पाकिस्तान: 'पीएम इमरान के पास अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ है ये प्लान, विपक्षी हो जाएंगे हैरान'

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि विपक्ष द्वारा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद जो स्थिति सामने आई है, उस पर उनके पास अभी भी तुरुप का पत्ता है और जब वह कार्ड का खुलासा करेंगे तो विपक्षी नेता हैरान रह जाएंगे।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के पास तुरुप के पत्ते हैं और वह 27 मार्च को एक बड़े कदम की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली के अध्यक्ष जब चाहें वोट कर सकते हैं।

रशीद ने कहा कि नेशनल असेंबली की बैठक 25 मार्च को होगी, लेकिन परंपरा के अनुसार सत्र 'फतेह' के बाद एक दिन के लिए स्थगित कर दिया जाएगा और मतदान 31 मार्च या 1 अप्रैल को हो सकता है। तारीख का फैसला सदन के अध्यक्ष को करना है।

बुधवार को इमरान खान ने पीएम हाउस में राजनीतिक समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उन्हें महत्वपूर्ण कानूनी और संवैधानिक मुद्दों पर जानकारी दी गई। बैठक के दौरान देश के राजनीतिक हालात और अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बैठक में 27 मार्च को होने वाली पीटीआई रैली की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में रशीद, सूचना मंत्री फवाद चौधरी और अन्य मंत्री शामिल हुए। समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के बाद इमरान खान ने कहा कि विपक्ष द्वारा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद जो स्थिति सामने आई है, उस पर उनके पास अभी भी तुरुप का पत्ता है और जब वह कार्ड का खुलासा करेंगे तो विपक्षी नेता हैरान रह जाएंगे।


प्रधानमंत्री ने बैठक के बाद वरिष्ठ पत्रकारों के एक समूह से बात करते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के एक दिन पहले या मतदान के दिन 'आश्चर्य' का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता सोच भी नहीं सकते कि उनके साथ कितने सदस्य बचे होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 24 Mar 2022, 9:30 AM