुकसान में 137 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया, जिसे 'अत्यधिक' कहते हुए पिछले साल अप्रैल में घटाकर 15 मिलियन डॉलर कर दिया गया था।
बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान में मार्शल लॉ की आशंका जताई
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने फुल कोर्ट गठित नहीं होने की स्थिति में देश में आपातकाल या मार्शल लॉ लगाने की आशंका जताई है। बिलावल, जो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष भी हैं, ने लरकाना में मीडिया से बात करते हुए यह टिप्पणी की। उनकी पार्टी खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब चुनावों पर तीन न्यायाधीशों के किसी भी फैसले को स्वीकार नहीं करेगी, द न्यूज ने बिलावल भुट्टो के हवाले से बताया।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी फुल कोर्ट के फैसले को स्वीकार करेगी और उसे लागू भी करेगी।
विदेश मंत्री ने कहा कि तीन न्यायाधीशों के फैसले को स्वीकार नहीं किया जाएगा क्योंकि उनमें से एक ने पीडीएम पंजाब सरकार को विपक्षी पीटीआई के हाथों सौंप दिया था। द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश से राष्ट्र के व्यापक हित में पूर्ण अदालत गठित करने को कहा।
फिनलैंड के नाटो में शामिल होने पर रूस ने दी प्रतिक्रिया
फिनलैंड के नाटो में शामिल होने को लेकर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रूस ने कहा है कि फिनलैंड द्वारा उठाए गए इस कदम से यूक्रेन संघर्ष और बढ़ेगा। क्रेमलिन ने मंगलवार को कहा कि फिनलैंड के नाटो सैन्य गठबंधन में शामिल होने के बाद रूस को इसके बदले कदम उठाने पर मजबूर किया जाएगा। वहीं, रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा कि फिनलैंड के इस कदम से रूस-यूक्रेन संघर्ष को बढ़ावा मिलेगा। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि नाटो के विस्तार को लेकर मास्को ने लंबे समय से आलोचना की है। उन्होंने कहा, "फिनलैंड के इस कदम से हमारी सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों पर अतिक्रमण है। हम फिनलैंड में किसी भी नाटो सैन्य तैनाती को बारीकी से देखेंगे।''
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia