दुनिया की 5 बड़ी खबरें: ईरान में कोरोना से 500 से अधिक मौतें, भारत के साथ मिलकर इस रोग से लड़ना चाहता है पाक

ईरान में कोरोनावायरस से संक्रमण के चलते 514 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की। कोरोना वायरस अभी तक 100 से अधिक देशों में फैल चुका है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा इसे एक महामारी घोषित किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान ने कोरोना से लड़ने को भारत से कदम मिलाने के दिए संकेत

कोरोना वायरस अभी तक 100 से अधिक देशों में फैल चुका है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा इसे एक महामारी घोषित किया गया है। इस बीच पाकिस्तान ने संकेत दिए हैं कि वह वायरस से लड़ने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर सकता है। कोरोना वायरस का कहर सभी देशों में फैलता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत हो चुकी है। आसपास तेजी से वायरस फैलता देख पड़ोसी देश पाकिस्तान भी घबराया हुआ है। भारत में जहां अभी तक कोरोना के 73 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं पाकिस्तान में 20 मामले सामने आए हैं।

कोरोनावायरस : ईरान में 500 से अधिक लोगों की मौत

ईरान में कोरोनावायरस से संक्रमण के चलते 514 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की। समाचार एजेंसी आईआरएनए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि देश में अब तक कोविड-19 से संक्रमण के 11,364 मामले सामने आ चुके हैं।

ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क एवं सूचना केंद्र के प्रमुख कियानुश जहांपुर ने कहा कि अब तक कोविड-19 संक्रमण के 11,364 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 3,529 को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


पाकिस्तान शांतिपूर्ण बातचीत से मुद्दों का हल चाहता है : फखर इमाम

किस्तान में कश्मीर समिति के अध्यक्ष सैयद फखर इमाम ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान शांतिपूर्ण बातचीत से भारत के साथ अपने सभी विवादों को निपटाना चाहता है, जिसमें कश्मीर के मुख्य मुद्दे भी शामिल हैं।

द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, इमाम ने एक रेडियो करंट अफेयर कार्यक्रम के दौरान भारत व पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे पर अपने विचार रखे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास बातचीत के माध्यम से सभी मुद्दों को हल करने का एक इतिहास है, जबकि भारत इस क्षेत्र में आधिपत्य चाहता है।

सिंध में कोरोना के 15 मामले, पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या हुई 21

पाकिस्तान के सिंध के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के एक नए मामले की पुष्टि की है, जिसके बाद से इस प्रांत में कोविड-19 से संक्रमण के 15 मामले सामने आए हैं। मीडिया को यह जानकारी शुक्रवार को दी गई। पाकिस्तान में इस बीमारी से संक्रमित कुल 21 मामलों में से 15 सिंध, पांच गिलगित-बाल्टिस्तान और एक बलूचिस्तान से सामने आए हैं। दो दिन पहले इस्लामाबाद लौटा 52 वर्षीय एक व्यक्ति शुक्रवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। वायरस की जांच को लेकर मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी खबर में कहा है कि सिंध के 15 संक्रमण के मामलों में से 13 को एकांतवास में रखा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं दो अन्य को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। सिंध के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बचे हुए 13 लोगों की हालत स्थिर है।


कनाडा के प्रधानमंत्री टड्रो आइसोलेशन में रहेंगे

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण 14 दिनों की अवधि के लिए क्वारन्टीन (अलग-थलग) में रहेंगे। उनके कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार रात जारी बयान में कहा गया है कि भले ही कनाडाई नेता में बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखाए दिए हैं, लेकिन वह 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहेंगे। लेकिन "इस लेवल पर टेस्ट नहीं किया जाएगा।"

कार्यालय ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री के संपर्क में रहने वालों के लिए भी कोई खतरा नहीं है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia