दुनियाः ट्रंप की हत्या की साजिश से ईरान का इनकार और नेपाल के पीएम ओली रविवार को हासिल करेंगे विश्वास मत

गाजा पट्टी में इजरायली सेना द्वारा किए गए दो अलग-अलग हमलों में कम से कम 40 फिलिस्तीनी मारे गए। दक्षिणी पेरू के अयाकुचो क्षेत्र में एक यात्री बस दुर्घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

ट्रंप की हत्या की साजिश से ईरान का इनकार
ट्रंप की हत्या की साजिश से ईरान का इनकार
user

नवजीवन डेस्क

ट्रंप की हत्या की साजिश से ईरान ने किया इनकार

ईरान ने बुधवार को अमेरिकी मीडिया की उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश तेहरान में रची गई थी। सीएनएन ने मंगलवार को दावा किया था कि अमेरिकी अधिकारियों को "हाल के सप्ताहों में मानवीय सूत्रों से ट्रंप की हत्या की ईरानी साजिश के बारे में पता चला था जिसके बाद पूर्व राष्ट्रपति के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।" समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने आज एक बयान में कहा कि जनवरी 2020 में शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के "अपराध" में सीधी भागीदारी के कारण ईरान ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन तेहरान ने ट्रंप पर हाल में हुए हमले में किसी प्रकार का हाथ होने या ईरान का ऐसा कोई इरादा होने से साफ-साफ इनकार किया है। कनानी ने कहा, "इस तरह के दावों के पीछे पक्षपात पूर्ण राजनीतिक मंशा है।"

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर पेनसिल्वेनिया प्रांत में गत शनिवार को चुनावी रैली के दौरान थॉमस मैथ्यू क्रूक (20) नामक के युवक ने गोली चलाई थी। हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गये। गोली उनके कान को छूकर निकल गई। घटना में रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये। सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में एक अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया अधिकारी के हवाले से कहा था कि ईरानी "खतरे" के बारे में खुफिया सेवाओं और ट्रंप के अभियान को शनिवार की रैली से पहले ही जानकारी दे दी गई थी। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि क्रूक के इस षड्यंत्र के जुड़े होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है। संयुक्त राष्ट्र स्थित ईरान के मिशन ने न्यूयॉर्क में एक बयान जारी कर सीएनएन के दावे को "आधारहीन और पक्षपातपूर्ण" बताकर उसका खंडन किया था। इसमें कहा गया था कि ईरान का मानना है कि सुलेमानी की हत्या के लिए ट्रंप को अदालत से सजा मिलनी चाहिए।

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली रविवार को विश्वास मत हासिल करेंगे

नेपाल के नव नियुक्त प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली 21 जुलाई को संसद में संविधान के अनुसार आवश्यक विश्वास मत हासिल करेंगे। मीडिया में आयी एक खबर में उनकी पार्टी के मुख्य सचेतक के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी गयी। ओली (72) ने सोमवार को चौथी बार इस हिमालयी देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। ‘मायरिपब्लिका’ समाचार पोर्टल ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनीफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट (सीपीएन-यूएमएल) के मुख्य सचेतक महेश बरतौला के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री ओली ने रविवार को विश्वास मत हासिल करने का फैसला किया है।

नेपाल के संविधान के अनुसार, ओली को नियुक्ति के 30 दिन के भीतर संसद से विश्वास मत हासिल करना होगा। संभावना है कि ओली ऐसा आसानी से कर लेंगे, क्योंकि 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में सरकार बनाने के लिए न्यूनतम संख्या 138 है। नेपाल की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को रविवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रधानमंत्री नियुक्त किया। ओली संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस (एनसी) तथा अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ की जगह ली है जो पिछले सप्ताह प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हासिल नहीं कर पाये थे जिसके बाद नयी सरकार का गठन हुआ।


ओमान तट पर तेल टैंकर डूबा, 13 भारतीय समेत 16 लापता

अफ्रीकी देश कोमोरोस के झंडे वाला एक तेल टैंकर ओमान के तट पर डूबने के बाद लापता हो गया, जिससे उसमें सवार चालक दल के 16 सदस्य लापता हो गए, जिनमें 13 भारतीय भी शामिल हैं। ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि टैंकर दुक्म शहर में रस मदराकाह से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में डूबा और संबंधित प्राधिकारियों के साथ मिलकर खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है।

समुद्री सुरक्षा केंद्र ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ‘प्रेस्टीज फाल्कन’ जहाज के चालक दल में 13 भारतीय और तीन श्रीलंकाई नागरिक शामिल हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘जहाज के चालक दल के सदस्य अब भी लापता हैं। उनका पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है।’’जहाजरानी वेबसाइट ‘मरीन ट्रैफिक डॉट कॉम’ के अनुसार, यह जहाज दुबई के हमरिया बंदरगाह से रवाना हुआ था और यमन के बंदरगाह शहर अदन की ओर जा रहा था। दुक्म बंदरगाह ओमान की प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं का केंद्र है।

गाजा में इजरायली हमलों में 40 फिलिस्तीनियों की मौत

गाजा पट्टी में इजरायली सेना द्वारा किए गए दो अलग-अलग हमलों में कम से कम 40 फिलिस्तीनी मारे गए। हमास द्वारा संचालित मीडिया कार्यालय ने एक बयान में ये बात कही है। बयान में कहा गया है कि सेंट्रल गाजा में मंगलवार को नुसेरात शरणार्थी शिविर में संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध अल-रज़ी स्कूल में एक हमले में 23 फिलिस्तीनी मारे गए, जबकि 73 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय स्रोतों और प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि इजरायली हवाई हमले से पहले कोई चेतावनी नहीं दी गई। हमले में स्कूल आंशिक रूप से नष्ट हो गया। मीडिया कार्यालय ने कहा कि दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के अल-मवासी इलाके में हुए एक दूसरे हमले में 17 फिलिस्तीनी मारे गए और 26 अन्य घायल हो गए।

सुरक्षा सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि यहां सैकड़ों विस्थापित परिवार टेंट में रह रहे थे। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर, इजरायली वायु सेना (आईएएफ) ने नुसेरात के क्षेत्र में यूएनआरडब्ल्यूए स्कूल में रह रहे सक्रिय "आतंकवादियों" पर हमला किया। इसमें कहा गया है कि आईएएफ ने पश्चिमी खान यूनिस में इस्लामिक जिहाद की नौसेना इकाई के एक कंपनी कमांडर पर भी हमला किया। उधर वेस्ट बैंक में इजरायली सेना ने जेनिन में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय मीडिया द्वारा प्रकाशित फुटेज में दिखाया गया है कि एक इजरायली सैन्य ट्रक, जिस पर फ़िलिस्तीनी लाइसेंस प्लेट लगी हुई थी और जिसमें एक दर्जन से ज़्यादा सैनिक सवार थे, शहर में घुस आया। इसके बाद इजरायली सेना ने जेनिन के तलत अल-दाबूस इलाके में धावा बोला और इन लोगों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया।


पेरू में बस दुर्घटना में 26 लोगों की मौत

दक्षिणी पेरू के अयाकुचो क्षेत्र में एक यात्री बस दुर्घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अयाकुचो क्षेत्र के कैंगालो प्रांत के पारस जिले में लॉस लिबर्टाडोरेस राजमार्ग पर "एम्प्रेसा टूरिज्मो मोलिना यूनियन एसएसी" का वाहन सड़क से उतरकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

राष्ट्रीय पुलिस सड़क सुरक्षा प्रभाग के प्रमुख जॉनी रोलांडो वाल्डेरामा के अनुसार, बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं, अग्निशमन विभाग और पुलिस स्वास्थ्य सेवा ने पांच एम्बुलेंस दुर्घटना स्थल पर भेजी। पेरू के समाचार आउटलेट्स और सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में एक क्षतिग्रस्त बस खाई में पड़ी हुई दिखाई दे रही है, तथा जमीन पर मलबा बिखरा हुआ है। दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पेरू में होने वाली 70 प्रतिशत दुर्घटनाएं मानवीय कारणों से होती हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia