दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाक विरोधी नारेबाजी के आरोप में 17 सिंधी छात्रों पर केस और 400 रुपये तक पहुंची टमाटर की कीमत
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जामशोरो में स्थित सिंध विश्वविद्यालय के 17 विद्यार्थियों पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी और देश विरोधी दीवार लेखन के आरोप में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। पाकिस्तान में ऐसी भी जगहें हैं जहां एक किलो टमाटर की कीमत चार सौ (पाकिस्तानी) रुपये तक पहुंच गई है।
पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी के आरोप में 17 सिंधी छात्रों पर राजद्रोह का मामला दर्ज
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जामशोरो में स्थित सिंध विश्वविद्यालय के 17 विद्यार्थियों पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी और देश विरोधी दीवार लेखन के आरोप में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी दो दिन पहले ही इस आशय की रिपोर्ट आई थीं कि पाकिस्तान विरोधी नारों और भाषणों के आरोप में सिंधी राष्ट्रवादी संगठन जिये सिंध कौमी महाज (बशीर समूह) के चेयरमैन समेत कई अन्य नेताओं पर देश से बगावत करने का मामला दर्ज किया गया है।
पाकिस्तान में एक किलो टमाटर की कीमत 400 रुपये तक पहुंची
पाकिस्तान में महंगाई लगातार अपना ही रिकार्ड तोड़ रही है। रोजमर्रा की चीजों की आसमान छूती कीमतों के बीच अब इस आशय की रिपोर्ट आई हैं कि देश में ऐसी भी जगहें हैं जहां एक किलो टमाटर की कीमत चार सौ (पाकिस्तानी) रुपये तक पहुंच गई है। पाकिस्तान में सब्जियों के दाम, विशेषकर टमाटर के दाम बीते कई दिनों से आम लोगों को रुला रहे हैं। स्थिति को संभालने के लिए पाकिस्तान सरकार ने ईरान से टमाटर का आयात किया लेकिन ईरानी टमाटर बाजार में पहुंच नहीं पाने की वजह से मंडियों में न केवल इसकी कीमत में कोई कमी नहीं आ सकी बल्कि मांग की तुलना में आपूर्ति कम होने के कारण इसकी कीमत चार सौ रुपये किलो तक पहुंच गई।
पोलियो के मामले में 2019 पाकिस्तान के लिए 'डरावना साल' रहा : रिपोर्ट
ग्लोबल पोलियो इरेडिकेशन इनीशिएटिव (जीपीआईई) के स्वतंत्र निगरानी बोर्ड (आईएमबी) ने अपनी 17वीं रिपोर्ट में कहा है कि साल 2019 पाकिस्तान के पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के लिए 'डरावना साल' रहा जिसमें 'पोलियो के वायरस को भारी सफलता मिली।' रिपोर्ट में आईएमबी ने पाकिस्तान सरकार से पोलियो कार्यक्रम का 'गैरराजनीतिकरण' करने की अपील की है और कहा है कि पोलियो टीकाकरण के लिए सभी दलों के समर्थन तथा केंद्र व राज्यों के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत है। सरकार के लिए इसे भी जरूरी बताया गया है कि वह पोलियो से प्रभावित समुदायों से मुलाकात कर उनका विश्वास जीतने की रणनीति बनाए।
अमेरिकी सीनेट में हांगकांग मानवाधिकार विधेयक पारित
अमेरिकी सीनेट ने हांगकांग में जारी अस्थिरता के बीच चीन नियंत्रित इस इलाके में मानवाधिकारों की रक्षा करने के लिए सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, हांगकांग मानवाधिकार एवं लोकतंत्र विधेयक अगर कानून बन जाता है तो इसके तहत अमेरिकी कानून के तहत हांगकांग के विशेष दर्जे की वार्षिक समीक्षा करने की जरूरत होगी। अमेरिका-चीन संबंधों में तनाव के बीच इस विधेयक को चीनी सरकार के लिए एक चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है।
आबे जापान में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता
शिंजो आबे जापान की राजनीति के इतिहास में प्रधानमंत्री पद पर सबसे लंबे समय तक आसीन रहने वाले नेता बन गए हैं। इस पद पर रहते हुए उन्हें बुधवार को आठ साल हो गए। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कंजर्वेटिव लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेता व 65 वर्षीय आबे को इस पद पर रहते हुए बुधवार को 2887 दिन हो गए। साल 1901 से 1913 के बीच तीन बार प्रधानमंत्री पद को संभालने वाले तारो कैत्सुरा के बाद आबे इस पद पर आसीन हुए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia