आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप ने मानी हार, 20 जनवरी तक बाइडेन को सौंप दी जाएगी सत्ता

जो बाइडेन की जीत पर यूएस कांग्रेस द्वारा मुहर लगाए जाने के बाद आखिरकार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार मान ली है। ट्रंप ने कहा कि 20 जनवरी तक बाइडेन को सत्ता सौंप दिया जाएगा। ट्रंप के 232 के मुकाबले 306 वोटों से मिली बाइडेन को जीत मिली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चुनाव नतीजों के संसद से सत्यापन पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की ये टिप्पणी

चुनाव नतीजों के संसद से सत्यापन पर टिप्पणी करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह फैसला राष्ट्रपति पद के इतिहास में उनके पहले महान कार्यकाल की समाप्ति को प्रकट करता है।

संसद के फैसले के बाद ट्रंप बोले- शांतिपूर्ण होगा सत्ता का हस्तांतरण

कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा भड़काने का आरोप लगने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के बाइडेन और कमला हैरिस की जीत के फैसले के ठीक बाद बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि वे चुनाव नतीजों को नहीं मानते, पर 20 जनवरी को नियमों के तहत सत्ता का हस्तांतरण होगा।


जो बाइडेन की जीत पर US कांग्रेस की मुहर के बाद आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप ने मानी हार

जो बाइडेन की जीत पर यूएस कांग्रेस द्वारा मुहर लगाए जाने के बाद आखिरकार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार मान ली है। ट्रंप ने कहा कि 20 जनवरी तक बाइडेन को सत्ता सौंप दिया जाएगा। ट्रंप के 232 के मुकाबले 306 वोटों से मिली बाइडेन को जीत मिली है।

जो बिडेन के राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ, कांग्रेस ने इलेक्टोरल कॉलेज के नतीजे को स्वीकार किया

कांग्रेस ने इलेक्टोरल कॉलेज के परिणाम को स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बनने का जो बिडेन का रास्ता साफ हो गया है। ट्रंप के 232 के मुकाबले 306 वोटों से मिली बिडेन को जीत मिली है।


वॉशिंगटन डीसी में एयरपोर्ट-फ्लाइट्स पर अमेरिकी एयरलाइंस ने बढ़ाई सुरक्षा

कैपिटल बिल्डिंग में हुई हिंसा के बाद अमेरिकी एयरलाइंस कंपनी डेल्टा एयरलाइंस और एक अन्य कंपनी ने अपनी फ्लाइट्स की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही कंपनियों ने वॉशिंगटन एयरपोर्ट पर अतिरिक्त जवान तैनात किए जाने की मांग की है। यहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स में एहतियात के तौर पर फिलहाल शराब सर्व करने पर पाबंदी रहेगी।

हिंसा के बाद कैपिटल बिल्डिंग के आसपास सेना की विशेष टुकड़ी को तैनात किया गया

कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा के बाद वॉशिंगटन डीसी में मौजूद अमेरिकी सेना की स्पेशल यूनिट को बुलाया गया। सेना की इस विशेष टुकड़ी ने मोर्चा संभाल लिया है। करीब 1100 स्पेशल गार्ड्स कैपिटल हिल के बाहर और अंदर तैनात हैं। राजधानी में कर्फ्यू जारी है।


अमेरिका में लोकतंत्र की जीत होगी: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

यूएस कैपिटल बिल्डिंग हिंसा पर दुनिया भर के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि कनाडाई हमारे सबसे करीबी दोस्त और पड़ोसी अमेरिका में हुई इस घटना से परेशान और दुखी हैं। ट्रूडो ने कहा कि हिंसा कभी भी लोगों की इच्छा पर भारी नहीं पड़ सकती। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में लोकतंत्र की जीत होगी।

राष्ट्रपति ट्रंप के बयानों से उपराष्ट्रपति माइक पेंस नाराज

अमेरिकी संसद भवन परिसर में हिस्सा के बाद खबर है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस के बीच मतभेद बढ़ गया है। खबरों के मुताबिक, माइक पेंस राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से की गई आलोचना पर उनसे खफा हैं। दरअसल, पेंस ने बुधवार को इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती के दौरान चुनाव नतीजों को गलत मानने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जनमत का अपमान नहीं किया जा सकता।


हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी के दफ्तर में भी ट्रंप समर्थकों ने की तोड़फोड़

कैपिटल बिल्डिंग में ट्रंप समर्थकों द्वारा की गई हिंसा में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (संसद के निचले सदन) की स्पीकर नैंसी पेलोसी के दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई है। पेलोसी के साथियों ने कहा कि दंगाइयों ने उनके ऑफिस में लगा एक बड़ा शीशा तोड़ दिया। हालांकि, नेशनल गार्ड्स के पहुंचने के बाद कैपिटल बिल्डिंग को प्रदर्शनकारियों से खाली करा लिया गया।

प्रियंका गांधी ने भी अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग में हुई हिंसा की निंदा की

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग में हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “अमेरिका से आई तस्वीरें परेशान करने वाली हैं। लोकतंत्र और स्वतंत्रता अमेरिका की महानता की पर्याय हैं। पूरी दुनिया देख रही है। लोग अपने देश का सम्मान बचाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से चलने दें।”


वाशिंगटन पुलिस के मुताबिक, हिंसा मामले में अब तक 52 लोगों की हुई है गिरफ्तारी

पेंस बोले- हिंसा कभी जीत नहीं होती है, संसद में इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती जारी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग में की गई हिंसा के बाद एक बार फिर इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती शुरू हो गई। वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही ट्रंप के चुनाव नतीजे पलटने की मांग का विरोध कर चुके उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने वोटो की गिनती शुरू करवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंसा कभी नहीं जीतती, हमेशा आजादी की जीत होती है। यह अभी भी लोगों का ही सदन है।


वाशिंगटन पुलिस के मुताबिक, हिंसा में कुल चार लोगों की हुई मौत

वाशिंगटन पुलिस के अनुसार, हिंसा में कुल चार लोगों की मौत हुई है। इनमें एक महिला की मौत पुलिस की गोली से हुई है। जब संसद भवन परिसर को खाली करवाया गया तो ट्रंप समर्थकों के पास बंदूकों के अलावा अन्य खतरनाक चीजें थीं।

वाशिंगटन में हिंसा के बाद पब्लिक इमरजेंसी 15 दिनों के लिए इमरजेंसी घोषित

अमेरिका के वाशिंगटन में हिंसा के बाद पब्लिक इमरजेंसी लगा दी गई है। वाशिंगटन के मेयर के मुताबिक, इमरजेंसी को 15 दिन के लिए बढ़ाया दिया गया है।


अमेरिकी संसद में बवाल के बाद ट्रंप प्रशासन से कई इस्तीफे

अमेरिकी संसद में बवाल के बाद ट्रंप प्रशासन से कई इस्तीफे हुए हैं। ट्रंप प्रशासन में व्हाइट हाउस डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी सारा मैथ्यू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा मेलानिया ट्रंप की चीफ ऑफ स्टाफ स्टेफनी ग्रीशन ने भी हिंसा के विरोध में पद से इस्तीफा दिया। अब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को तुरंत पद से हटाने की मांग चारों तरफ से उठ रही है। उनके कार्यकाल में अभी दो हफ्ते बचे हैं, खबरों के मुताबिक, करीब दो दर्जन से ज्यादा डेमोक्रेट्स सीनेटर फिर से महाभियोग लाने की तैयारी में हैं।

वॉशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगाने के बाद अब तक 30 लोग गिरफ्तार

अमेरिकी संसद भवन में ट्रंप समर्थकों के हंगामे के बाद वॉशिंगटन डीसी में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया। पुलिस ने कर्फ्यू के बाद घरों से बाहर निकले 30 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कैपिटल बिल्डिंग से सभी उपद्रवियों को हटा लिया गया है और सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया संसद में फिर शुरू हो चुकी है।


ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने ही की मांग, 20 जनवरी से पहले हटाए जाएं ट्रंप

अमेरिका में हिंसा के बीच चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने ही ट्रंप को 20 जनवरी से पहले टहाने की मांग कर दी है।

व्हाइट हाउस में उप प्रेस सचिव सारा मैथ्यूज ने हिंसा घटना के बाद ट्रम्प प्रशासन से इस्तीफा दिया


डोनाल्ड ट्रंप का इंस्टाग्राम अकाउंट भी 24 घंटे के लिए ब्लॉक किया गया

कैपिटल में हुई हिंसा का अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कड़ी निंदा की

अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि हम हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने गोली लगने से जान गंवाने वाली महिला को लेकर दुख जताया। उन्होंने कहा कि उन लोगों को भी चोट लगी है, जिन्होंने आज हमारे कैपिटल का बचाव किया है।


संसद भवन में आज जो कुछ भी हुआ, वह सच्चे अमेरिका की पहचान नहीं: जो बाइडेन

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कैपिटल बिल्डिंग में हिंसक घटना निंदा की है। उन्होंने कहा कि संसद भवन में आज जो कुछ भी हुआ, वह सच्चे अमेरिका की पहचान नहीं है। यह हम नहीं हैं। आज जो हमने देखा, वह कुछ कट्टरपंथियों का गैरकानूनी बर्ताव था। उन्होंने कहा कि यह मतभेद नहीं है, यह पूरी तरह अव्यवस्था है, यह उपद्रव है। यह देशद्रोह के करीब है और इसे अब खत्म हो जाना चाहिए।

कमला हैरिस ने ट्रंप के समर्थकों से यूएस कैपिटल से हटने की मांग की

अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनी गईं कमला हैरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों से यूएस कैपिटल से हटने की मांग की है। कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग की सुरक्षा व्यवस्था को भंग कर दिया है। हैरिस ने एक ट्वीट में कहा, "मैं कैपिटल और अपने देश के लोक सेवकों पर हमले के लिए बाइडेन के आह्वान में शामिल हूं जिसमें उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के काम को आगे बढ़ने दें।


वाशिंगटन डीसी में दंगे और हिंसा की खबरें देखकर दुखी हूं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “वाशिंगटन डीसी में दंगे और हिंसा की खबरें देखकर दुखी हूं। व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण जारी रहना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध के माध्यम से विकृत नहीं होने दिया जा सकता है।”

ट्रंप समर्थकों का अमेरिकी संसद परिसर में हिंसक प्रदर्शन, बवाल, गोलीबारी के बाद वॉशिंगटन में कर्फ्यू

अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बैठक से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हंगामा किया। हंगामे के दौरान ट्रंप समर्थकों और पुलिस में हिंसक झड़प हुई। इस दौरान कई घायल हो गए। गोली लगने से एक महिला की मौत भी हो गई। स्थित बिगड़ने के बाद वॉशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगाना पड़ा है।

यह हंगामा उस दौरान हुआ जब अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बहस चल रही थी। इस मीटिंग में जो बाइडन की चुनावी जीत की पुष्टि की जानी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 07 Jan 2021, 8:27 AM