अमेरिकी कंपनी कोका-कोला ने रूस में अपने कारोबार को किया निलंबित, चौतरफा दबाव बनाने की कोशिश जारी
अमेरिकी की कोशिश है कि रूस पर चौतरफा दबाव बनाया जाए। यही वजह है कि रूसी तेल और गैस पर इस्तेमाल के बाद अब अमेरिकी कंपनी कोका कोला ने निलंबित करने का फैसला लिया है।
रूस और यूक्रेन युद्ध आज 14वें दिन भी जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन द्वारा रूसी तेल और गैस पर प्रतिबंध लगाने के बाद अमेरिकी कंपनी कोका कोलो ने बड़ा फैसला लिया है। कोका कोला ने रूस में अपने कारोबार को निलंबित कर दिया है। अपने बयान में कोका कोला ने कहा है कि हमारा दिल उन लोगों के साथ है जो यूक्रेन में इन दुखद घटनाओं से अचेतन प्रभाव झेल रहे हैं।"
आपको बता दें, अमेरिकी की कोशिश है कि रूस पर चौतरफा दबाव बनाया जाए। यही वजह है कि रूसी तेल और गैस पर इस्तेमाल के बाद अब अमेरिकी कंपनी कोका कोला ने निलंबित करने का फैसला लिया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia