दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाक में कोरोना संक्रमित डॉक्टरों ने मचाया तांडव, सर्जिकल, कॉटन मास्क कोरोना को नहीं रोक पाते
पाकिस्तान में कोरोना वायर से लड़ रहे चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्यकर्मी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की कमी से न केवल जूझ रहे हैं बल्कि इसकी वजह से वे खुद भी इसकी चपेट में आ जा रहे हैं। र्जिकल-कॉटन मास्क दोनों को मरीज की खासी से सार्स-कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने में अप्रभावी पाया गया।
सर्जिकल, कॉटन मास्क कोरोनावायरस को फिल्टर नहीं करते : शोध
र्जिकल-कॉटन मास्क दोनों को मरीज की खासी से सार्स-कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने में अप्रभावी पाया गया। दक्षिण कोरिया के सियोल के दो अस्पतालों में आयोजित एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन नामक पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि जब कोरोनावायरस रोगियों ने किसी भी प्रकार का मास्क लगाकर खांसा तो वायरस की बूंदें वातावरण में और मास्क की बाहरी सतह पर पहुंच गईं।
एन 95 और सर्जिकल मास्क की कमी के कारण विकल्प के तौर पर इन्फ्लूएंजा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कॉटन मास्क में लोगों ने रुचि दिखाई है।
हालांकि, यह जानकारी नहीं है कि कोरोनावायरस वाले मरीजों द्वारा पहने गए सर्जिकल या कॉटन मास्क पर्यावरण के प्रदूषण को रोकते हैं या नहीं।
बांग्लादेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हुई
बांग्लादेश में कोरोनावायरस महामारी के कारण बुधवार को तीन और लोगों की मौत होने के साथ इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। आईईडीसीआर की निदेशक मीरजादी सबरीना फ्लोरा ने यह जानकारी दी। बीडीन्यूज 24 के अनुसार, आठ मार्च को पहला मामला सामने आने के बाद से यह एक ही दिन में पॉजिटिव मामलों की सबसे बड़ी संख्या है।
आईईडीसीआर के अनुसार, 33 संक्रमित लोग ठीक होने के बाद घर जा चुके है, लेकिन पिछले 24 घंटों में किसी मरीज के ठीक होकर डिस्चार्ज होने की कोई खबर नहीं है।
श्रीलंका के पीएम ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता का आग्रह किया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने बुधवार को राजनीतिक दलों और जनता से आग्रह किया कि वे कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए सरकार के प्रयासों में सहयोग करें, जो अब तक देश में 180 लोगों को संक्रमित कर चुकी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राजपक्षे ने कहा, "पहले रोगी का पता चलने के बाद सरकार ने बच्चों और सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी प्रयास किए और श्रीलंका पहला एशियाई देश बन गया जिसने आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष राष्ट्रपति कार्य बल बनाया और लोगों को भोजन अन्य आवश्यक समान पहुंचाए गए।"
राजपक्षे ने कहा, "चूंकि कर्फ्यू लगा हुआ है, इसलिए लाखों लोगों को आर्थिक राहत भी दी जा रही है और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पानी और बिजली जैसी जरूरी चीजें निर्बाध रूप से मुहैया होती रहें।"
पाकिस्तान : कोरोना संक्रमित डॉक्टरों ने अस्पताल और सोसाइटी में की तोड़फोड़
पाकिस्तान में कोरोना वायर से लड़ रहे चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्यकर्मी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की कमी से न केवल जूझ रहे हैं बल्कि इसकी वजह से वे खुद भी इसकी चपेट में आ जा रहे हैं। पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ में ऐसे ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए ग्यारह युवा चिकित्सकों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। वे इतने पर ही नहीं माने और उन्होंने एक रेजिडेंशियल सोसाइटी में घुसकर भी तोड़फोड़ की। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव पाए गए ग्यारह युवा चिकित्सकों ने रेसेप तैयप एर्दोगान अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया और अस्पताल की संपत्ति को व्यापक नुकसान पहुंचाया। खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और फर्नीचर को भी तोड़ डाला। यह चिकित्सक अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की कमी को लेकर नाराजगी जता रहे थे।
अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद यह डॉक्टर पास स्थित अल्लामा इकबाल रिहाइशी सोसाइटी में पहुंचे और वहां भी तोड़फोड़ शुरू कर दी।
पाकिस्तान : कर्जो पर जांच आयोग की रिपोर्ट में अरबों के घपले का खुलासा
पाकिस्तान में विदेशी व अन्य कर्जो पर जांच आयोग की रिपोर्ट तैयार हो गई है जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय को जल्द सौंपा जाएगा। रिपोर्ट के बिंदु आधिकारिक रूप से अभी सामने नहीं आए हैं लेकिन मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कर्ज के मामले में अरबों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। 'एक्सप्रेस न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्ज पर जांच आयोग की रिपोर्ट नौ महीने में तैयार हुई है। इसमें खुलासा हुआ है कि बीस से अधिक संस्थानों के दो सौ से अधिक लोगों ने 2008 से 2018 के बीच लिए गए विदेशी कर्ज के धन का गलत इस्तेमाल किया था। रिपोर्ट में कई विकास योजनाओं में रिश्वतखोरी, अधिकारों के नाजायज इस्तेमाल और बड़े पैमाने पर धन की हेराफेरी का भी खुलासा हुआ है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia