दुनियाः रूस के साइबेरिया में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड और ब्रिटेन में सुनक ने दो नेताओं से समर्थन वापस लिया

भारत के 46 वर्षीय इलेक्ट्रिशियन ने सालों तक पैसों की बचत करने और समझदारी से निवेश करने के बाद दुबई में तकरीबन 2.25 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार जीता है। रूस के दागेस्तान गणराज्य में रविवार को हुए हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

रूस के साइबेरिया में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड और ब्रिटेन में सुनक ने दो नेताओं से समर्थन वापस लिया
रूस के साइबेरिया में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड और ब्रिटेन में सुनक ने दो नेताओं से समर्थन वापस लिया
user

नवजीवन डेस्क

रूस के साइबेरिया में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

दुनिया की सबसे ठंडी जगह रूस के पश्चिमी साइबेरिया में इन दिनों जानलेवा गर्मी पड़ रही है। कई क्षेत्रों के तापमान ने पिछले 50 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पश्चिम साइबेरियाई जल-मौसम विज्ञान और पर्यावरण निगरानी विभाग की मौसम पूर्वानुमान सेवा की प्रमुख नतालिया किचानोवा ने कहा, ''कई क्षेत्रों, विशेषकर नोवोसिबिर्स्क और केमेरोवो ओब्लास्ट्स, साथ ही अल्ताई क्षेत्र और अल्ताई गणराज्य में तापमान 1970 और 1980 के दशक के रिकॉर्ड को पार कर गया है।''

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ''किचानोवा ने कहा कि जून के अंत तक पश्चिमी साइबेरिया में गर्मी की लहर जारी रहने की संभावना है, जिसके बाद तापमान 17-25 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। इसके साथ ही बारिश की भी उम्मीद लगाई जा रही है।'' उन्होंने कहा, ''असामान्य रूप से उच्च तापमान मध्य एशिया से मैक्रो-क्षेत्र में आने वाली गर्म हवा के कारण है, जबकि मध्य-क्षोभमंडल में "हीट रिज" ने गर्मी को और बढ़ा दिया है। रूस और उत्तरी कजाकिस्तान का विशाल क्षेत्र साइबेरिया पश्चिम में यूराल पर्वत से लेकर पूर्व में प्रशांत महासागर तक और उत्तर में आर्कटिक महासागर से लेकर उत्तर-मध्य कजाकिस्तान की पहाड़ियों और मंगोलिया और चीन की सीमाओं तक फैला हुआ है।

ब्रिटेन में सुनक ने दो नेताओं से समर्थन वापस लिया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आम चुनाव की तारीख को लेकर सट्टा लगाने के आरोपों का सामना कर रहे कंजर्वेटिव पार्टी के अपने दो सहयोगियों से पार्टी का समर्थन वापस लेने का मंगलवार को फैसला किया। यह कदम चार जुलाई को होने वाले चुनाव से पहले उठाया गया है। इससे पहले यह विवाद कई दिनों तक प्रचार अभियान की सुर्खियों में छाया रहा और विपक्ष आरोपियों के निलंबन की मांग कर रहा था।

कंजर्वेटिव पार्टी प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि पार्टी उम्मीदवार क्रेग विलियम्स और लॉरा सॉन्डर्स को अब क्रमशः वेल्स में मोंटगोमेरीशायर एंड ग्लाइंडर तथा इंग्लैंड में ब्रिस्टल नॉर्थ वेस्ट से सांसद के रूप में चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का समर्थन नहीं होगा। कंजर्वेटिव पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, "आंतरिक जांच के परिणामस्वरूप, हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हम आगामी आम चुनाव में संसदीय उम्मीदवार के रूप में क्रेग विलियम्स या लॉरा सॉन्डर्स का समर्थन नहीं कर सकते।"

प्रवक्ता ने कहा, "हमने गैंबलिंग कमीशन से पड़ताल की है कि यह निर्णय उनकी जांच को प्रभावित नहीं करता है, जो कि सही मायने में स्वतंत्र है।" पिछले कुछ सप्ताहों में हुए खुलासों के बाद सुनक पर कार्रवाई करने का बहुत दबाव था, जिसमें उनकी अपनी पार्टी के कुछ सदस्य भी शामिल थे।


भारतीय मिस्त्री ने दुबई में 2.25 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता

भारत के 46 वर्षीय इलेक्ट्रिशियन ने सालों तक पैसों की बचत करने और समझदारी से निवेश करने के बाद दुबई में तकरीबन 2.25 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार जीता है। ‘खलीज टाइम्स’ में मंगलवार को प्रकाशित एक खबर के अनुसार, आंध्र प्रदेश के नागेंद्रम बोरुगद्दा 2019 से नेशनल बॉन्ड में 100 दिरहम का निवेश कर रहे हैं। 2017 से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे बोरुगद्दा की 18 वर्षीय एक बेटी और 16 वर्षीय एक बेटा है।

अखबार ने बोरुगद्दा के हवाले से कहा, ‘‘मैं अपने परिवार को बेहतर जिंदगी देने और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए संयुक्त अरब अमीरात आया था। यह जीत किसी सपने की तरह लगती है।’’

रूस के दागेस्तान में गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई

दक्षिणी रूस के दागेस्तान गणराज्य में रविवार को हुए हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा, "23 जून को माखचकाला और डर्बेंट शहरों में हुए आतंकवादी हमले में 46 लोग घायल हो गए।" उसने कहा कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों और नागरिकों सहित कुल 20 लोग मारे गए हैं। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया, यह गोलीबारी रविवार को तटीय शहर डर्बेंट और दागेस्तान की राजधानी माखचकाला में दो चर्चों, एक यहूदी पूजा स्थल सिनेगॉग और एक यातायात पुलिस चौकी पर हुई। हमलों के पीड़ितों के लिए मंगलवार और बुधवार को शोक दिवस घोषित किया गया है।

दागेस्तान गणराज्य में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों में कम से कम 15 पुलिस अधिकारी भी मारे गए। हालांकि अब स्थिति पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। छह सशस्त्र हमलावरों को मार गिराया गया है। राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी समिति के अनुसार रूसी जांच समिति ने आतंकवादी हमलों और गोलीबारी से संबंधित कानून के तहत केस दर्ज किए हैं और साथ ही दागेस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया है। दागेस्तान रूस के सबसे अधिक विविधता वाला क्षेत्र है, जहां अलग-अलग भाषा और नस्ल के लोग रहते हैं। समाचार एजेंसी ने बताया, ''हमलों के बाद रूस के यहूदी समुदाय संघ ने लोगों से आग्रह किया कि वे दागेस्तान में हुए हमले पर कोई प्रतिक्रिया न दें।'' स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, माखचकाला और डर्बेंट में सभी मनोरंजन कार्यक्रम अगली सूचना तक रद्द कर दिए गए हैं।


अमेरिका से समझौते के बाद असांजे ब्रिटेन की जेल से रिहा

अमेरिकी अधिकारियों के साथ एक समझौते के बाद विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ब्रिटेन की जेल से रिहा हो गए हैं। असांजे पर अमेरिकी राष्ट्रीय रक्षा जानकारी प्राप्त करने और उसका खुलासा करने की साजिश का आरोप था। अमेरिकी न्याय विभाग के साथ एक समझौते में दी गई शर्तों के अनुसार अब असांजे को अमेरिकी हिरासत में समय नहीं बिताना पड़ेगा। विकीलीक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "जूलियन असांजे रिहा हो गए हैं। 1901 दिन वहां बिताने के बाद वे 24 जून की सुबह बेलमर्श मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल (लंदन) से बाहर आ गए। लंदन के हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी, वे विमान में सवार होकर ब्रिटेन से रवाना हो गए हैं।"

पोस्ट में कहा गया, "एक छोटी सी कोठरी में पांच साल से अधिक समय बिताने के बाद, वे जल्द ही अपनी पत्नी स्टेला असांजे और अपने बच्चों से फिर से मिलेंगे।" इसमें कहा गया, "अब वे ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं। हम उन सभी का शुक्रिया अदा करते हैं जो हमारे साथ खड़े रहे, हमारे लिए लड़े और उनकी आजादी की लड़ाई में पूरी तरह प्रतिबद्ध रहे।" इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनकी पत्नी स्टेला असांजे ने कहा, "जूलियन के कारावास और उत्पीड़न के वर्षों के दौरान, एक अविश्वसनीय आंदोलन चला। दुनिया भर से सभी क्षेत्रों के लोगों ने न केवल जूलियन का समर्थन किया, बल्कि उनके विचारों का भी समर्थन किया : सत्य और न्याय का विचार।" जूलियन असांजे पर 2010 और 2011 में गोपनीय सैन्य रिकॉर्ड को प्रकाशित करने का आरोप है। असांजे को सरकारी डेटा चुराने और उसे प्रकाशित करने के मामले में कथित भूमिका के लिए 2019 में 18 मामलों का सामना करना पड़ा था। इसमें अधिकतम 175 साल की जेल की सजा हो सकती थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia