दुनिया की 5 बड़ी खबरें: FATF में पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका और मासूम मदीहा को इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में ही बरकरार रखा है।पाकिस्तान में भयावह दरिंदगी का शिकार हुई मदीहा नाम की आठ साल की मासूम को इंसाफ दिलाने के लिए लोगों ने सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी है।
FATF की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा पाकिस्तान, तुर्की-मलेशिया ने बचाया
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में ही बरकरार रखा है। सूत्रों के अनुसार, ग्रे लिस्ट में रखे जाने को लेकर तुर्की और मलेशिया ने पाकिस्तान का समर्थन किया था। पेरिस में चल रही एफएटीएफ की बैठक में पाकिस्तान से धनशोधन और आतंक वित्तपोषण के दोषियों को कठघरे में लाने के लिए कानूनों को और कसने की मांग की है। आतंकवादियों को आर्थिक मदद रोकने की दिशा में काम करने वाली संस्था एफएटीएफ की बैठक पेरिस में 16 फरवरी से शुरू हुई और यह 21 फरवरी तक चलेगी। हालांकि पाकिस्तान को उम्मीद थी कि वो इस बार FATF की ग्रे सूची से बाहर निकल जाएगा।
पाकिस्तान : मासूम मदीहा को इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम
पाकिस्तान में भयावह दरिंदगी का शिकार हुई मदीहा नाम की आठ साल की मासूम को इंसाफ दिलाने के लिए लोगों ने सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी है। देश में हैशटैगजस्टिसफॉरमदीहा ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर लोग अपने दुख और गुस्से का इजहार कर रहे हैं। पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के हांगू में सारोखेल गांव की आठ साल की बच्ची मदीहा शनिवार को लापता हो गई थी। उसके घरवालों को रविवार को उसका शव जंगल में मिला था। उसके साथ दुष्कर्म किया गया था और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। बच्ची का गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया था। इस जघन्य वारदात के खिलाफ इलाके के लोगों ने प्रदर्शन किया था।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का दौरा किया
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को करतारपुर कॉरीडोर और करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का दौरा किया। ‘रेडियो पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के अनुसार, गुटेरेस ने करतारपुर में संवाददाताओं से कहा कि ‘कॉरीडोर को खोला जाना पाकिस्तान की शांति और अंतर सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने की इच्छा का वास्तविक प्रमाण है।’
इस दौरान उनके साथ पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के संघीय मंत्री पीर नूरुल हक कादरी भी थे। गुटेरेस ने पहले करतारपुर कॉरीडोर को देखा जो भारतीय सीमा से पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब तक श्रद्धालुओं को ले जाता है। उन्होंने इस कॉरीडोर को खोले जाने को एक अच्छा कदम बताया और कहा कि इससे धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा मिलेगा।
पाकिस्तान में जहरीली गैस से 3 और मरे, अब तक 8 मौतें
पाकिस्तान के कराची में मंगलवार को जहरीली गैस रिसाव से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने प्रभावित क्षेत्रों से निवासियों को बाहर निकालने के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने जहरीली गैस रिसाव के चलते तीन अन्य लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि 370 से अधिक लोगों को अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है, जिनमें से 100 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
कोरोना वायरस : चीन में फंसे पाकिस्तानी छात्रों से मिले दूतावास के अधिकारी
वुहान में फंसे पाकिस्तानी छात्रों को निकालने की मांग को लेकर देश में प्रदर्शन के बाद सरकार हरकत में आई है। मंगलवार को बीजिंग स्थित पाकिस्तानी दूतावास के दो अधिकारियों ने वुहान जाकर छात्रों से मुलाकात की। चीन की सरकार ने पाकिस्तान सरकार के आग्रह पर इन दोनों अधिकारियों को वुहान में तब तक रहने की अनुमति दे दी है जब तक वहां हालात संभल नहीं जाते। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia