युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का बड़ा बयान, कहा- यूक्रेन के हर इंच की करेंगे रक्षा, रूस को दी चेतावनी
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है। अमेरिका और हमारे सहयोगी सामूहिक शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे। यूक्रेनियन साहस के साथ लड़ रहे हैं। पुतिन को युद्ध के मैदान में लाभ हो सकता है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
रूस और यूक्रेन में जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान सामने आया है। स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन के हर इंच की रक्षा करेंगे। उन्होंने पुतिन को तानाशाह बताया। उन्होंने कहा कि पुतिन इस वक्त दुनिया से इतने अलग-थलग हो चुके हैं, जितना कि वह पहले कभी नहीं हुए। बाइडेन ने कहा कि यूरोपियन यूनियन के करीब 27 देश इस वक्त यूक्रेन के साथ हैं।
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, “अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है। अमेरिका और हमारे सहयोगी सामूहिक शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे। यूक्रेनियन साहस के साथ लड़ रहे हैं। पुतिन को युद्ध के मैदान में लाभ हो सकता है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।”
बाइडेन ने कहा कि हम सभी रूसी उड़ानों के लिए अमेरिकी हवाई क्षेत्र को बंद करने में अपने सहयोगियों के साथ शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पुतिन टैंकों के साथ कीव का चक्कर लगा सकते हैं, लेकिन वह कभी भी यूक्रेनी लोगों के दिलों और आत्माओं को हासिल नहीं कर सकते, और वह कभी भी मुक्त दुनिया के संकल्प को कमजोर नहीं कर पाएंगे।
बाइडेन ने कहा, “अमेरिकी न्याय विभाग रूसी कुलीन वर्गों के अपराधों के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स का गठन कर रहा है। हम अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ आपकी नौकाओं, आपके लक्जरी अपार्टमेंट, आपके निजी जेट विमानों को खोजने और जब्त करने के लिए शामिल हो रहे हैं।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Mar 2022, 8:34 AM