कोरोना वैक्सीन को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा, बताया कब तक हो जाएगी तैयार, अमेरिका में अब तक 68 हजार लोगों की मौत
अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अमेरिका में 24 घंटे के भीतर 29,744 नए मामले सामने आए हैं और 1450 नए लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले 36,007 नए केस आए थे। अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 11 लाख, 88 हजार के पार पहुंच गई है।
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। अमेरिका में सबसे ज्यादा तबाही हुई है। कोरोना के कहर से कैसे बचा जाए इसे लेकर अमेरिका हर मुमकिन कोशिश में जुटा हुआ है। अब तक बाजार में कोरोना वायरस की ना तो दवा आई है और ना ही कोई वैक्सीन।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैक्सीन को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस साल के आखिर तक अमेरिका में कोरोना वायरस का वैक्सीन तैयार हो जाएगी। फरवरी के महीने से दुनिया कुछ देश वैक्सीन बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोरोना का वैक्सीन बाजार में नहीं आई है। ऐसे में ट्रंप का यह दावा किस हद तक सच साबित होगा यह आने वाला समय ही बताएगा।
अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अमेरिका में 24 घंटे के भीतर 29,744 नए मामले सामने आए हैं और 1450 नए लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले 36,007 नए केस आए थे। अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 11 लाख, 88 हजार के पार पहुंच गई है।
कोरोना वायरस से 68 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक अमेरिका में मौत हो चुकी है। 1 लाख, 61 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 319,213 केस सामने आए हैं। सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 24,368 लोग की मौत हुई है। इसके बाद न्यू जर्सी में 123,717 कोरोना मरीजों में से 7,742 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी कोरोना से काफी प्रभावित हुए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Donald Trump
- डोनाल्ड ट्रंप
- Corona Virus
- Coronavirus
- Coronavirus in America
- Corona Vaccine
- कोरोना वायरस से मौत
- अमेरिका में कोरोना वायरस