यूक्रेन संकट: पोलैंड में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी, जानें क्या दी सलाह
दूतावास ने यह भी कहा कि यदि बुडोमिर्ज चैक प्वाइंट पर नहीं आ पा रहे हैं तो दक्षिण में हंगरी या रोमानिया बॉर्डर से आ सकते हैं। एंबेसी ने कहा है कि शेहयनी-मेदायका (Shehyni-Medyka) बॉर्डर पर भारतीय अधिकारी तैनात हैं।
पोलैंड की राजधानी वारसॉ में स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए सलाह जारी की है। एडवाइजरी में कहा कि देश के पश्चिमी हिस्से में ल्वीव और टेरनोपिल से भारतीय, पोलैंड में जल्दी प्रवेश के लिए बुडोमिर्ज़ सीमा से यात्रा कर सकते हैं। पोलैंड में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, "वर्तमान में ल्वीव और टेरनोपिल और पश्चिमी यूक्रेन के अन्य स्थानों में रहने वाले भारतीय पोलैंड में अपेक्षाकृत जल्दी प्रवेश करने के लिए बुडोमिर्ज़ सीमा चेक-पॉइंट के जरिए जल्द से जल्द आ सकते हैं।"
दूतावास ने यह भी कहा कि यदि बुडोमिर्ज चैक प्वाइंट पर नहीं आ पा रहे हैं तो दक्षिण में हंगरी या रोमानिया बॉर्डर से आ सकते हैं। एंबेसी ने कहा है कि शेहयनी-मेदायका (Shehyni-Medyka) बॉर्डर पर भारतीय अधिकारी तैनात हैं। एंबेसी ने कहा है कि किसी तरह होटल तक पहुंचें. वहां आपके लिए हर तरह की व्यवस्था है। यदि आपके पास पैसे नहीं हैं तो होटल पहुंचते ही किराया दे दिया जाएगा।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह भी पोलैंड में हैं, उन्होंने दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले पोलैंड के रेज़ज़ो हवाई अड्डे पर जाकर भारतीय छात्रों से मुलाकात की और बातचीत की। वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी हंगरी के बुडापेस्ट हवाईअड्डे पहुंचकर यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों से मिले।
इसे भी पढ़ें: युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का बड़ा बयान, कहा- यूक्रेन के हर इंच की करेंगे रक्षा, रूस को दी चेतावनी
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Mar 2022, 8:53 AM