हाफिज सईद का करीबी अब्दुल रहमान मक्की वैश्विक आतंकी घोषित, UNSC का बड़ा एक्शन
यूएनएससी ने अपने बयान में कहा, 16 जनवरी 2023 को सुरक्षा परिषद समिति ने आईएसआईएल, अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत अब्दुल रहमान मक्की को प्रतिबंधित सूची में डाला है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बड़ी कार्रवाई की है। UNSC ने हाफिज सईद के सबसे करीबियों में से एक अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अब्दुल रहमान मक्की को आईएसआईएल (दाएश) और अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत एक वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया।
यूएनएससी ने अपने बयान में कहा, 16 जनवरी 2023 को सुरक्षा परिषद समिति ने आईएसआईएल, अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत अब्दुल रहमान मक्की को प्रतिबंधित सूची में डाला है। अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादियों को लिस्टेड करने पर यूएनएससी के प्रस्ताव के अनुसार, मक्की अब धन का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। वह हथियार नहीं खरीद सकता है। साथ ही वह अधिकार क्षेत्र से बाहर यात्रा भी नहीं कर सकता। भारत और अमेरिका ने मक्की को पहले ही आतंकवादियों की लिस्ट में डाल रखा है।
इससे पहले भारत द्वारा पिछले साल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए यूएन में प्रस्ताव लाया गया था। लेकिन चीन इसके बीच में आ गया था। चीन ने अड़ंगा लगा दिया था। भारत ने जून 2022 में आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगाने पर चीन की कड़ी आलोचना की थी।
मक्की को पाकिस्तान की अदालत ने सुनाई थी सजा
अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, 2020 में एक पाकिस्तानी आतंकवाद-रोधी कोर्ट आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में मक्की को दोषी ठहराते हुए उसे जेल की सजा सुनाई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia