अफगानिस्तानः काबुल के स्कूल में आत्मघाती हमला, 46 लड़कियों समेत 53 की मौत, हाजरा बाहुल्य इलाका बना निशाना

पश्चिमी काबुल में शाहिद माजरी रोड पर पुल-ए-सुख्ता इलाके के पास एक स्कूल में यह आत्मघाती धमाका हुआ है। विस्फोट काबुल के समय के अनुसार दोपहर करीब दो बजे हुआ। काफी जोरदार धमाके बाद स्कूल और आसपास चीख-पुकार मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक स्कूल में भीषण आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में 46 लड़कियों समेत कुल 53 लोगों की मौत हो गई है। इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। धमाके की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

मिल रही जानकारी के अनुसार, पश्चिमी काबुल में शाहिद माजरी रोड पर पुल-ए-सुख्ता इलाके के पास एक स्कूल में यह आत्मघाती धमाका हुआ है। यह धमाका काफी भीषण बताया जा रहा है। विस्फोट काबुल के समय के अनुसार दोपहर करीब दो बजे हुआ। काफी जोरदार हुए एक धमाके बाद स्कूल और आसपास चीख-पुकार मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।


शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि शहीद मजारी इलाका हजारा आबादी वाला इलाका है और यह धमाका इसी इलाके में हुआ है। तालिबान के अधिकारियों ने अभी तक विस्फोट पर कोई बयान जारी नहीं किया है। वहीं धमाके के बाद कई एजेंसियां अलर्ट पर हो गई हैं।

गौरतलब है कि इस धमाके से पहले शुक्रवार को हजारा के पड़ोस में एक कॉलेज में भी भीषण बम विस्फोट हुआ था। संयुक्त राष्ट्र मिशन ने आज ही उसके बारे में बताते हुए कहा था कि काज एजुकेशनल सेंटर में हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है और यह अभी और बढ़ सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia