दुनियाः पाकिस्तान में मुठभेड़ में 23 आतंकवादी ढेर, 7 जवान की मौत और अमेरिका में भीषण तूफान से 18 लोगों की मौत
पाकिस्तान के पंजाब में सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत एक परिवार के 13 सदस्यों की मौत हो गई जबकि 9 अन्य घायल हो गए। दक्षिणी ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में 29 अप्रैल को आए तूफान के बाद हुई बारिश और बाढ़ की वजह से 169 लोगों की मौत हो गई।
पाकिस्तान में मुठभेड़ में 23 आतंकवादी ढेर, 7 जवान की मौत
पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार से हुईं अलग-अलग मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन टीटीपी के कम से कम 23 आतंकवादी मारे गए जबकि सात सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग के एक बयान के अनुसार, मुठभेड़ रविवार और सोमवार को हुईं। सेना ने कहा, “खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन अलग-अलग अभियानों में सुरक्षा बलों ने 23 आतंकवादियों को मार गिराया।”
सेना ने कहा कि रविवार को पेशावर के पास हसन ख़ेल इलाके में एक खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि मुठभेड़ में एक अधिकारी और एक सैनिक की मौत हो गई। सोमवार को प्रांत के टैंक जिले में चलाए गए एक अन्य अभियान में, पाकिस्तानी सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकाने पर जोरदार हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप दस आतंकवादी मारे गए। तीसरी मुठभेड़ खैबर जिले के बाग इलाके में हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने सात आतंकियों को मार गिराया, जबकि दो घायल हो गए। हालांकि, भीषण गोलीबारी के दौरान पांच सैनिक की मौत हो गई। सेना के अनुसार कि मारे गए आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए।
अमेरिका में भीषण तूफान से तीन राज्यों में 18 लोगों की मौत
मध्य अमेरिका के टेक्सास, ओक्लाहोमा और अर्कांसस राज्यों में आये शक्तिशाली तूफान के कारण दो बच्चों सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, कई मकान तबाह हो गये और बढ़ते तापमान के बीच हजारों लोगों को बिजली के बिना रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।अधिकारियों ने बताया कि ओक्लाहोमा सीमा के समीप टेक्सास की कुक काउंटी में सात लोगों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई, जहां शनिवार रात को आए तूफान ने एक ग्रामीण इलाके में भारी तबाही मचाई। कुक काउंटी के शेरिफ रे सैप्पिंगटन ने कहा, ''यहां सिर्फ मलबे का ढेर बचा है। भारी तबाही हुई है।''
शेरिफ ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र दो और पांच वर्ष थी। उन्होंने बताया कि एक परिवार के तीन सदस्यों की भी तूफान से हुई तबाही में मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि लापता लोगों को ढूंढने के लिए खोज व बचाव अभियान अब भी जारी है। सीबीएस न्यूज की खबर के मुताबिक, टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने रविवार को बताया कि शनिवार को आए तूफान की वजह से करीब 100 लोग घायल हो गये हालांकि सटीक आंकड़ा बता पाना थोड़ा मुश्किल है।
गवर्नर ने कहा कि 200 से ज्यादा मकान व अन्य इमारतें पूरी तरह से तबाह हो गयीं और 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। एबॉट ने कहा, ''अगर संख्या नहीं बढ़ती है तो मुझे हैरानी होगी।'' तूफान की वजह से कई मकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से तबाह हो गये और कई इलाकों में पेड़ एवं बिजली के खंभे भी उखड़ गये। वैली व्यू के आस-पास के इलाके तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। बिजली समस्या से जुड़ी एक वेबसाइट के मुताबिक, टेक्सास से लेकर कंसास, मिसौरी, अर्कांसस, टेनिसी और केनटकी तक 4,70,000 से ज्यादा लोगों को बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सड़क दुर्घटना में एक परिवार के 13 सदस्यों की मौत
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुई सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत एक परिवार के 13 सदस्यों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए। घटना रविवार को लाहौर से 350 किलोमीटर दूर मुजफ्फरघर जिले में हुई जब एक ट्रक यात्री वैन से टकरा गया। आपात सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ के अनुसार कई लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बचाव दल के सदस्य और स्थानीय निवासी घायलों को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने 11 लोगों को पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया जबकि दो की बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में एक परिवार के 13 सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया की वे लोग रिश्तेदारों से मिलने मुल्तान जा रहे थे। उन्होंने कहा कि नौ घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ड्राइवर ने कहा कि तेज गति के चलते वाहन पर से उसका नियंत्रण खो गया और वह यात्री वैन से टकरा गया।
ब्राजील में बाढ़ से अब तक 169 लोगों की गई
दक्षिणी ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में 29 अप्रैल को आए तूफान और उसके बाद हुई बारिश व बाढ़ की चपेट में आकर 169 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने दी। एजेंसी ने रविवार को अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि 24 घंटों में तीन और शव बरामद किए गए। राज्य में अब तक की सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा के कारण 56 लोग लापता हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक इस आपदा के कारण 23 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने कहा है कि इस आपदा के कारण नष्ट हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में कम से कम एक साल लगेगा। उधर, देश के मौसम विभाग ने पोर्टो एलेग्रे और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में आगामी सप्ताह में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। रियो ग्रांडे डो सुल ब्राजील में एक महत्वपूर्ण कृषि केंद्र और चावल का उत्पादक है।
लेबनान में इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह नेता समेत 3 लोगों की मौत
दक्षिणी लेबनान के एक शहर और एक गांव को निशाना बनाकर रविवार को किए गए इजरायली हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के एक नेता और दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य नागरिक घायल हो गया। लेबनान के सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, इजरायली सेना ने पहली बार दक्षिणी लेबनान के नकौरा शहर को टायर शहर से जोड़ने वाली सड़क पर एक मोटरसाइकिल को निशाना बनाने के लिए आत्मघाती ड्रोन का इस्तेमाल किया, जिसमें एक स्थानीय हिजबुल्लाह नेता की मौत हो गई और एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अलग हमले में एक इजरायली ड्रोन ने ऐता अल-शाब गांव में एक मोटरसाइकिल को निशाना बनाया, जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई।
सूत्रों ने कहा कि मारा गया हिजबुल्लाह नेता बिंट जेबील शहर का मोहम्मद हसन बेयदौन था और ऐता अल-शाब में मारे गए दो नागरिक रफीक कासिम और हुसैन सालेह थे। लेबनानी सैन्य सूत्रों ने कहा कि उन्होंने दक्षिणी लेबनान से उत्तरी इजरायल तक सतह से सतह पर मार करने वाली 24 मिसाइलों के प्रक्षेपण की निगरानी की। एक दिन पहले इजरायल पर हमास के हमले के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल की ओर लॉन्च किए गए रॉकेटों की बौछार के बाद 8 अक्टूबर, 2023 को लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव बढ़ गया। इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दक्षिण-पूर्वी लेबनान की ओर तोपखाने से गोलीबारी की। लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच टकराव में लेबनानी पक्ष के 487 लोग मारे गए हैं, जिनमें 309 हिजबुल्लाह सदस्य और 91 नागरिक शामिल हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia