दुनियाः बांग्लादेश सरकार ने सेना को मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी और अमेरिका यात्रा में ट्रंप से मिलेंगे मोदी

उत्तर-पश्चिमी मेक्सिको के सिनालोआ राज्य में हिंसा की लहर में कम से कम 30 नागरिक मारे गए हैं। जापान ने बुधवार को उत्तर कोरिया पर उसकी ओर बैलिस्टिक मिसाइलें दागने का आरोप लगाया।

बांग्लादेश सरकार ने सेना को मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी
बांग्लादेश सरकार ने सेना को मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी
user

नवजीवन डेस्क

बांग्लादेश सरकार ने सेना को मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिंसा प्रभावित देश में कानून-व्यवस्था में सुधार लाने और ‘विध्वंसक कृत्यों’ को रोकने के लिए सेना को दो महीने के वास्ते मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की हैं। जन प्रशासन मंत्रालय ने मंगलवार को सरकार के फैसले के संबंध में एक अधिसूचना जारी की और कहा कि यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अधिसूचना के मुताबिक, मजिस्ट्रेट की शक्तियां सेना के कमीशनप्राप्त अधिकारियों को दी जाएंगी और यह आदेश 60 दिनों तक प्रभावी रहेगा।

सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस ने खबर दी है कि गृह सलाहाकर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने बुधवार को दावा किया कि सेना को मजस्ट्रेट की शक्तियां मिलने से लोग लाभान्वित होंगे। आलम ने कहा, ‘‘जो पुलिस अधिकारी सेवा में नहीं लौटे हैं, उन्हें वापस आने की इजाजत भी नहीं दी जाएगी।’’ उन्होंने कहा , ‘‘बांग्लादेश के लोग बांग्लादेश की सेना के कमीशनप्राप्त अधिकारियों को मजिस्ट्रेट की शक्तियां मिलने से लाभान्वित होंगे।’’ एक कार्यक्रम में आलम ने कहा, ‘‘जनसेवा सुनिश्चित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना को मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई हैं।’’

अमेरिका यात्रा के दौरान ट्रंप से मिलेंगे मोदी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात करेंगे। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी ट्रंप ने आयात शुल्क का ‘‘दुरुपयोग’’ करने के लिए भारत की आलोचना की लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक ‘‘शानदार व्यक्ति’’ बताया। प्रधानमंत्री मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा करेंगे।

हाल में हत्या के प्रयास के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि मोदी अगले सप्ताह अमेरिका में उनसे मुलाकात करेंगे। उन्होंने दोहराया कि भारत आयात पर भारी शुल्क लगाता है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत बहुत ज्यादा दुरुपयोग करता है। वह (मोदी) अगले सप्ताह मुझसे मिलने वाले हैं और मोदी शानदार हैं। मेरा मतलब है कि वह शानदार व्यक्ति हैं। कई नेता शानदार हैं।’’ पूर्व राष्ट्रपति ने मिशिगन के फ्लिंट में एक सभा में एक सवाल का जवाब देते हुए व्यापार और कर के बारे में बात करते हुए यह टिप्पणी की।


मेक्सिको: सिनालोआ में हिंसा की लहर में मारे गए 30 नागरिक

उत्तर-पश्चिमी मेक्सिको के सिनालोआ राज्य में हिंसा की लहर में कम से कम 30 नागरिक मारे गए हैं। इसकी जानकारी रक्षा मंत्री लुइस क्रेसेंसियो सैंडोवाल ने दी। मंगलवार को राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर की दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सैंडोवाल ने कहा कि संघीय सरकार हिंसा को रोकने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा रही है, जिसमें दो सैनिकों की भी जान चली गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सैंडोवाल के हवाले से बताया कि 9 सितंबर को राज्य में हिंसा शुरू होने के बाद से अधिकारियों ने आपराधिक संगठनों से जुड़े कम से कम 30 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और 115 आग्नेयास्त्र जब्त किए हैं।

हाल ही में हिंसा की यह घटना प्रतिद्वंद्वी मादक पदार्थ तस्करी समूहों के बीच झड़पों के बाद भड़की थी। हिंसा में से एक का नेतृत्व इस्माइल 'मायो' ज़ाम्बाडा कर रहा था और दूसरे का नेतृत्व जेल में बंद मैक्सिकन मादक पदार्थ सरगना जोआक्विन 'एल चापो' गुज़मान के बेटे 'लॉस चैपिटोस' कर रहा था। अधिकारियों के अनुसार, 'एल चापो' के लंबे समय से सहयोगी रहे ज़ाम्बाडा को 25 जुलाई को संयुक्त राज्य अमेरिका में गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद सिनालोआ कार्टेल के दो मुख्य गुटों के बीच झड़प शुरू हो गई। मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका प्रशासन, जिसका कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है, वह लड़ाई को रोकने और क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है। राष्ट्रपति ने मेक्सिको सिटी के नेशनल पैलेस में संवाददाताओं से कहा, "सिनालोआ में जो कुछ हो रहा है, हम उस पर नजर रख रहे हैं।"

उत्तर कोरिया ने जापान के पास क‍िया बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण

जापान ने बुधवार को उत्तर कोरिया पर उसकी ओर बैलिस्टिक मिसाइलें दागने का आरोप लगाया। हालांकि माना जा रहा है क‍ि ये म‍िसाइलें उत्तर कोरिया की सीमा में ही ग‍िरीं। जापानी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ये मिसाइलें बुधवार सुबह लगभग 6:53 और 7:23 बजे उत्तर कोरिया के भीतरी क्षेत्र से प्रक्षेपित की गईं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षि‍ण कोर‍िया मामले की तहकीकात कर रहे हैं। माना जाता है कि मिसाइलें उत्तर कोरिया के पूर्वी तट के पास गिरी हैं। जापान या उसके विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में प्रवेश करने की पुष्टि नहीं हुई है। इससे क‍िसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।"

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा को घटना की जानकारी दी गई और उन्होंने कुछ रक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए। इसमें सूचना एकत्र करने और उसका विश्लेषण करने, जनता को तुरंत और सटीक जानकारी उपलब्ध कराने, विमानों, जहाजों आदि की सुरक्षा की जांच करने और किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश शामिल थे। मंत्रालय ने कहा, "सरकार ने संबंधित मंत्रालयों और एजेंसियों से जानकारी ली है। साथ इस विषय पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन प्रतिक्रिया दल का गठन किया है।" जापानी सरकार ने दोहराया कि उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों के बार-बार प्रक्षेपण देश, क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं।

मंत्रालय ने कहा, " इस तरह के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करते हैं। यह जापानी लोगों की सुरक्षा से संबंधित एक गंभीर मुद्दा हैं। जापान ने मामले में उत्तर कोरिया से कड़ा व‍िरोध दर्ज कराया है।" टोक्यो ने कहा कि वह जापान‍ियों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।


पुर्तगाल के जंगलों में लगी आग, सात की मौत

पुर्तगाल के मध्य और उत्तरी हिस्से में जंगल की आग का कहर जारी है। इसमें सात लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आग ने दर्जनों घरों को नष्ट कर दिया। मंगलवार को प्रमुख सड़कों और राजमार्गों को बंद करना पड़ा। मंगलवार दोपहर तक, राष्ट्रीय आपातकाल और नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण एवेइरो जिले में चार स्‍थानों पर आग को रोकने का प्रयास कर रहा था।

आग लगभग 100 किमी की परिधि में फैल गई है। अधिकारियों ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें पोम्बल, अलवैयाज़ेरे और कोंडेइक्सा-ए-नोवा की नगर पालिकाओं से दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुर्तगाल की सरकार ने देश भर में गुरुवार तक अलर्ट जारी क‍िया है। पुर्तगाली राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा ने प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना और एकजुटता व्यक्त की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia