आतंकी संगठन आईएस इंटेलीजेंस प्रमुख मारा गया, अफगानिस्तान के नेशनल डाइरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी का दावा
अफगानिस्तान के नेशनल डाइरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) ने कहा है कि उसने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) के खुफिया प्रमुख असदुल्लाह ओरकजई को मार गिराया है।
अफगानिस्तान के नेशनल डाइरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) ने कहा है कि उसने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) के खुफिया प्रमुख असदुल्लाह ओरकजई को मार गिराया है। एनडीएस ने टोलो न्यूज को बताया कि आईएस कमांडर को शनिवार को नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद शहर के पास एक ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया।
एजेंसी ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा, "एनडीएस की स्पेशल यूनिट ने जियाउर्रहमान को एक कार्रवाई के दौरान मार गिराया। उसकी पहचान पाकिस्तान की अखेल ओरकजई एजेंसी के मूल निवासी असदुल्लाह ओरकजई के रूप में की गई है।"
एनडीएस के अनुसार, ओरकजई अफगानिस्तान में कई सैन्य ठिकानों और नागरिकों को निशाना बनाकर घातक हमलों की साजिश रचने में शामिल था। इस संगठन ने 25 मार्च को काबुल गुरुद्वारा हमले को अंजाम दिया था जिसमें करीब 25 सिखों की जान चली गई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia