कोरोना: अमेरिका में 24 घंटे में 3176 लोगों की मौत, अब तक करीब 50 हजार की गई जान, डराने वाले हैं आंकड़े

अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क में देखा जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें और बढ़क गई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अमेरिका में कोरोना वायरस से कोहराम मच गया है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 3176 लोगों की मौत हो गई है। यहां पर अब तक 8 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और करीब 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अब तक करीब 46 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।

अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप हर दिन बढ़ता जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क में देखा जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें और बढ़क गई हैं। कोरोना के कहर को देखते हुए अमेरिका में सोशल डिस्टेंसिंग और स्टे एट होम का आदेश कुछ समय तक और बढ़ाने की तैयारी चल रही है।


अमेरिका में इस समय पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं है। सभी लोगों से स्टे एट होम की लगातार अपील की जा रही है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए अमेरिकी संसद ने 484 बिलियन डॉलर का राहत पैकेज का प्रस्ताव पास किया है। यह राशि कोरोना वायरस बिल के तहत दी जाएगी, जिसका उपयोग मेडिकल क्षेत्र में किया जाएगा।

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। दुनिया भर में अब तक 27 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अभी तक इस जानलेवा बीमारी का कोई इलाज नहीं ढूढा जा सका है। सावधानी ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है।


वहीं, भारत की बात करे तो यहां पर अब तक 23077 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। अब तक 718 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले भारत में फिलहाल कोरोना वायरस काफी कंट्रोल में है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 24 Apr 2020, 8:50 AM