दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाक पीेएम बोले- अखबार में बैठा है माफिया, ईरान, रूस और चीन कर रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि देश में मौजूद माफिया विकास की राह का रोड़ा बना हुआ है और अखबारों में भी माफिया बैठा हुआ है। ईरान, रूस और चीन ने शुक्रवार को हिंद महासागर और ओमान क्षेत्र के समुद्र में चार दिवसीय संयुक्त समुद्री अभ्यास शुरू किया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

इमरान ने कहा, अखबार में बैठा है माफिया, विपक्ष और पत्रकारों ने किया पलटवार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि देश में मौजूद माफिया विकास की राह का रोड़ा बना हुआ है और अखबारों में भी माफिया बैठा हुआ है। इसका काम ही बुरी खबरों को प्रकाशित करना है। इमरान ने गुरुवार को पंजाब प्रांत के पिंड दादन खान में एक नहर परियोजना की आधारशिला रखने के दौरान कहा, "मुल्क में माफिया मौजूद है। यह तरक्की की राह में रोड़ा है। अखबार में भी माफिया बैठा है। रोजाना बुरी खबरें देता है। कई पत्रकार पुरानी व्यवस्था में पैसे बनाते थे। अब इनकी यह रोजी बंद हो गई है, इसलिए खिलाफ लिख रहे हैं।"

कजाकिस्तान विमान हादसे में 12 लोगों की मौत

कजाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को एक विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या को संशोधित करते हुए अब 12 बताई है, जबकि शुरुआकी आंकड़ों में मृतकों की संख्या 15 बताई गई थी। अलमाटी हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। बीबीसी के मुताबिक, कजाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने शुरू में कहा था कि 15 लोग मारे गए हैं, लेकिन बाद में इसने मृतकों की एक सूची प्रकाशित की, जिसमें केवल 12 मृतकों का उल्लेख किया गया। मृतकों में विमान का कैप्टन भी शामिल है।


पाकिस्तान : क्रांतिकारी नारे लगाने वाली छात्रा को पार्ट टाइम नौकरी से निकाला

दिग्गज क्रांतिकारी शायर फैज अहमद फैज के सम्मान में लाहौर में आयोजित फैज शांति मेले में क्रांतिकारी गीतों और नारों से सुर्खियों में आई छात्रा उरूज औरंगजेब को अपनी पार्ट टाइम नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। उन्हें कोई वजह बताए बिना काम से निकाल दिया गया है। प्रगतिशील-वामपंथी रुझान रखने वालीं उरूज ने फैज मेले में भारतीय शायर बिस्मिल अजीमाबादी की नज्म 'सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है..' गाकर और 'जब लाल-लाल लहराएगा, तब होश ठिकाने आएगा' नारा लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने विद्यार्थियों के कई मसलों पर आवाज उठाई थी जिनमें परिसरों में अभिव्यक्ति की आजादी भी शामिल है।

मुशर्रफ ने राजद्रोह मामले में सजा को दी चुनौती

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने विशेष अदालत द्वारा तीन नवंबर 2007 को संविधान निलंबित करने के लिए उनके खिलाफ उच्च राजद्रोह मामले में सुनाए गए फैसले को चुनौती देते हुए शुक्रवार को लाहौर हाई कोर्ट (एलएचसी) में एक याचिका दायर की। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 दिसंबर को इस्लामाबाद स्थित विशेष अदालत ने मुशर्रफ को उच्च राजद्रोह का दोषी पाया और उन्हें मौत की सजा सुनाई। इस फैसले के बाद पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब एक सैन्य प्रमुख को उच्च राजद्रोह का दोषी घोषित किया गया और उसे मौत की सजा दी गई।


ईरान, रूस और चीन कर रहे संयुक्त समुद्री अभ्यास

ईरान, रूस और चीन ने शुक्रवार को हिंद महासागर और ओमान क्षेत्र के समुद्र में चार दिवसीय संयुक्त समुद्री अभ्यास शुरू किया। तेहरान स्थित प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार इस अभ्यास को 'समुद्री सुरक्षा बेल्ट' का कोडनेम दिया गया है, जोकि 30 दिसंबर को समाप्त होगा।

ईरानी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबॉल्फजल शकरची ने बुधवार को कहा कि यह आयोजन सामरिक क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए है। उन्होंने कहा कि समुद्री बचाव कार्यों में अनुभव साझा करना भी युद्धाभ्यास की दिशा में आगे बढ़ना है।

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने गुरुवार को घोषणा की थी कि बीजिंग की शीनिंग गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक इस ड्रिल में भाग लेंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia