दुनिया की 5 बड़ी खबरें: सीमा पर भारतीय सेना के हलचल से डरा पाकिस्तान, इमरान से उइगर मुसलमानों का मुद्दा उठाने की मांग
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को आरोप लगाया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत द्वारा संघर्षविराम की घटनाएं बढ़ी हैं और एलओसी पर भारतीय सेना की ‘अस्वाभाविक गतिविधियां’ शांति के लिए खतरा बन सकती हैं।
एलओसी पर भारतीय फौज की 'अस्वाभाविक गतिविधियां' खतरनाक : कुरैशी
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को आरोप लगाया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत द्वारा संघर्षविराम की घटनाएं बढ़ी हैं और एलओसी पर भारतीय सेना की 'अस्वाभाविक गतिविधियां' शांति के लिए खतरा बन सकती हैं। कुरैशी ने भारत के अंदरूनी मामलों में सीधे दखल देने वाले एक बयान में कहा है, "मोदी सरकार के कदमों से भारत में तनाव चरम पर है। भारत में कोई भी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को रद्द करने और नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। इस कानून (सीएए) को लागू करने के लिए पूरी दुनिया में भारत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि 'जो लोग यह सोचते हैं कि भारत सरकार ने धर्मनिरपेक्ष भारत के विचार को दफन कर दिया है और वह हिंदू राष्ट्र और हिंदुत्व की विचारधारा थोप रही है, वे सभी इन प्रदर्शनों में भाग ले रहे हैं।'
पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार
पाकिस्तान में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पूर्व संघीय गृह मंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के वरिष्ठ नेता अहसन इकबाल को भ्रष्टाचार के एक मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार रोधी निकाय एनएबी ने सोमवार को इकबाल को रावलपिंडी स्थित अपने दफ्तर में पूछताछ के लिए तलब किया था और उन्हें वही गिरफ्तार किया गया। उन पर नरोवाल स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। इकबाल ने अपने गृहनगर की इस परियोजना से खुद का कोई वास्ता नहीं बताया है। उनका कहना है कि 2009 में यह परियोजना शुरू हुई थी और उस वक्त पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी आय और व्यय से जुड़ी सभी जानकारियां रावलपिंडी एनएबी के पास जमा करा दी हैं और उनका इस स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट से कोई लेना-देना नहीं है।
इमरान चीन के उइगर मुसलमानों का मुद्दा उठाएं : अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान को धर्म संकट में डालने वाली मांग की है। उन्होंने इमरान से आग्रह किया है कि वह 'चीन में उइगर मुसलमानों के साथ होने वाले जुल्म पर आवाज उठाएं।' अपने जमाने में विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी गुगली गेंदों के लिए भी प्रसिद्ध रहे अफरीदी ने इमरान की तरफ यह बयान की गुगली फेंकी है। चीन पर पाकिस्तान की निर्भरता किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान लगातार उइगर मुसलमानों के मुद्दे को चीन का आंतरिक मामला बताकर परोक्ष रूप से चीन का पक्ष लेता रहा है।
अफरीदी ने ट्वीट किया, "उइगर मुसलमानों के खिलाफ जुल्म सुनकर दिल टूट जा रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान से गुजारिश है कि आप उम्मत (मुस्लिम समुदाय) को संगठित करने की बात कहते हैं तो इस बारे में भी थोड़ा सोचें। चीनी हुकूमत से अपील है कि वह भगवान के लिए, अपने मुल्क में मुसलमानों का उत्पीड़न रोके।"
सऊदी : पत्रकार खशोगी की हत्या में 5 को मौत की सजा
सऊदी अरब ने पत्रकार जमाल खशोगी की इस्तांबुल में पिछले साल हुई हत्या के लिए पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई है। सरकारी अभियोजक ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक संवाददाता सम्मेलन में सरकारी अभियोजक कार्यालय के प्रवक्ता शलान अल शलान ने कहा कि तीन अन्य को अलग-अलग दंड की सजा सुनाई गई है। सऊदी अधिकारियों ने शुरुआत में इस्तांबुल के सऊदी कांसुलेट में खशोगी की 2 अक्टूबर 2018 को मौत से इनकार किया, लेकिन बाद में उन्होंने इसे स्वीकार किया। सऊदी अरब ने कहा कि खशोगी की हत्या मामले में 11 आरोपी थे, जिसमें सभी सऊदी नागरिक हैं। इनके मुकदमे की इस साल की शुरुआत में सुनवाई हुई। 2017 में सऊदी अरब छोड़ने के बाद से खशोगी वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार थे। वह अपने देश के राजशाही के मुखर आलोचक थे। बीते साल अक्टूबर में एक बयान में पोस्ट ने खशोगी की हत्या की निंदा की।
अफगानिस्तान : अब्दुल्ला को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे मंजूर नहीं
अफगानिस्तान के चीफ एक्जिक्यूटिव अब्दुल्ला अब्दुल्ला के प्रचार अभियान दल ने कहा है कि वह 28 सितंबर हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को स्वीकार नहीं करेगा, जिसमें वर्तमान राष्ट्रपति अशरफ गनी को जीत हासिल हुई है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 59 वर्षीय अब्दुल्ला की टीम ने रविवार को एक बयान में कहा कि धोखाधड़ी पर आधारित किसी परिणाम को स्वीकार नहीं करेगी। धोखाधड़ी के आरोपों के विरोध के कारण चुनाव परिणाम आने में काफी देरी हुई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia