नेपाल में क्रैश होने से ठीक पहले का विमान का वीडियो आया सामने, गिरते ही आग का गोला बना प्लेन, 72 लोग थे सवार
नेपाल में विमान के क्रैश होने से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में विमान को देखा जा सकता है। यह विमान यति एयरलाइंस का था। विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान में जो 72 लोग सवार थे।
नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जो विमान क्रैश हुआ है। उसका एक वीडियो सामने आया है। नेपाली मीडिया के अनुसार, विमान के क्रैश होने से कुछ ही सेकेंड पहले का यह वीडियो है। वीडियो में देखा जा सकता है कैसे विमान एक तरफ झुक रहा है। झुकते ही एक पल में विमान क्रैश हो गया। नीचे दिए गए लिंक में हादसे से ठीक पहले वीडियो में आप विमान को देख सकते हैं।
हादसे में अब तक 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। यह विमान यति एयरलाइंस का था। विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान में जो 72 लोग सवार थे उनमें 2 बच्चे, 6 महिलाएं और बाकी पुरुष थे। इनमें 9 विदेशी यात्री भी सवार थे।
हवाईअड्डा प्राधिकरण के मुताबिक, नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Jan 2023, 1:10 PM