दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कश्मीर में ‘इजरायली मॉडल’ लागू करने की बात से तिलमिलाए इमरान, पाकिस्तान में फिर से चुनाव की मांग
पाकिस्तान में विपक्षी दलों की ऑल पार्टी कांफ्रेंस (एपीसी) ने ‘बिनी किसी हस्तक्षेप वाले’ ताजा संसदीय चुनाव की मांग दोहराई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका स्थित भारतीय महावाणिज्य दूत के इस बयान पर आपत्ति जताई है।
मुश्किल में इमरान सरकार, विपक्षी दलों की मांग- पाकिस्तान में फिर से हो चुनाव
पाकिस्तान में विपक्षी दलों की ऑल पार्टी कांफ्रेंस (एपीसी) ने 'बिनी किसी हस्तक्षेप वाले' ताजा संसदीय चुनाव की मांग दोहराई है। हाल में इमरान सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके जमीयते उलेमाए इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के नेता मौलाना फजलुररहमान के नेतृत्व में देश के प्रमुख राजनैतिक दलों के नेताओं की मंगलवार को हुई बैठक में यह मांग दोहराई गई।
कश्मीर में 'इजरायली मॉडल' लागू करने की बात से तिलमिलाए इमरान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका स्थित भारतीय महावाणिज्य दूत के इस बयान पर आपत्ति जताई है कि भारत को कश्मीर में 'इजरायल मॉडल' अपनाना चाहिए और कश्मीरी पंडितों को वहां आबाद करना चाहिए। इस आशय की रिपोर्ट हैं कि न्यूयार्क में भारतीय महावाणिज्य दूत संदीप चक्रवर्ती ने कश्मीरी हिंदुओं के एक कार्यक्रम में कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात सुधरेंगे और कश्मीरी पंडितों की वहां वापसी होगी। उन्होंने कहा कि भारत को कश्मीर में 'इजरायल मॉडल' को अपनाना चाहिए। जो काम इजरायली कर सकते हैं, वह हम भारतीय क्यों नहीं कर सकते। इमरान ने इस बयान पर बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि 'यह कश्मीर में भारतीय हुकूमत की फासीवादी मानसिकता को दिखा रहा है।'
ढाका कैफे आतंकी हमला मामले में 7 लोगों को मृत्युदंड
बांग्लादेश की एक अदालत ने बुधवार को होली आर्टिसान बेकरी कैफे आतंकी हमले के मामले में सात आतंकवादियों को मौत की सजा सुनाई, जिसमें कई विदेशी लोगों में से एक भारतीय छात्रा तारिषि जैन सहित 22 लोगों की मौत हो गई थी। बीडीन्यूज 24 के मुताबिक, आतंकवाद विरोधी विशेष न्यायाधिकरण के न्यायाधीश मुजीबुर रहमान ने जहांगीर हुसैन उर्फ राजीब गांधी, रकीबुल हसन रेगन, असलम हुसैन उर्फ रशीदुल इस्लाम उर्फ राश, अब्दुस सबुर खान उर्फ सोहिल महफूज, हदीसुर रहमान सागर, शरीफुल इस्लाम खालिद उर्फ खालिद और मामूनूर रशीद रिपन को ढाका के राजनयिक इलाके गुलशन में स्थित एक कैफे में जुलाई 2016 में हमला करने के लिए मौत की सजा सुनाई।
मुशर्रफ को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, देशद्रोह मामले में अदालत को फैसला सुनाने से रोका
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को बुधवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। हाईकोर्ट ने मुशर्रफ के खिलाफ दर्ज देशद्रोह मामले में विशेष अदालत को फैसला सुनाने से रोक दिया है। विशेष अदालत कल (28 नवंबर को) यह फैसला सुनाने वाली थी। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने यह फैसला गृह मंत्रालय द्वारा दायर याचिका पर सुनाया है। मंत्रालय ने अपनी याचिका में कहा था कि विशेष अदालत को मुशर्रफ मामले में 28 नवंबर को फैसला सुनाने से रोका जाए। विशेष अदालत ने मामले की सुनवाई 19 नवंबर को पूरी कर फैसला 28 नवंबर तक के लिए सुरक्षित कर लिया था। इसके खिलाफ गृह मंत्रालय के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी याचिका दायर की थी।
पाकिस्तान : जनरल बाजवा के सेवा विस्तार मामले में सुनवाई गुरुवार तक टली
पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को सेवाविस्तार देने के मामले में सुनवाई कल (गुरुवार) तक के लिए टाल दी। जनरल बाजवा का सेवाकाल गुरुवार को समाप्त हो रहा है। अगर सुप्रीम कोर्ट 29 नवंबर से पहले उनके पक्ष में फैसला कर देता है तभी वह सैन्य प्रमुख के पद पर बने रह सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने बाजवा के सेवा विस्तार पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए इसे निलंबित किया हुआ है। पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा के नेतृत्व में न्यायमूर्ति मजहर आलम खान मियांखेल और न्यायमूर्ति सैयद मंसूर अली शाह मामले की सुनवाई कर रहे हैं।
आईएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia