जंग के बीच बड़े रूसी मिसाइल हमले से दहला यूक्रेन का नीप्रो शहर, 12 लोगों की गई जान, दर्जनों घायल
हमले के बाद इमारत धराशाई हो गई। इमारत के मलबे में कई लोग फंस गए। सिर्फ 20 लोगों को सुरक्षित यहां से निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद कई इलाकों में ब्लैकआउट हो गया है।
जंग के बीच रूस ने यूक्रेन पर बड़ा मिसाइल हमला किया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर नीप्रो में एक 9 मंजिला अपार्टमेंट पर मिसाइल से हमला किया। इस हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। हमले में 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं।
हमले के बाद इमारत धराशाई हो गई। इमारत के मलबे में कई लोग फंसे गए, जिन्हें निकाला जा रहा है। हमले कुछ देर बाद सिर्फ 20 लोगों को सुरक्षित यहां से निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद कई इलाकों में ब्लैकआउट हो गया है। सबसे बड़ी निजी बिजली कंपनी DTEK ने कई क्षेत्रों में आपातकालीन ब्लैकआउट की घोषणा की है।
बताया जा रहा है कि शनिवार को यह हमला कीव और पूर्वी शहर खार्किव में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमले के कुछ ही घंटे बाद हुआ। पहला हमला असामान्य था, क्योंकि सायरन बजने से पहले ही मिसाइलों ने अपने लक्ष्य को भेद दिया। तब किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी, लेकिन मिसाइल के मलबे से एक क्षेत्र में आग लग गई और राजधानी के बाहर मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, रूसी दूतावास की तरफ से कहा गया है कि यूक्रेन में ब्रिटिश टैंक भेजने से संघर्ष और तेज होगा।
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने ऐसे हमलों पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पावर ग्रिड पर रूसी बमबारी से बिजली, बहते पानी और केंद्रीय हीटिंग की आपूर्ति को खतरा है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आने वाले दिन मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख ने बताया कि जिस इमारत पर मिसाइल से हमला किया गया है उसका एक पूरा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है। डिन्प्रो शहर के मेयर बोरिस फिलाटोव ने कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Jan 2023, 9:54 AM