दुनिया भर में कोरोना से मचे कोहराम के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, बताया कब तक आएगी वैक्सीन

अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं। कोरोना के मुद्दे पर अमेरिका में खूब राजनीति हो रही है। ट्रंप को कोरोना के मोर्चे पर फेल बताकर विपक्ष घेर रहा है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप खुद कोरोना संक्रमित हैं और अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दुनिया भर में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच हर किसी को वैक्सीन का इंतजार है। वैक्सीन कब तक बन पाएगी, बाजार में कब उपलब्ध होगा, इस संबंध में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में तीन नवंबर के चुनाव के बाद कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध होगा। ट्रंप ने रिकॉर्डेड वीडियो संदेश में कहा, “ मुझे लगता है कि चुनाव से पहले हमारे पास टीका होना चाहिए, लेकिन स्पष्टत है कि राजनीति हो रही है और यह ठीक है, वे अपना खेल खेलना चाहते हैं।” उन्होंने कहा, “यह चुनाव के ठीक बाद होने जा रहा है।”

अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं। कोरोना के मुद्दे पर अमेरिका में खूब राजनीति हो रही है। ट्रंप को कोरोना के मोर्चे पर फेल बताकर विपक्ष घेर रहा है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप खुद कोरोना संक्रमित हैं और अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। कोरोना प्रभावित देशों में अमेरिका पहले नंबर पर है। ऐसे में जाहिर चुनाव के समय अमेरिका के लिए कोरोना एक बड़ा मुद्दा है। इस मुद्दे पर ट्रंप खुद को बेहतर बताने की कोशिश में जुटे हुए हैं।


उधर, अमेरिका समेत पूरी दुनिया में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में दुनिया में पहली बार एक दिन में 3.42 लाख कोरोना मामले सामने आए और 5882 मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले 2 अक्टूबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 3.26 लाख मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे में भारत और अमेरिका के बाद ब्राजील, फ्रांस, अर्जेंटीना, इंग्लैंड, रूस और कोलंबिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है। सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है।

दुनिया भर में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 63 लाख मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 10 लाख 59 हजार (2.92%) लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2 करोड़ 74 लाख (75%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। पूरी दुनिया में 79 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 08 Oct 2020, 9:04 AM