US Election Results: 'जानलेवा हमले से लेकर आगे की नीति तक...', जीत के बाद ट्रंप ने भाषण में कई बातों का किया जिक्र
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने आज इतिहास रच दिया है। हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव जीत चुके हैं, उन्होंने चुनाव में कमला हैरिस को हराया है। अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकावासियों का धन्यवाद। आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा। ट्रंप ने भाषण के दौरान अमेरिका के घरेलू मुद्दों से लेकर आगे प्रशासन की नीति तक पर बात की।
डोनाल्ड ट्रंप ने संबोधन में कहा कि मैं आपका 47वां राष्ट्रपति हूं। ऐसी राजनीतिक जीत पहले कभी नहीं देखी गई। ट्रंप ने पेंसिलवेनिया में अपने ऊपर हुई गोलीबारी का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि करते हुए कहा, "भगवान ने मेरी जिंदगी किसी वजह से बचाई और यह वजह है कि अपने देश को बचाना और अमेरिका को फिर से महान बनाना।
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि हमने आज इतिहास रच दिया है। हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है। मैं अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपनी हर सांस के साथ आपके और आपके परिवार के लिए लड़ूंगा। ट्रंप ने कहा कि 'यह एक ऐसा आंदोलन था, जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा। सच कहूं तो मेरा मानना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन था।
इस देश में और शायद इससे परे भी ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ। यह ऐतिहासिक है। इसका कारण सिर्फ यही है कि हमने उन बाधाओं को पार किया, जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। इसके अलावा ट्रंप ने कहा कि 'हम अपने देश को ठीक करने, अपने बॉर्डर को सुरक्षित करने के लिए काम करेंगे। अब यह एक नए स्तर पर पहुंचने जा रहा है, क्योंकि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है, जिसे मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 'आपको बेहतर नौकरियां मिलेंगी। अवैध आव्रजन बंद होगा।'
ट्रंप ने संबोधन के दौरान कहा कि हम टैक्स घटाएंगे, क्योंकि हमारे पास जो है, वह चीन के पास भी नहीं है। ट्रंप ने कहा कि 'यह वह पल है, जब अमेरिकी अपने देश का नियंत्रण फिर अपने हाथ में लेंगे। वहीं सीनेट जीत पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने हमें काफी शक्तिशाली जनादेश दिया है। हमने फिर से सीनेट का नियंत्रण हासिल कर लिया। यह बहुत ही अच्छा है। आपको बता दें, संसद के उच्च सदन- सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत हो गया है। पार्टी ने चार साल बाद सीनेट में अपनी संख्या बहुमत के पार कर ली है। इसी के साथ अब सदन में रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेट पार्टी के 49 सांसद हो गए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia