मालवाहक जहाज पर हौथी मिसाइल हमले में तीन की मौत, अदन की खाड़ी में बनाया गया निशाना, अमेरिकी सेना ने दी जानकारी
मध्य पूर्व में अमेरिकी अभियानों की देखरेख करने वाले यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने बुधवार को कहा कि यमन के ईरानी समर्थित हौथी विद्रोहियोें ने अदन की खाड़ी को पार करते समय मालवाहक जहाज 'ट्रू कॉन्फिडेंस' पर एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया।
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि बारबाडोस के झंडे वाले एक मालवाहक जहाज पर हौथी मिसाइल हमले में चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
मध्य पूर्व में अमेरिकी अभियानों की देखरेख करने वाले यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने बुधवार को कहा कि यमन के ईरानी समर्थित हौथी विद्रोहियोें ने अदन की खाड़ी को पार करते समय मालवाहक जहाज 'ट्रू कॉन्फिडेंस' पर एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया।
इसमें कहा गया,"हमले में जहाज के चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर है और जहाज को भी काफी नुकसान पहुंचा है।"
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने यमनी सूत्रों के हवाले से बताया कि चालक दल में भारत, श्रीलंका, वियतनाम और नेपाल सहित विभिन्न देशों के 20 सदस्य शामिल थे।
सूत्रों ने बताया कि हमले के बाद जहाज डूबने की स्थिति में चालक दल के अधिकांश सदस्य लाइफबोट के जरिए जहाज से सुरक्षित निकल गए, लेकिन तीन सदस्य अभी भी लापता हैं।
यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि हमले के बाद लाल सागर में तैनात अमेरिकी और ब्रिटिश नौसेना के सदस्य सहायता प्रदान करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। .
जहाज-ट्रैकिंग सेवा मरीनट्रैफ़िक के डेटा से पता चला है कि बारबाडोस के झंडे वाला जहाज 13 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र की ओर रवाना हुआ और जेद्दा के सऊदी बंदरगाह की ओर जा रहा था।
मसीरा टीवी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में लाल सागर में तैनात अमेरिकी और ब्रिटिश गठबंधन सेना ने होदेइदाह हवाई अड्डे पर दो हवाई हमले किए, हालांकि गठबंधन सेना की ओर से हमले के संबंध में अभी तक कोई तत्काल टिप्पणी नहीं आई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia