अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पत्नी मिलेनिया कोरोना वायरस से संक्रमित
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी ट्रंप ने खुद एक ट्वीट कर दी। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, फर्स्ट लेडी और मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम क्वारंटीन में चले गए हैं और स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। दोनों मिलकर हम इससे उबर जाएंगे।
इससे पहले ट्रंप के एक करीबी सलाहकार होप हिक्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव से पहले ट्रंप के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि इससे उनकी चुनावी सभा प्रभावित होने का अंदेशा है।
दुनिया भर में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3.42 करोड़ के पार हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतें बढ़कर 1,021,700 से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शुक्रवार तक, कुल मामलों की संख्या 34,200,662 हो गई और संक्रमण से हुई मृत्यु दर बढ़कर 1,021,709 हो गई थी ।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका संक्रमण से दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है। यहां संक्रमण के 7,277,352 मामले और 207,791 मौत दर्ज की गई हैं।
इसे भी पढ़ें: यूपी पुलिस की एक और शर्मनाक करतूत! FIR दर्ज करने के लिए महीनों तक घुमाती रही, दलित छात्रा से है गैंगरेप का मामला
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia