ट्रंप के शांति वार्ता रद्द करने के बाद तालिबान का अमेरिका को धमकी, कहा- अब अमेरिकियों की खैर नहीं
वार्ता खत्म करने की घोषणा करने के बाद तालिबान की तरफ से रविवार देर रात एक बयान जरी कर अमेरिका को चेतावनी देते हुए तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि जिस वक्त डोनाल्ड ट्रंप हमले की दुहाई दे रहे हैं, उसी वक्त अमेरिकी सेना भी अफगानिस्तान में लगातार बम बरसा रही है।
अमेरिका और तालिबान के बीच शांति वार्ता समाप्त हो गई है। काबूल में एक हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतिम समय में शांति वार्ता को रद्द कर दिया। इस हमले में एक अमेरिकी सैनिक की भी मौत हो गई थी। शांति वार्ता खत्म होने के बाद तालिबान तिलमिला गया है। तालिबान का कहना है कि इससे अमेरिका को बड़ा नुकसान होगा और अब ज्यादा अमेरिकियों की जान जाएगी।
वार्ता खत्म करने की घोषणा करने के बाद तालिबान की तरफ से रविवार देर रात एक बयान जरी कर अमेरिका को चेतावनी देते हुए तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि जिस वक्त डोनाल्ड ट्रंप हमले की दुहाई दे रहे हैं, उसी वक्त अमेरिकी सेना भी अफगानिस्तान में लगातार बम बरसा रही है।
तालिबान का कहना है कि अमेरिका के लिए ये भारी पड़ने वाला है। इससे अमेरिका की छवि पर असर होगा, लोगों की जान जाएगी और शांति भंग होगी। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप और तालिबान के बड़े नेताओं के बीच ये बैठक कैंप डेविड में होने थी, जहां अक्सर अमेरिकी राष्ट्रपति बड़ी और अहम बैठकें करते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा था कि जबतक हमें इस बात पर भरोसा नहीं होता है कि अफगानिस्तान में सबकुछ ठीक है, हम अपने सैनिक नहीं वापस बुलाएंगे।
वहीं पॉम्पियो ने ये उम्मीद जताई है कि भविष्य में अमेरिका और तालिबान के बीच बातचीत हो सकती है। माइक पॉम्पियो ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका और तालिबान भविष्य में वार्ता बहाल कर सकते हैं। फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में पॉम्पियो ने कहा कि गुरुवार को अफगानिस्तान में एक अमेरिकी सैनिक की मौत के बाद वार्ता फिलहाल खत्म कर दी गई है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Donald Trump
- Afghanistan
- डोनाल्ड ट्रंप
- अमेरिकी राष्ट्रपति
- अफगानिस्तान
- तालिबानी आतंकवादी
- Taliban Terrorist
- American President