दुनियाः पाकिस्तान में अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगाई गई रोक और चीन में एक मॉल में आग लगने से 16 लोगों की मौत

दक्षिण-पश्चिम लेबनान के जिबल अल-बुत्म में गुरुवार को इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्ला के एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई।अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियों के बीच जो बाइडेन कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं।

पाकिस्तान में अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगाई गई रोक
पाकिस्तान में अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगाई गई रोक
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान में अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगाई गई रोक

पाकिस्तान सरकार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ को करीब छह महीने तक सफलतापूर्वक प्रतिबंधित रखने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे मंचों को भी निशाना बनाया और आम लोगों तक इनकी पहुंच रोक दी है। सरकार के इस कदम को सोशल मीडिया पर पूर्ण रोक की योजना के तौर पर देखा जा रहा है। पाकिस्तान में बुधवार से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे उपयोगकर्ताओं को विभिन्न इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपी) के सोशल मीडिया मंच तक पहुंच बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ उपयोगकर्ताओं को मेटा के स्वामित्व वाले अन्य ऐप, जैसे व्हाट्सऐप के साथ भी समस्याएं आ रही हैं।

पाकिस्तान की सरकार ने आम जनता तक फेसबुक और इंस्टाग्राम की पहुंच रोकने के संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। यह प्रतिबंध उच्च न्यायपालिका, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान के बीच चल रही खींचतान के बीच लगाया गया है। माना जाता है कि पाकिस्तान में सरकार सेना चला रही है। मुख्यमंत्री मरयम नवाज के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने संघीय सरकार से छह से 11 मुहर्रम (13 से 18 जुलाई) तक पंजाब प्रांत में सभी सोशल मीडिया मंच जैसे यूट्यूब, एक्स, व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक आदि पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया था ताकि पवित्र महीने के दौरान ‘‘सांप्रदायिक हिंसा को उकसाने वाली घृणा सामग्री, गलत सूचना आदि को नियंत्रित किया जा सके। पंजाब प्रांत में पाकिस्तान की सबसे अधिक 12 करोड़ आबादी रहती है।

दूरसंचार कंपनी ‘नयाटेल’ ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पिछले दो दिन से देश भर में सभी सेवा प्रदाताओं द्वारा मुहैया कराई जा रही फेसबुक और इंस्टाग्राम सेवाएं बाधित हैं। यह रुकावट पहले से ही अवरुद्ध ट्विटर/एक्स के अतिरिक्त है।’’ कंपनी ने कहा, ‘‘ हम इस रुकावट के कारणों तथा यह प्रतिबंध कब हटाया जाएगा, इस बारे में पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।’’

चीन में एक मॉल में आग लगने से 16 लोगों की मौत

चीन के दक्षिण पश्चिम में सिचुआन प्रांत में एक ‘शॉपिंग मॉल’ में आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, बुधवार की शाम करीब छह बजे सिचुआन प्रांत के जिगोंग शहर के ‘हाई-टेक जोन’ में स्थित 14 मंजिला इमारत में आग लग गई। तस्वीरों और वीडियो में इमारत से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है, कई लोग बालकनी पर भी दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय अग्निशमन विभाग ने बताया कि बचाव अभियान बृहस्पतिवार को पूरा हो गया। इमारत के अंदर फंसे करीब 75 लोगों को बाहर निकाल लिया गया।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, कुल 16 लोग मारे गए हैं और शेष लोगों को इमारत से बाहर निकाल लिया गया। खबर में कहा गया है कि प्राथमिक जांच के अनुसार आग निर्माण कार्य के कारण लगी थी। चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय और राष्ट्रीय अग्निशमन एवं बचाव प्रशासन ने कहा कि उन्होंने घटना की जांच के लिए एक कार्य दल भेज दिया है।मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटना की जांच के लिए देश भर से अग्निशमन विशेषज्ञों को भी घटना स्थल पर भेजा जाएगा।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रांतीय सरकारों को सख्त निवारक उपाय लागू करने के निर्देश दिए जाने के बावजूद चीन में आग लगने की बड़ी घटनाएं जारी हैं। इस वर्ष जनवरी में चीन के जियांग्शी प्रांत में एक वाणिज्यिक इमारत में आग लगने से 39 लोग मारे गए। इसके अगले महीने नानजिंग शहर में एक आवासीय इमारत में आग लगने से पंद्रह लोग मारे गये थे।


इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के सैन्य अधिकारी की मौत

दक्षिण-पश्चिम लेबनान के जिबल अल-बुत्म में गुरुवार को इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्ला के एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने लेबनानी सैन्य सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इजरायली ड्रोन ने एक कार पर तीन मिसाइलें दागीं। यह हमला सिद्दीकिन और जिबकिन शहरों के बीच जिबल अल-बुत्म इलाके में किया गया। हमले में कार चला रहे हसन मुहन्ना की मौत हो गई। वह एक स्थानीय सैन्य अधिकारी था जो दक्षिणी लेबनान में पश्चिमी सीमा पर सैन्य गतिविधियों में शामिल था।

सूत्रों ने बताया कि इजरायली ड्रोनों और लड़ाकू विमानों ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान के पांच गांवों और शहरों पर सात हमले किये। इसमें दक्षिणी लेबनान के जेजिन इलाके में हमला भी शामिल है। पिछले साल 8 अक्टूबर को हमास के साथ हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल की सीमा के भीतर किये गये औचक हमले के बाद से ही इजरायल-लेबनान सीमा पर तनाव है। उस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी और इजरायल से 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था।

हिंसक प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश में भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

बांग्लादेश में भारतीय दूतावास ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी की जिसमें देश भर में चल रहे बड़े पैमाने पर छात्र विरोध प्रदर्शनों के बीच भारतीय छात्रों और नागरिकों से सतर्क रहने को कहा गया है। बांग्लादेश में छात्रों के विरोध प्रदर्शन में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। एडवाइजरी में कहा गया है, "बांग्लादेश में मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय समुदाय के सदस्यों और बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय छात्रों, नागरिकों को यात्रा से बचने और अपने रहने की जगह से बाहर कम निकलने की सलाह दी जाती है।" एडवाइरी में 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है और भारतीय नागरिकों से ढाका में उच्चायोग और सहायक उच्चायोग से जरूरत पड़ने पर संपर्क करने को कहा गया है।

गुरुवार को बांग्लादेश के अधिकांश हिस्से में पूर्ण बंद रहा। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में छात्र प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है। आरक्षण विरोधी प्रदर्शनकारियों की देश भर में सत्तारूढ़ अवामी लीग की छात्र शाखा के सदस्यों के साथ झड़पें हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि ढाका के शोनीर अखरा इलाके में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुई झड़पों में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं देश भर से सामने आई हैं। प्रदर्शनकारियों ने टायर, लकड़ी के लट्ठे, मोटरसाइकिल और टोल प्लाजा बूथों में आग लगा दी। देश में बेरोजगारी की उच्च दर से नाराज बांग्लादेश के छात्र 1971 के स्वतंत्रता संग्राम के दिग्गजों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण कोटा को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। सरकारी नौकरियों में कोटा प्रणाली को 2018 में एक बड़े छात्र आंदोलन के बाद खत्म कर दिया गया था, लेकिन जून में एक अदालत ने इसे फिर से लागू कर दिया।


अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन कोविड 19 से संक्रमित, आइसोलेट हुए

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियों के बीच जो बाइडेन कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं। हालांकि लक्षण हल्के बताए जा रहे हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने बुधवार को एक बयान में कहा, "आज लास वेगास में अपने पहले कार्यक्रम के बाद, राष्ट्रपति बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया।" उन्होंने आगे कहा, " वो वैक्सिनेटेड हैं और उन्होंने बूस्टर खुराक भी ली है तथा उनमें हल्के लक्षण हैं।" कोरोना की वजह से नेवादा में उनका चुनाव प्रचार कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। जिसके बाद राष्ट्रपति अपने गृह राज्य डेलावेयर के लिए रवाना हो गए, जहां वे स्वयं को खुद को सेल्फ क्वारंटीन करेंगे और स्वास्थ्य लाभ लेंगे।

बुधवार को बाइडेन की फिर से चुनाव लड़ने की कोशिश को सबसे बड़ी चुनौती प्रतिनिधि सभा में वरिष्ठ डेमोक्रेटिक सदस्य एडम शिफ ने दी। वो अमेरिकी सीनेट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, और राष्ट्रपति को पद से हटाने की मांग करने वाले सबसे नए डेमोक्रेट्स में शामिल हो गए हैं। शिफ पूर्व स्पीकर नैन्सी पेलोसी के बहुत करीबी हैं, जो पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मिलकर राष्ट्रपति को बाहर निकालने की कोशिश कर रही हैं। शिफ ने एक बयान में लिखा, "जो बाइडेन हमारे देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रपतियों में से एक रहे हैं, और सीनेटर, उपराष्ट्रपति और अब राष्ट्रपति के रूप में उनकी आजीवन सेवा ने हमारे देश को बेहतर बनाया है।" "लेकिन हमारा देश एक दो राहे पर खड़ा है। ट्रम्प का दूसरा राष्ट्रपति बनना हमारे लोकतंत्र की नींव को कमजोर कर देगा, और मुझे इस बात की फिक्र है कि क्या राष्ट्रपति नवंबर में डोनाल्ड ट्रम्प को हरा पाएंगे?" बाइडेन ने पद छोड़ने की किसी भी सलाह को अस्वीकार कर दिया है और दौड़ में बने रहने की कसम खाई है, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए उनका कोविड-19 संक्रमण उनके संकल्प को गंभीर रूप से चुनौती दे सकता है।

व्हाइट हाउस के डॉक्टर केविन ओ कॉनर ने जीन-पियरे द्वारा जारी किए गए उसी बयान में कहा, "बाइडेन में अभी हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जैसे नाक बहना और खांसी। उन्हें थकान भी महसूस हो रही है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद बाइडेन को एंटी वायरल दवा पैक्सलोविड दी गई है। उन्होंने अपनी पहली खुराक ले ली उन्हें दिन के अपने पहले कार्यक्रम के लिए ठीक लगा, लेकिन यह देखते हुए कि वह बेहतर महसूस नहीं कर रहे थे, एहतियातन कोविड 19 टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया।" डॉक्टर ने कहा, "उनके लक्षण हल्के बने हुए हैं। उनका तापमान सामान्य रूप से 97.8 है और उनकी पल्स ऑक्सीमेट्री सामान्य रूप से 97 प्रतिशत है। राष्ट्रपति को पैक्सलोविड की पहली खुराक मिल गई है। वह रेहोबोथ में अपने घर में खुद को अलग रखेंगे।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia