अमेरिका: प्लेबॉय मॉडल मैकडॉगल और पॉर्नस्टार डेनियल्स को चुप रहने के लिए पैसे देने में शामिल थे ट्रंप- रिपोर्ट
ट्रंप प्लेबॉय मॉडल कैरेन मैकडॉगल और पॉर्नस्टार स्टार्मी डेनियल्स को उनके कथित यौन संबंधों को लेकर चुप रहने के लिए किए गए भुगतान के प्रत्येक कदम में शामिल थे और उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी थी।
2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकन मीडिया कंपनी के सीईओ डेविड पेकर को कहा था कि पूर्व प्लेबॉय मॉडल पर लिखी रिपोर्ट बदल दें जिसमें उसने ट्रंप के साथ अपने अफेयर की चर्चा की थी। मॉडल कैरेन मैकडॉगल को पेकर की कंपनी ने सार्वजनिक रूप से इस मामले पर नहीं बोलने के लिए 1 लाख 50 हजार डॉलर का भुगतान किया था।
'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने डेविड पेकर से 2015 में ट्रंप टॉवर में मुलाकात की थी, जिसने महिला को चुप रखने के लिए पैसे देने को लेकर टैब्लॉयड नेशनल इंक्वायरर के इस्तेमाल का प्रस्ताव दिया क्योंकि महिला ट्रंप के साथ अपने यौन संबंधों को सार्वजनिक करने का प्रयास कर सकती थी।
उस बैठक के बारे में जानकारी रखने वालों का कहना है कि ट्रंप ने उनसे पूछा था कि उनके राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान में वे क्या मदद कर सकते हैं।
तभी डेविड पेकर ने महिला को चुप रखने के लिए अपने टैब्लॉयड का इस्तेमाल कर पैसे देने का प्रस्ताव रखा, अगर महिला ट्रंप के साथ अपने यौन संबंधों को सार्वजनिक करने का प्रयास करती है।
'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' की रिपोर्ट कहती है कि संघीय अभियोजकों ने डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन के खिलाफ 80 पन्नों का एक अभियोग-पत्र तैयार किया है। इसमें कथित यौन संबंधों को लेकर चुप रहने के लिए महिला को किए गए भुगतान में राष्ट्रपति की भूमिका का उल्लेख है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत में शुक्रवार को पेश हुई रिपोर्ट में कोहेन की टिप्पणी में नई बातें जोड़ी गईं, जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि ट्रंप के साथ समन्वय के तहत महिला को भुगतान किया गया था।
'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' की रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ट्रंप प्लेबॉय मॉडल कैरेन मैकडॉगल और पॉर्नस्टार स्टेफनी क्लिफोर्ड को उनके कथित यौन संबंधों को लेकर चुप रहने के लिए किए गए भुगतान के प्रत्येक कदम में शामिल थे और उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी थी। स्टेफनी क्लिफोर्ड को स्टार्मी डेनियल्स के नाम से जाना जाता है।
कोहेन के खिलाफ 22 पन्नों का जो दस्तावेज अभियोजकों ने फाइल किया है उसमें यह आरोप लगाया गया है कि ट्रंप के अभियान के एक या एक से ज्यादा सदस्यों के साथ कोहेन ने सहयोग किया है।
ट्रंप ने माइकल कोहेन के साथ फोन पर और बैठकों में हुई बातचीत में समझौता करने का निर्देश दिया था। मैनहटन में अमेरिकी अटार्नी ऑफिस ने इस लेन-देन में ट्रंप की भूमिका से संबंधित सबूत जुटाए हैं।
8 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति के बाहरी वकील जे सेकूलो ने इस मसले पर बोलने से इंकार कर दिया जब उनसे इस समझौते में ट्रंप की भागीदारी के बारे में पूछा गया।
23 अक्टूबर को एक साक्षात्कार में डोनाल्ड ट्रंप ने उन सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया था जिसमें उनसे पूछा गया था कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने माइकल कोहेन से भुगतान की चर्चा की थी।
माइकल कोहेन ने 2017 की शुरूआत में राष्ट्रपति का निजी अटार्नी बनने के लिए ट्रंप आर्गेनाइजेशन से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने उस वक्त इस बात से इंकार किया था कि ट्रंप ने पैसे के लेन-देन से जुड़े दोनों समझौतों में कोई भूमिका निभाई थी।
इन समझौतों में ट्रंप की भूमिका से जुड़ी ये जानकारियां ऐसे समय में सामने आई हैं जब विशेष जांचकर्ता राबर्ट म्यूलर चुनाव में रूसी दखल को लेकर अपनी जांच कर रहे हैं। इसके अलावा अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में निर्वाचित नए डेमोक्रेट सदस्यों की वजह से विपक्षी पार्टी का बहुमत हो गया है और उन्होंने ट्रंप प्रशासन की जांच करने को लेकर अपना इरादा जता दिया है।
कोहेन ने अगस्त में अपना अपराध स्वीकार करने के साथ ही राष्ट्रपति का भी नाम लिया था। वे म्यूलर जांच के संबंध में जांचकर्ताओं से मिले और न्यूयार्क में संघीय अभियोजकों से भी मिले। उन्होंने अपनी सजा कम करने के लिए जानकारी देने की इच्छा जताई। 12 दिसंबर को उनकी सजा पर सुनवाई होगी।
उन्होंने संघीय अभियोजकों को बताया कि 2016 के चुनाव के कुछ हफ्ते पहले उन्होंने ट्रंप से स्टार्मी डेनियल्स के नाम से मशहूर पूर्व पॉर्न स्टार स्टेफनी क्लिफोर्ड को ट्रंप से यौन संबंधों के आरोपों पर चुप रहने के लिए पैसे देने की बात साझा की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि ट्रंप ने ‘उनसे ऐसा करने के लिए कहा’ था।
कोहेन ने अभियोजकों को ट्रंप और ट्रंप आर्गेनाइजेशन के अधिकारी के साथ हुई उस चर्चा के बारे में भी बताया था कि समझौते में उम्मीदवार को सीधे तौर पर शामिल किए बिना क्लिफोर्ड को पैसे कैसे किए जाएं।
चुनाव कानून के जानकार यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, इरवाइन में कानून के प्रोफेसर रिचर्ड हेसेन के अनुसार, भुगतान में सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति की भूमिका का यह अर्थ नहीं हो सकता कि वे संघीय अपराध के दोषी हैं। उन्होंने कहा कि एक आपराधिक दोष स्थापित करने के लिए ऐसे सबूतों को जुटाना होगा जिससे यह साबित होता है कि ट्रंप ने कंपनियों या व्यक्तियों के अनुदान पर कानूनी रोक की जानबूझकर उपेक्षा करते हुए 2700 डॉलर से ज्यादा का लेन-देन किया।
स्टार्मी डेनियल्स की वकील माइकल अवेनट्टी ने कहा कि नए तथ्यों से उनके मुवक्किल की बात साबित होती है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि राष्ट्रपति को इसमें आरोपी बनाया जाना चाहिए।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia