पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला! पुलिस वैन के पास विस्फोट, 5 पुलिसकर्मियों की मौत, 22 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में वैन को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस से निशाना बनाया गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को एक पुलिस वैन के पास हुए बम विस्फोट में कम से कम 5 पुलिसकर्मी मारे गए और 22 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के मुताबिक, बाजौर जिले में वैन को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस से निशाना बनाया गया।

पुलिस ने कहा कि कर्मी जिले में पोलियो टीकाकरण टीमों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जा रहे थे, तभी उन्हें निशाना बनाया गया। जिसके चलते, पोलियो टीकाकरण अभियान निलंबित कर दिया गया।

घटना के बाद, बचाव दल के साथ पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी इलाके में पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां कई अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। किसी भी समूह या व्यक्ति ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia