दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाकिस्तान में रोटी का संकट और 2 ईरानी मिसाइलों का निशाना बना था यूक्रेनी विमान

पाकिस्तान में मंहगाई का असर अब रोटी तक पहुंच गया है। कई प्रांतों में आटे का संकट पैदा हो गया है। ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन ने कहा है कि 8 जनवरी को तेहरान से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेनी यात्री विमान को दो छोटी दूरी की टीओआर-एम1 मिसाइलों से निशाना बनाया गया था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान में रोटी का संकट, ढाई हजार तंदूरी दुकानें बंद

पाकिस्तान में मंहगाई का असर अब रोटी तक पहुंच गया है। कई प्रांतों में आटे का संकट पैदा हो गया है। गेहूं की कमी के कारण कीमतों में 20 फीसदी तक की वृद्धि हो गई है। और रोटी की कीमतों की नई लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर पेशावर में नान बनाने वाले सोमवार को हड़ताल पर चले। खबर पख्तूनख्वा इस संकट से सर्वाधिक प्रभावित है, और यहां कोई ढाई हजार तंदूर की दुकानें आटे की कमी के कारण बंद हो गई हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान के सीमांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में नान बनाने वाली ढाई हजार से अधिक दुकानें या तो आटे की कमी के कारण या रोटी की कीमतें न बढ़ाने देने के सरकार के निर्णय के खिलाफ हड़ताल के कारण बंद हो गई हैं। पेशावर के रामपुरा बाजार की मंडी में खरीदार घटते जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि 20 किलोग्राम आटे की कीमत 1,100 रुपये हो गई है।

छोटी दूरी की 2 मिसाइलों का निशाना बना था यूक्रेनी विमान : ईरान

ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन ने कहा है कि 8 जनवरी को तेहरान से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेनी यात्री विमान को दो छोटी दूरी की टीओआर-एम1 मिसाइलों से निशाना बनाया गया था। मंगलवार को यह जानकारी दी गई। संगठन की नई रिपोर्ट का हवाला देते हुए देश की मीडिया ने एक रिपोर्ट में कहा, “उत्तरी हिस्से से दो टीओआर-एम 1 मिसाइलें विमान को निशाना बनाने के लिए दागी गईं।” समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से कहा, “जिस तरह से मिसाइलों ने इस घटना को अंजाम दिया, इस घटना के विश्लेषण का अध्ययन किया जा रहा है।”

मिसाइलों का निशाना बने यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट पीएस 752 में 167 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे।


दावोस सम्मेलन में ट्रंप से मिलेंगे इमरान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार से स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू हो रहे वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) में भाग लेने के लिए तैयार हैं, जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के कई नेताओं से मिलेंगे। विदेश कार्यालय (एफओ) ने यह जानकारी दी। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, इस वर्ष डब्ल्यूईएफ की 50 वीं वर्षगांठ है, जो गुरुवार तक चलेगा।

डब्ल्यूईएफ के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर क्लॉस श्वाब के निमंत्रण पर इसमें शामिल हो रहे खान डब्ल्यूईएफ के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे और पाकिस्तान रणनीति संवाद में कॉर्पोरेट लीडर संग बातचीत करेंगे।

रूस में आवासीय इमारत में आग से 11 मरे

रूस के टॉम्स्क क्षेत्र में स्थित एक आवासीय इमारत में मंगलवार को आग लगने के कारण करीब 11 लोगों की मौत हो गई। आपातकालीन मंत्री के बयान के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, "सुबह 7.03 बजे 11वें व्यक्ति का शव बरामद किया गया।"

मंगलवार तड़के लगी आग ने लकड़ी से बनी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई, वहीं दो लोग भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। प्रशासन ने इस घटना के कारण की जांच करने की घोषणा की है।


एफएटीएफ की बैठक में पाकिस्तान और मोहलत मांगेगा

पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के राज्यमंत्री हमद अजहर और उनकी टीम मंगलवार से बीजिंग में शुरू हो रही आतंक के वित्तपोषण पर नजर रखने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की संयुक्त बैठक में 22 बिंदुओं पर देश के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी और इसके साथ ही थोड़ी और मोहलत की भी मांग करेगी। एक समाचार रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई।

द न्यूज इंटरनेशनल ने सोमवार को इस रपट में कहा कि तीन दिवसीय (मंगलवार से गुरुवार) इस बैठक में पाकिस्तान के 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी वित्तपोषण से निपटने के लिए देश के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए एफएटीएफ द्वारा दी गई 22 प्रमुख कार्ययोजना बिंदुओं पर अपनी बात रखने के उद्देश्य से भाग ले रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia