दुनियाः नेपाल में भारतीय बस के नदी में गिरने से 27 पर्यटकों की मौत और शेख हसीना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द

पाकिस्तान के पंजाब में डकैतों के पुलिस वैन पर रॉकेट से हमले में जख्मी एक अधिकारी की मौत के बाद घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक बच्चे के लकवाग्रस्त पाए जाने के बाद देश में इस साल पोलियो के मामले 16 हो गए हैं।

नेपाल में भारतीय बस के नदी में गिरने से 27 पर्यटकों की मौत
नेपाल में भारतीय बस के नदी में गिरने से 27 पर्यटकों की मौत
user

नवजीवन डेस्क

नेपाल में भारतीय बस के नदी में गिरने से 27 पर्यटकों की मौत

नेपाल में एक भारतीय पर्यटक बस शुक्रवार को राजमार्ग से पलटकर 150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली मर्स्यांगदी नदी में गिर गई, जिससे कम के कम 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की यह बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी, तभी यह तनहुन जिले के आइना पहारा में राजमार्ग से पलट गई। बस में चालक और सह-चालक समेत 43 लोग सवार थे। सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के उप प्रवक्ता शैलेन्द्र थापा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि 16 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें हवाई मार्ग से काठमांडू लाया गया है और त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समाचार पोर्टल ‘माई रिपब्लिका’ की खबर के मुताबिक, बस में सवार यात्री 104 भारतीय तीर्थयात्रियों के एक समूह का हिस्सा थे, जो दो दिन पहले हिमालयी देश की 10-दिवसीय यात्रा के लिए तीन बसों में सवार होकर महाराष्ट्र से नेपाल पहुंचे थे। तीर्थयात्री जलगांव जिले के भुसल गांव से आए थे। पोखरा में दो दिन घूमने के बाद तीनों बस शुक्रवार सुबह राजधानी काठमांडू के लिए रवाना हुईं। सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के प्रमुख माधव प्रसाद पौडेल ने कहा कि तीनों बस में यात्रा करने वाले ज्यादातर यात्री परिवार के सदस्य और रिश्तेदार थे। दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार 43 यात्रियों के नामों की सूची जारी कर दी गयी है। भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय पर्यटक बस में लगभग 43 भारतीय सवार थे। यह बस आज मर्स्यांगदी नदी में गिर गई।’

बांग्लादेश सरकार ने शेख हसीना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द किया

बांग्लादेश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दिए जा रहे 30 फीसदी आरक्षण के विरोध को लेकर पूरे देश में हुए खूनी संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत आईं शेख हसीना का राजनयिक पासपोर्ट अब रद्द कर दिया गया है। बांग्लादेशी गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनके सलाहकारों, पूर्व कैबिनेट सदस्यों और हाल ही में भंग हुई राष्ट्रीय संसद के सभी सदस्यों को अपने राजनयिक पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। गुरुवार को जारी किया गया यह निर्देश उनके परिवार के सदस्यों पर भी लागू होता है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, अधिसूचना पर गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सूचना अधिकारी फैसल हसन के हस्ताक्षर हैं। जिसमें राजनयिक पासपोर्ट जमा करने पर सामान्य पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया का विवरण दिया गया है। निर्देशों में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति अपना राजनयिक पासपोर्ट जमा करने में विफल रहता है तो उसके खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


पाकिस्तान में पुलिस वैन पर रॉकेट हमले में 12 जवानों की मौत हुई

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में डकैतों द्वारा पुलिस वैन पर रॉकेट हमले में एक जख्मी अधिकारी की अस्पताल में मौत के बाद घटना में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 12 हो गई। लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले के कच्चा इलाके में स्थित एक पुलिस शिविर से बृहस्पतिवार शाम करीब 22 पुलिसकर्मियों को लेकर दो वाहन वापस आ रहे थे, तभी माचा प्वाइंट पर कीचड़ भरी सड़क पर उनकी वैन फंस गई। डकैतों का एक समूह वहां पहुंचा और पुलिस टीम पर रॉकेट से हमला किया और गोलीबारी भी की। पुलिस ने बताया कि हमले में कम से कम 11 पुलिसकर्मी मौके पर ही मारे गए, जबकि उनमें से कुछ को बंधक बना लिया गया और बाकी जख्मी हो गए।

पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शुक्रवार को एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जिससे इस घटना में मरने वालों की संख्या 12 हो गई।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने रहीम यार खान के उन इलाकों में अभियान चलाया है, जहां अपराधी छिपे हुए थे। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस ने आज मुख्य संदिग्ध बशीर शार को मार गिराया, जो 12 पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए जिम्मेदार था। पांच अपराधी जख्मी भी हुए हैं।’’ पंजाब प्रांत की पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पंजाब पुलिस ने कच्चा इलाके में आतंकवादियों के हमले की प्रतिक्रिया में कार्रवाई की। कल पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले मुख्य संदिग्ध बशीर शार को ढेर कर दिया गया है।’’ पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज़ ने कहा कि प्रांत के नदी के तटीय क्षेत्रों में पुलिस का अभियान अंतिम अपराधी के खात्मे तक जारी रहेगा।

पाकिस्तान में इस वर्ष पोलियो का 16वां मामला आया सामने

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक बच्चे के लकवाग्रस्त होने के बाद पोलियो वायरस का एक और मामला सामने आया है। इससे 2024 में देश में पोलियो वायरस से पीड़‍ितों की संख्या बढ़कर 16 हो गई। इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) में पोलियो उन्मूलन के लिए क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला के एक अधिकारी ने बताया कि प्रांत के हैदराबाद जिले की 29 महीने की एक बच्ची में जंगली पोलियो वायरस टाइप-1 (डब्ल्यूपीवी1) की पुष्टि हुई है। अधिकारी के अनुसार, इस वर्ष अब तक पाक‍िस्‍तान में 62 जिलों में पोलियो वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जब‍क‍ि पिछले वर्ष 28 जिलों में ये लक्षण पाए गए थे। एनआईएच अधिकारी ने कहा, "यह हैदराबाद में पोलियो का पहला मामला है, सिंध में तीसरा और इस वर्ष पाकिस्तान में 16वां मामला है।" उन्होंने कहा कि इस वर्ष दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में 12 मामले, सिंध में तीन और पूर्वी पंजाब प्रांत में एक मामला सामने आया है।

पोलियो उन्मूलन के लिए प्रधानमंत्री की फोकल पर्सन आयशा रजा फारूक ने कहा, "ताजा मामला एक स्पष्ट संकेत है कि जब तक हम अपने देश से इस वायरस को खत्म नहीं कर देते, तब तक कहीं भी कोई भी बच्चा इसके प्रभाव से सुरक्षित नहीं है।" उन्होंने कहा कि चार महीनों से हैदराबाद के सीवेज नमूनों में डब्ल्यूपीवी1 की रिपोर्ट मिल रही है, इससे देश में पोलियो के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा, "हम वायरस के प्रसार को रोकने के ल‍िए आपातकालीन स्तर पर काम कर रहे हैं। देश में 9 सितंबर से बड़े पैमाने पर पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।"

इस बीच, पोलियो उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय आपातकालीन संचालन केंद्र के समन्वयक मुहम्मद अनवर-उल-हक ने कहा कि वायरस की उत्पत्ति की पहचान करने और बच्चों के टीकाकरण के लिए गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, "पोलियो वायरस कराची और हैदराबाद के निकटवर्ती जिलों में कई महीनों से फैल रहा है। हम बच्चों की प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए 9 सितंबर से सभी प्रभावित जिलों में टीकाकरण अभियान शुरू करेंगे।"

गौरतलब है क‍ि विकसित देशों में पोलियो खत्‍म हो चुका है लेकिन भारत, नाइजीरिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में यह अभी भी बना हुआ है। कई पाकिस्तानी, विशेष रूप से रूढ़िवादी व आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले, पोलियो टीकाकरण को एक पश्चिमी अभियान मानते हैं। इसका उद्देश्य देश की आबादी को स्टरलाइज करना है। 2012 में तालिबान ने कुछ आदिवासी जिलों में पोलियो के खिलाफ टीकाकरण पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। इस साल टीकाकरण अभियान में सुरक्षा ड्यूटी के दौरान लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी मारे गए हैं।


मोदी ने कीव यात्रा के दौरान यूक्रेन को ‘भीष्म क्यूब’ भेंट किए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यूक्रेन की अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की और सरकार को चार भीष्म (भारत स्वास्थ्य सहयोग हित और मैत्री पहल) क्यूब्स भेंट किए। प्रधानमंत्री सुबह पोलैंड से विशेष ट्रेन से कीव पहुंचे और वहां यूक्रेन के प्रथम उपप्रधानमंत्री ने उनका स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि मोदी ने यूक्रेन सरकार को चार ‘भीष्म क्यूब्स’ भेंट किए। इसमें कहा गया कि जेलेंस्की ने क्यूब्स की मानवीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया, जिससे घायलों के उपचार में तेजी आएगी और बहुमूल्य जीवन बचाने में मदद मिलेगी। बयान में कहा गया है कि प्रत्येक भीष्म क्यूब में सभी प्रकार की चोटों और चिकित्सा स्थितियों के लिए प्राथमिक देखभाल से जुड़ी दवाइयां और उपकरण शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia