बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए पाकिस्तान कर रहा था ये खतरनाक तैयारी! पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री का खुलासा

पोम्पिओ ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब वह 27-28 फरवरी को अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए हनोई में थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद उनकी टीम ने इस संकट को टालने के लिए भारत और पाकिस्तान के साथ रातभर काम किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बालाकोट पर साल 2019 में भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइ के बाद पाकिस्तान इसका बदला लेने के लिए भारत पर परमाणु हमले की तैयारी कर रहा था। यह दावा अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने किया है। पोम्पिओ ने कहा कि परमाणु हमले की तैयारी वाली बात सुनकर दंग रह गए थे। पोम्पिओ के अनुसार, भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि पाकिस्तान के रुख को देखते हुए भारत भी आक्रामक प्रतिक्रिया की तैयारी कर रहा था।

पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ ने यह बात मंगलवार को लॉन्च की गई अपनी नई किताब 'नेवर गिव एन इंच: फाइटिंग फॉर द अमेरिका आई लव' के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि दुनिया को पता है कि फरवरी 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव परमाणु हमले के कितना करीब आ गया था।


पोम्पिओ ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब वह 27-28 फरवरी को अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए हनोई में थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद उनकी टीम ने इस संकट को टालने के लिए भारत और पाकिस्तान के साथ रातभर काम किया। उन्होंने कहा कि मेरी पूरी टीम ने भारत और पाकिस्तान को समझाने के लिए पूरी रात जागकर काम किया था।

पोम्पियो ने अपनी किताब में लिखा है, “मैं वियतनाम के हनोई शहर की वो रात कभी नहीं भूलूंगा। परमाणु हथियारों पर उत्तर कोरियाई लोगों से बातचीत करना ही काफी नहीं था। ऐसे में भारत और पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर दशकों पुराने विवाद में एक-दूसरे को धमकाना शुरू कर दिया था।  मुझे सुषमा स्वराज को फिलहाल कुछ नहीं करने और पूरा विवाद सुलझाने के लिए अमेरिका को थोड़ा वक्त देने के लिए समझाने में बेहद मेहनत करनी पड़ी थी।”


पोम्पियों ने कहा कि कश्मीर में एक आतंकवादी हमले के बाद शायद पाकिस्तान की ढीली आतंकवाद विरोधी नीतियों की वजह से भारत के 40 जवान शहीद हो हो गए थे। भारत ने पाकिस्तान के अंदर एयर स्ट्राइक करके इस आतंकवादी हमले का जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इसके बाद हवाई हमले में एक विमान को मार गिराया और भारतीय पायलट को बंदी बना लिया था।

पोम्पिओ के दावों पर विदेश मंत्रालय की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने फरवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर हमला कर तबाह कर दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia