दुनिया की 5 बड़ी खबरें: जर्मनी में गोलीबारी में 11 लोगों की मौत, पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल ने दिया इस्तीफा

जर्मनी के शहर हानाऊ में दो स्थानों में हुई गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि एक अन्य व्यक्ति सहित मामले के संदिग्ध का शव उसके आवास से प्राप्त कर लिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जर्मनी : गोलीबारी में 11 लोगों की मौत, संदिग्ध का मिला शव

जर्मनी के शहर हानाऊ में दो स्थानों में हुई गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि एक अन्य व्यक्ति सहित मामले के संदिग्ध का शव उसके आवास से प्राप्त कर लिया गया है।

पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “कथित संदिग्ध का शव हानाऊ स्थित उसके आवास से बरामद कर लिया गया है। स्पेशल ऑफिसर्स (विशेष अधिकारियों) को उसके पास से एक अन्य शव और बरामद हुआ है।” स्टेट पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि उन्हें मौके से भागने वाले एक वाहन की जानकारी गवाहों ने दी थी। उन्होंने कहा, “पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपी को खोज निकाला। आरोपी के साथ में एक अन्य व्यक्ति का शव भी बरामद हुआ है।”

पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान ने गुरुवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अनवर मंसूर खान ने एक मामले में देश की शीर्ष अदालत के संदर्भ में कुछ अनुचित टिप्पणियां की थीं। संघीय सरकार ने खान की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया। देश के कानून मंत्री ने कहा कि खान से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, मंसूर खान ने अपने इस्तीफे में कहा है, “मुझे गहरा अफसोस है कि पाकिस्तान बार काउंसिल, जिसका मैं अध्यक्ष हूं, ने अपनी 19 फरवरी 2020 की प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मांग की है कि मैं पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल के पद से इस्तीफा दे दूं।”


जापान के जहाज में कोरोनावायरस से 2 की मौत

इस महीने की शुरुआत में जापान में अलग किए गए जहाज में सवार कोरोनावायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं देश में इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या तीन हो गई है।एफे न्यूज ने एनएचके की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि डायमंड प्रिंसेस जहाज में सवार दो यात्री, एक महिला एवं पुरुष जिनकी उम्र 80 के आसपास थी, वे कोरोनावायरस से संक्रमित थे। हालांकि उनकी पहचान उजागर नहीं की गई, लेकिन ऐसा कहा जा रहा कि दोनों जापानी थे।

पाकिस्तानी डाक विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी, लोग परेशान

किस्तान के आर्थिक संकट का खामियाजा डाक विभाग को भी भुगतना पड़ रहा है। विभाग कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा है क्योंकि नए सिरे से भर्तियां नहीं हो रही हैं। इस वजह से लोग डाक भेजने या प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 'पाकिस्तान पोस्ट' में इस समय 25 फीसदी से अधिक कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े हैं। विभाग के लिए कुल 31 हजार कर्मचारियों की संस्तुति हासिल है लेकिन इस वक्त पांच हजार से अधिक पद रिक्त हैं। इससे आम लोगों को डाक भेजने या हासिल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


चीन में फंसे पाकिस्तानी छात्रों के परिजनों ने सरकार के दावों को धोया

चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी है, ऐसे में वहां फंसे पाकिस्तानी छात्रों के परिजनों ने छात्रों को वापस लाने की मांग के साथ ही सरकार की ब्रीफिंग को खारिज कर दिया। मीडिया ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को सरकार की ओर से एक ब्रीफिंग की व्यवस्था की गई थी, ताकि परिवार के सदस्यों को इस बाबत विश्वास में लिया जा सके कि क्यों पाकिस्तान सरकार ने नागरिकों को चीन से वापस नहीं लाने का फैसला किया है।

प्रवासी पाकिस्तानियों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सैयद जुल्फिकार बुखारी ने प्रतिभागियों को ब्रीफिंग में कहा कि चीन में कोरोनावायरस की स्थिति जटिल हो गई है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia