दुनियाः कैलिफोर्निया में धूल भरी आंधी का कहर, बिजली सप्लाई ठप और ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को दी बड़ी जिम्मेदारी

बांग्लादेश के शीर्ष विधि अधिकारी ने संविधान से धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद शब्द को हटाने और संविधानेतर तरीके से सरकार बदलने के लिए मृत्युदंड देने का प्रस्ताव दिया है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने सांसद मार्को रुबियो को विदेश मंत्री नामित किया।

कैलिफोर्निया में धूल भरी आंधी का कहर, बिजली सप्लाई ठप
कैलिफोर्निया में धूल भरी आंधी का कहर, बिजली सप्लाई ठप
user

नवजीवन डेस्क

कैलिफोर्निया में धूल भरी आंधी का कहर, बिजली सप्लाई ठप

अमेरिका में कैलिफोर्निया की सेंट्रल वैली को धूल भरी आंधी ने अपनी चपेट में ले लिया। हाइवे पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया। जिससे सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बन गई। साथ ही इलाके की बिजली कट जाने से लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस तरह की मौसमी घटना को स्थानीय भाषा में हबूब कहते हैं। इस आंधी की वजह से लॉस एंजिल्स से 400 किलोमीटर उत्तर में चौचिला के पास विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई। कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे के आसपास इस आंधी की वजह से विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि हाईवे-152 पर एक सेमी-ट्रक सहित लगभग 20 वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें कई लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फ्रेस्नो काउंटी में भी इस धूल भरी आंधी ने बिजली की लाइनों को गिरा दिया। जिससे 12,000 से ज्यादा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक घटना में एक पेड़ आधा टूट गया और एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के कारपोर्ट पर गिर गया, जिससे पास में खेल रहे बच्चे बाल-बाल बच गए। एक स्थानीय निवासी कार्ला सांचेज ने एबीसी30 को बताया, "बहुत तेज आवाज थी, बहुत तेज और डरावनी। बच्चे बहुत डर गए।" सांचेज ने आगे कहा, "मेरे बच्चे भागते हुए, चिल्लाते हुए अंदर आए और जब मैंने बाहर गया, तो मैंने देखा कि पेड़ गिर गया और मेरे पीछे की सारी चीजें और सारी कारें कुचल गईं।" अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा के हैनफोर्ड कार्यालय की पूर्वानुमानकर्ता एंटोनेट सेराटो ने कहा, "वास्तव में यह धूल की दीवार थी। हम कहेंगे कि यह थोड़ा असामान्य है क्योंकि ऐसा बहुत कम होता है।"

ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस बनाया

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व सदस्य तुलसी गबार्ड ‘डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस’ (डीएनआई) के रूप में सेवाएं देंगी। गबार्ड चार बार सांसद रह चुकी हैं और 2020 में वह राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार भी थीं। गबार्ड के पास पश्चिम एशिया और अफ्रीका के संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में तीन बार तैनाती का अनुभव है। वह हाल ही में डेमोक्रेटिक पार्टी को छोड़कर रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुई थीं।

ट्रंप ने घोषणा की, ‘‘मुझे यह ऐलान करते हुए काफी खुशी हो रही है कि पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट कर्नल तुलसी गबार्ड डीएनआई के रूप में सेवाएं देंगी। दो दशकों से अधिक समय तक तुलसी ने हमारे देश और सभी अमेरिकियों की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व उम्मीदवार के रूप में उन्हें दोनों दलों में व्यापक समर्थन प्राप्त है, लेकिन अब वह रिपब्लिकन पार्टी की अहम सदस्य हैं...।’’


बांग्लादेश के संविधान से धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद शब्द हटाने का प्रस्ताव

बांग्लादेश के शीर्ष विधि अधिकारी ने संविधान से ‘‘धर्मनिरपेक्षता’’ और ‘‘समाजवाद’’ शब्दों को हटाने और संविधानेतर तरीकों से सरकार बदलने के लिए मृत्युदंड का प्रावधान करने का प्रस्ताव किया है। नागरिकों के एक समूह द्वारा दायर रिट याचिका पर सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय में अपनी दलील में, अटॉर्नी जनरल मोहम्मद असज्जमां ने बुधवार को संविधान के चार सिद्धांतों में से दो ‘‘धर्मनिरपेक्षता’’ और ‘‘समाजवाद’’ को हटाने की मांग की। साथ ही, उन्होंने शेख मुजीबुर रहमान का राष्ट्रपिता का दर्जा खत्म करने की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि शेख मुजीबुर रहमान बांग्लादेश के नेता थे, लेकिन अवामी लीग ने पार्टी के हित में उनका राजनीतिकरण किया। उन्होंने बांग्लादेश के संस्थापक का जिक्र करते हुए यह कहा, जिन्हें ‘बंगबंधु’ के नाम से जाना जाता है।रिट याचिका में, अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार द्वारा 2011 में किए गए संविधान के 15वें संशोधन की वैधता को चुनौती दी गई है। वहीं, उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों की पीठ ने एक नियम जारी कर अंतरिम सरकार से इस मामले पर अपना रुख बताने को कहा है।

पंद्रहवां संशोधन संसद में अवामी लीग के भारी बहुमत से पारित किया गया, जिसके तहत संविधान में कई प्रावधानों को बहाल किया गया, शामिल किया गया और समाप्त किया गया।संशोधनों में धर्मनिरपेक्षता को बहाल करना, चुनाव की निगरानी के लिए कार्यवाहक सरकार प्रणाली को समाप्त करना, संविधानेतर तरीकों से सत्ता संभालना और शेख मुजीबुर रहमान को राष्ट्रपिता का दर्जा देना शामिल था। भेदभाव के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन और व्यापक जन-आंदोलन के कारण 5 अगस्त को अवामी लीग सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था।

ट्रंप ने मार्को रुबियो को विदेश मंत्री के रूप में नामित किया

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सांसद मार्को रुबियो को विदेश मंत्री के रूप में नामित किया और कहा कि रुबियो अमेरिका के लिए एक मजबूत पैरोकार, उसके सहयोगियों के सच्चे मित्र और एक निडर नेता होंगे जो कभी भी विरोधियों के सामने नहीं झुकेंगे। इस संबंध में औपचारिक घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘यह ऐलान करते हुए मुझे बेहद गर्व हो रहा है कि फ्लोरिडा के सांसद मार्को रुबियो को अमेरिका के विदेश मंत्री के रूप में नामित किया गया है।’’

राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक के तुरंत बाद ट्रंप ने अपने बयान में कहा, ‘‘वह (रुबियो) हमारे देश के लिए एक मजबूत पैरोकार, हमारे सहयोगियों के लिए एक सच्चे दोस्त और एक निडर नेता होंगे जो हमारे विरोधियों के सामने कभी नहीं झुकेंगे। मैं मार्को के साथ मिलकर अमेरिका और दुनिया को फिर से सुरक्षित और महान बनाने के लिए काम करने का आकांक्षी हूं।’’ इसके अलावा, ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के सांसद मैट गेट्ज को अपने अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित करेंगे।

ट्रंप ने सांसद का चयन करते समय कुछ प्रतिष्ठित वकीलों को दरकिनार कर दिया, जिनके नाम इस पद के दावेदार के रूप में लिए जा रहे थे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, ‘‘वह (गेट्ज) राजनीतिक फायदे के लिए हथियार के इस्तेमाल के चलन को समाप्त करेंगे, हमारी सीमाओं की रक्षा करेंगे, आपराधिक संगठनों का सफाया करेंगे और न्याय विभाग में अमेरिकियों के लगभग खत्म हो चुकी आस्था और विश्वास को बहाल करेंगे।’’


अमेरिका के इस राज्य में किराए पर घर लेना सबसे महंगा, लाखों रुपये है मंथली रेंट

सिंगल फैमिली को किराये पर घर देने कराने के मामले में अमेरिका के सबसे महंगे शहरों की सूची में कैलिफोर्निया ने अपना दबदबा कायम रखा है। एक रेंटल डाटा वेबसाइट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश के टॉप 20 सबसे महंगे शहरों में से 18 शहर कैलिफोर्निया के हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 2,50,000 से अधिक आबादी वाले शहरों में, सिंगल फैमिली को किराए के घर उपलब्ध कराने में 10 सबसे महंगे शहरों में से आठ कैलिफोर्निया के हैं। हाल ही में रेंटोमीटर की ओर से जारी तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई।

रिपोर्ट में कहा गया कि सैन फ्रांसिस्को ने सिंगल फैमिली को घर किराये पर देने के मामले में सबसे महंगे बड़े शहर के रूप में अपनी पोजिशन बरकरार रखी है। यहां साल की तीसरी तिमाही में किराए के घरों का औसत मासिक किराया 5,409 अमेरिकी डॉलर (4,56,509.59 आईएनआर) तक पहुंच गया है। किराये के बाजार का दबाव प्रमुख महानगरीय क्षेत्रों से आगे तक फैला हुआ है। मध्यम आकार के शहरों के मामले में कैलिफोर्निया सबसे ज्यादा है। यहां के 100,000 से 250,000 की आबादी वाले दस शहर, शीर्ष पर हैं जहां सिंगल फैमिली रेंटल सबसे अधिक है। इनमें हंटिंगटन बीच 5,724 डॉलर (483162.27 भारतीय रुपये) मासिक किराए के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर है।

रेंटोमीटर के विश्लेषकों ने रिपोर्ट में बताया, "इस क्षेत्र में वृद्धि का सबसे बड़ा कारण उपनगरीय और शहरी दोनों इलाकों में किराये के आवास की बढ़ती मांग है, जो ऊंची बंधक (गिरवी रखने की) दरों और घरों की बढ़ती कीमतों की वजह से बढ़ रही है, जिसके कारण कई संभावित खरीदार किराये के बाजार में बने हुए हैं।" इस रिपोर्ट में 757 अमेरिकी शहरों में किराए के बाजारों का विश्लेषण किया गया है, जिसमें बताया गया है कि कैलिफोर्निया के किराये के बाजार की वृद्धि राष्ट्रीय रुझानों से कहीं ज्यादा है। जबकि राष्ट्रीय एकल-परिवार किराये की कीमतों में साल-दर-साल 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, प्रशांत क्षेत्र के कैलिफोर्निया शहरों में औसतन 6.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।