खेल और खिलाड़ियों के लिए विलेन बना कोरोना वायरस, 21 साल के स्पेनिश युवा फुटबॉल कोच की मौत

दुनिया भर में कोरोना वायरस से लोगों की मौत हो रही है। वहीं स्पेन में लगभग 100 की मौत हो गई। वहीं कोरोना वायरस ने अपना शिकार स्पेन के युवा फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को गार्सिया को भी बनाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दुनिया भर में कोरोना वायरस से लोगों की मौत हो रही है। दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 7000 के पार जा चुका है। इटली में पिछले 24 घंटे में 349 और 24 घंटों में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चकी हैं। वहीं स्पेन में लगभग 100 की मौत हो गई। वहीं स्पेन के युवा फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को गार्सिया को भी कोरोना वायरस ने अपना शिकार बनाया है।

फ्रांसिस्को गार्सिया की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। 21 साल के फ्रांसिस्को गार्सिया माल्गा के एटलेटिको पोर्टाडा अल्टा की यूथ टीम के कोच थे। खबरों के मुताबिक, वे कैंसर से भी पीड़ित थे और इस बिमारी का इलाज भी करवा रहे थे।


स्पेनिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोच फ्रांसिस्को गार्सिया को सांस लेने में परेशानी होने के बाद अस्पताल ले जाया गया। वहां उनके कई टेस्ट हुए और इसके बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें सिर्फ कोरोना वायरस और निमोनिया है।

एटलेटिको पोर्टाडा अल्टा के प्रेसीडेंट पेप ब्यूनो ने कहा कि रविवार को उन्हें हॉस्पिटल से खबर मिली थी कि गार्सिया की हालत स्थिर है लेकिन कुछ घंटों बाद ही जानकारी दी गई थी कि स्थिति बिगड़ गई है। मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं।


कोरोना वायरस का कहर 141 देशों में जारी है। इसका असर खेलों पर भी पड़ा है। बड़े-बड़े खेल के आयोजन रद्द कर दिए गए हैं उनकी तारीख आगे बढ़ दी गई है। वहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के शेष दोनों मैच कोरोना वायरस के खतरे के चलते रद्द कर दिए गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia