यूरोपीय संसद में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दिया ऐसा भाषण कि कई मिनट तक ताली बजाते रहे यूरोपीय सांसद!
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने यूरोपिय संसद में भाषण दिया। उनके भाषण के बाद यूरोपीय सांसद खड़े होकर कई मिनट तक ताली बजाते रहे। इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि हम अपनी भूमि और अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने यूरोपिय संसद में भाषण दिया। उनके भाषण के बाद यूरोपीय सांसद खड़े होकर कई मिनट तक ताली बजाते रहे। इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि हम अपनी भूमि और अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं। जेलेंस्की ने फेसबुक वीडियो के जरिए यूरोपीय संसद में कहा कि खारकीव के सेंट्रल स्क्वायर में हमला एक आतंकवादी हमला था और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी कि कोई भी इसे माफ नहीं करेगा, कोई नहीं भूलेगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आगे कहा कि हम अपनी भूमि और अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं, इस तथ्य के बावजूद कि हमारे सभी शहर अब अवरुद्ध हैं। कोई भी हमें तोड़ने वाला नहीं है, हम मजबूत हैं, हम यूक्रेनियन हैं।
इसके साथ यूक्रेन अब यूरोपीय संघ का सदस्य भी बन गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को यूक्रेन को यूरीपीय संघ में शामिल करने के लिए आवेदन किया था। इस आवेदन को यूरोपीय संसद ने मंजूरी दे दी है।
बताया जा रहा है कि यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल करने के लिए यूरोपीय संसद में एक विशेष प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू की गई है। यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल करने के प्रस्ताव पर संसद में वोटिंग होगी।
रूसी हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को यूक्रेन को यूरोपीय यूनियन में शामिल करने के आवेदन पर हस्ताक्षर किए थे। यूक्रेन ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया था। उधर, यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमगल ने कहा था कि यह यूक्रेन और यहां के नागरिकों की पसंद है. हम इससे कहीं ज्यादा के लायक हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 01 Mar 2022, 8:18 PM