काबुल एयरपोर्ट के बाहर दो बड़े धमाके, अमेरिकी नागरिकों समेत 13 लोगों के मारे जाने की खबर
काबुल हवाईअड्डे के बाहर गुरुवार को दो बड़े धमाके हुए हैं। इस घटना में बच्चों समेत 13 लोगों की मौत की खबर है।
काबुल हवाईअड्डे के बाहर गुरुवार को दो बड़े धमाके हुए हैं। इस घटना में बच्चों समेत 13 लोगों की मौत की खबर है। तालिबान के एक नेता ने कहा कि विस्फोट में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 13 लोग मारे गए और कई तालिबान गार्ड घायल हो गए।
काबुल एयरपोर्ट के बाहर तालिबान के कब्जे के बाद देश से भागने की कोशिश कर रहे हताश अफगानों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसमें कई लोग हताहत हुए। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने एक ट्वीट में कहा, हम काबुल हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट की पुष्टि कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक धमका एयरपोर्ट गेट के बाहर हुआ है, जबकि दूसरा बैरन होटल के पास हुआ है।
कहा जा रहा है कि यह विस्फोट हवाईअड्डे के एक गेट के बाहर हुआ है, जहां ब्रिटिश सैनिक निकासी प्रक्रिया की निगरानी के लिए तैनात हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह आत्मघाती हमला है। हमले में कुछ अमेरिकी नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है। निकाले गए अफगान पत्रकार बिलाल सरवरी ने एक ट्वीट में कहा कि विस्फोट एक सीवेज नहर में हुआ, जहां अफगानों की जांच की गई थी।
उन्होंने कहा, एक आत्मघाती हमलावर ने बड़ी भीड़ के बीच में खुद को उड़ा लिया। कम से कम एक और हमलावर ने गोली चलानी शुरू कर दी, इलाके में कई चश्मदीद गवाह और एक दोस्त ने मुझे इसके बारे में बताया।
बीबीसी ने ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से कहा कि किसी भी ब्रिटिश हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। यह घटना पश्चिमी देशों द्वारा हवाईअड्डे पर आतंकवादी हमले की चेतावनी के बीच हुई है, क्योंकि विदेशी नागरिकों की निकासी जारी है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Aug 2021, 9:06 PM